देश

महिला की श्‍वास नली में 25 साल से अटकी थी सीटी, ऑपरेशन से निकाली

कन्नूर (Kannur) के सरकारी चिकित्सकीय कॉलेज के चिकित्सकों ने 40 वर्षीय महिला की श्वसन प्रणाली (respiratory system) से पिछले करीब 25 साल से अटकी एक छोटी सीटी को बाहर निकाला है । महिला की श्वसन प्रणाली (respiratory system) में किसी बाहरी वस्तु की मौजूदगी की आशंका थी। महिला लंबे समय से खांसी की समस्या से परेशान थी। उसे खासकर सर्दी के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती थी, जिसके कारण वह चिकित्सक के पास गई थी। महिला जब किशोरी थी, तब उसने गलती से सीटी निगल ली थी और करीब दो दशक से अधिक समय से वह लगातार खांसी की समस्या से जूझ रही थी।

खांसी की समस्या से जूझ रही थी
चिकित्सकों ने बताया कि कन्नूर (Kannur) जिले के मत्तानूर (Mattanur) की रहने वाली महिला को एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने मंगलवार को सरकारी चिकित्सकीय कॉलेज रेफर किया था। चिकित्सक को महिला की श्वसन प्रणाली (respiratory system) में किसी बाहरी वस्तु की मौजूदगी की आशंका थी। महिला लंबे समय से खांसी की समस्या से परेशान थी। उसे खासकर सर्दी के मौसम में यह समस्या बढ़ जाती थी, जिसके कारण वह चिकित्सक के पास गई थी।



25 साल पहले निगल ली थी सीटी
चिकित्सकीय कॉलेज के अधीक्षक डॉ सुदीप ने बताया कि डॉ राजीव राम और डॉ. पद्मनाभन के नेतृत्व में चिकित्सकीय कॉलेज में चिकित्सकों के एक दल ने महिला की जांच की और उसने महिला की श्वसन प्रणाली (respiratory system) में एक वस्तु अटकी पाई। चिकित्सकों ने बताया कि महिला की ब्रोंकोस्कोपी की गई और उसकी श्वसन प्रणाली (respiratory system) से एक सीटी निकाली, जो महिला ने अपने मित्रों के साथ खेलते समय 25 साल पहले निगल ली थी। उन्होंने बताया कि महिला को लगा था कि उसे अस्थमा के कारण सांस लेने में समस्या हो रही है, लेकिन जब सीटी निकाली गई, तब महिला को वह घटना याद आई। उन्होंने बताया कि महिला को अब सांस की समस्याओं और खांसी की दिक्कत से राहत मिल गई है। महिला ने चिकित्सकों को बताया कि उसने सीटी को बाहर निकालने के लिए खूब पानी पिया था, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि वह उसकी श्वसन प्रणाली (respiratory system) में अटक गई है।

Share:

Next Post

सस्ता Gold खरीदने का अच्छा मौका, मार्केट जाने से पहले चेक कर लें आज का भाव

Thu Feb 18 , 2021
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है, लेकिन अगर आप भी सस्ता सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है। इन दिनों सोना 8 महीनों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है तो ऐसे में आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का चांस है। […]