विदेश

WHO ने कोरोना को लेकर चीन को लगाई फटकार, जानिए किस रिपोर्ट का दिया हवाला !

वाशिंगटन (washington)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर कोरोना (Corona) की उपत्ति और उसके डाटा को लेकर चीन को बड़ी फटकार लगाई है। वहीं इस वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल’ के रूप में (As A ‘Public Health Emergency of International Concern’) समाप्त हो सकता है और मौसमी फ्लू का खतरा पैदा कर सकता है ।

जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना डेटा का खुलासा न करने पर चीन को कड़ी फटकार लगाई है। डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को चीनी अधिकारियों से तीन साल पहले के डेटा का खुलासा नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा और कहा कि डेटा प्रकाशित होने के बाद फिर इन्हें क्यों हटाया गया?

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, मुझे विश्वास है कि इस वर्ष हम यह कहने में सक्षम होंगे कि अंतर्राष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड-19 खत्म हो गया है।



उन्होंने कहा- और मुझे लगता है कि हम उस बिंदु पर आ रहे हैं जहां हम कोविड-19 को उसी तरह से देख सकते हैं जैसे हम मौसमी इन्फ्लूएंजा को देखते हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कोविड मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बना रहेगा। यह वायरस जो मारता रहेगा, लेकिन हमारे समाज को बाधित नहीं कर रहा है या हमारे अस्पताल प्रणाली को बाधित नहीं कर रहा है में बदल जाएगा।

उन्होंने कहा कि वायरस अधिक संक्रामक हो सकता है, लेकिन गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है। 11 मार्च, 2020 को कोविड-19 को महामारी के रूप में चिह्न्ति किया गया था। उन्होंने शुक्रवार को कहा, हमने निर्णायक कार्रवाई करने के लिए देशों को प्रेरित करने के लिए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की, लेकिन सभी देशों ने ऐसा नहीं किया।

तीन साल बाद, कोविद -19 से लगभग सात मिलियन मौतें हुई हैं, हालांकि हम जानते हैं कि मौतों की वास्तविक संख्या बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि पहली बार, पिछले चार हफ्तों में रिपोर्ट की गई मौतों की साप्ताहिक संख्या वायरस को महामारी घोषित किए जाने के समय से कम रही है। फिर भी प्रति सप्ताह 5,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, यह एक बीमारी के लिए बहुत अधिक है जिसे रोका और इलाज किया जा सकता है।

Share:

Next Post

इन्दौर से गई बस उज्जैन में पलटी, 28 यात्री घायल

Sun Mar 19 , 2023
उज्जैन। इन्दौर से राजकोट जा रही एसएन ट्रेवल्स की एक यात्री बस उज्जैन के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि यह बस रात 9 बजे इन्दौर से उज्जैन पहुंची थी। यहां से कुछ यात्री सवार हुए और […]