इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सिंधिया ने शिवराज को कौन से ब्रांड का साबुन दे दिया कि उनके खून से रंगे हाथ धुल गए


दिग्विजयसिंह ने सिंधिया पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला

इन्दौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कल सांवेर के सेमलियाचाऊ में हुई आमसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर घेराबंदी की। सिंधिया को उन्होंने नाटकीय भाषण देने वाला नेता बताया। दिग्विजयसिंह ने कहा कि जिस समय सिंधिया कांग्रेस में थे और मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलाई गई थीं, उस समय सिंधिया कहते थे कि शिवराजसिंहजी आपके हाथ खून से रंगे हुए हैं। इन्हें कितना भी धो लो, यह दाग धुलने वाले नहीं हैं। अब पता नहीं सिंधिया ने शिवराज को कौन से ब्रांड का साबुन दे दिया है, जिनसे उनके दाग धुल गए हैं।

आमसभा में देरी से आने पर दिग्विजयसिंह ने सबसे पहले मतदाताओं से माफी मांगी और चुटकुले अंदाज में कहा कि जैसे ही मैं यहां आया तो आप नारे लगा रहे थे कि देखो देखो कौन आया, शेर आया। उन्होंने कहा कि भई पहले से ही शेर यहां बैठा हुआ है, बाहर से आने की उसे क्या जरूरत है। दिग्विजयसिंह ने सिंधिया को लेकर कहा कि वह बड़े नाटकीय ढंग से भाषण देते हैं और नाटक करने में भी माहिर हैं। जिस समय वे कांग्रेस में थे तो पानी पी-पीकर शिवराजसिंह चौहान को कोसने का काम करते थे। प्रेमचंद गुड्डू को उन्होंने मजदूर लीडर बताया और कहा कि वे कम्युनिस्ट पार्टी में रहे हैं और मजदूरों की लड़ाई लड़ चुके हैं। जो व्यक्ति मजदूरों की लड़ाई लड़ लेता है उसे कोई नहीं हरा सकता। गुड्डू एक निडर आदमी है, इसे आप अगर जिताओगे तो यह आपके बहुत काम आएगा।

कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भी आज से चुनावी जंग में उतरेंगे
28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के अंतिम चरणों में कांग्रेस ने अब अपनी पार्टी के बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। आज पहली बार कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक चुनावी जंग में उतरेंगे। वे दोपहर में दिल्ली से इंदौर आकर नेपानगर जाएंगे। उसके बाद उनकी कई जगह आमसभा होगी। अब तक कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजयसिंह के हाथों में ही कमान सौंप रखी थी। कल से सांसद विवेक तन्खा इंदौर में ही हैं। अब इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि वासनिक आज दोपहर तीन बजे दिल्ली से इंदौर आएंगेे और यहां से सीधे नेपानगर पहुंचेंगे, जहां उनकी एक बड़ी सभा होगी। उसके बाद बुरहानपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वासनिक की आमसभा रखी गई है। वे रात्रि विश्राम नेपानगर में ही करेंगे। उसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस द्वारा तय किए गए चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Share:

Next Post

विवादित बोल पर नेताओं पर शिकायतें दर्ज

Sat Oct 31 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में अंतिम दौर के प्रचार में बदजुबानी बढ़ गई है। कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की तुलना तीन मामाओं से करते हुए उन्हें मारीच, कंस और शकुनि बताया। वहीं सांसद उदित राज ने कहा कि भाजपा जीती तो दलितों की मौत हो जाएगी। दिग्विजयसिंह ने शिवराज को मामा […]