देश

जंगली हाथी ने गांव में जमकर मचाया उत्पात, राशन की दुकान को किया तबाह

इडुक्की। जंगली हाथी (wild elephant) अनाज की तलाश में अक्सर भटकते हुए इंसानी बस्तियों में घुस जाते हैं। चावल (Rice) के शौकीन एक ऐसे ही हाथी ने केरल के इडुक्की (Idukki in Kerala) जिले में शुक्रवार तड़के जमकर उत्पात मचाया और एक राशन की दुकान को तबाह कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि दुकान हाथी के पारंपरिक मार्ग में स्थित है।

लोगों ने रखा हाथी का नाम
स्थानीय लोगों के बीच ये दुष्ट हाथी अरिकोम्बन के नाम से कुख्यात है। दरअसल, “अरी” का मतलब होता है चावल और “कोम्बन” का अर्थ हाथी होता है। लिहाजा, चावल के शौकीन इस हाथी का नाम अरिकोम्बन पड़ गया है।

पिछले 10 दिनों में 4 बार किया हमला
दुकान के मालिक एंटनी ने कहा कि पन्नियार एस्टेट की राशन की दुकान पर हाथी ने पिछले 10 दिनों में चार बार हमला किया है। शुक्रवार को किए हमले के बाद उसने दुकान को पूरी तरह नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले हाथी के हमलों की वजह से दुकान पहले से ही जीर्ण-शीर्ण हालत में थी और ताजा घटना में ये पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।


दूसरी जगह रख दिया था सामान
एंटनी ने कहा, “वो राशन की दुकान में रखे चावल और अन्य खाद्य पदार्थों को खा जाता था। मगर, आज सुबह हाथी को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिला। हाथी के हमले की आशंका से चीजों को पहले ही दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर दिया था।

छोटी दुकानों पर हमला करते हैं हाथी
एंटनी ने बताया कि हाथी आमतौर पर छोटी दुकान पर धावा बोलते हैं। वो चावल को बोरे से गिराकर जमीन पर फैला देते हैं। इन्हें अरी के अलावा चीनी और गेहूं भी खासे पसंद हैं। उन्होंने कहा कि “अरीकोम्बन” के अलावा, दो अन्य हाथी भी क्षेत्र में राशन की दुकानों पर हमला करते हैं। उन्हें स्थानीय ‘चक्काकोम्बन’ और ‘मुरलीवालान’ के नाम से जाना जाता था।

Share:

Next Post

कश्मीर में जाना था 16 किमी, पर 4 किमी बाद ही यात्रा छोड़ लौटे राहुल, रद की आज की यात्रा

Fri Jan 27 , 2023
जम्मू। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब यात्रा बनिहाल में रुक गई। इसके बाद राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि किस वजह से यात्रा को बीच में रोकना पड़ा। राहुल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रा को सुरक्षा नहीं […]