मनोरंजन

क्या आलिया भट्ट लेंगी करियर से ब्रेक? खुद किया खुलासा

नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पेरेंट्स बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. फैंस भी उनकी बेटी राहा कपूर को देखने के लिए काफी बेताब हैं. आलिया भट्ट हाल ही में वरुण धवन के साथ एक इवेंट में नजर आईं. वहां एक्ट्रेस से बेबी राहा को लेकर ऐसा सवाल किया गया कि जिसका जवाब इन दिनों सभी का ध्यान खींच रहा है. आलिया का ये वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

इवेंट में पैपराजी के कई सवालों का जवाब आलिया भट्ट ने बिना वक्त लगाए दो टूक में दिया. हाल ही में मां बनी आलिया इन दिनों अपनी बेटी राहा को लेकर काफी बिजी हैं. बावजूद इसके आलिया अपने काम को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. दरअसल, आलिया हालीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आने वाली हैं. हाल में आलिया ने एक इवेंट में शिरकत की और वहा अपने नंबर प्राययोरिटी के बारे में बात की.


आलिया भट्ट और वरुण धवन हाल ही में मुंबई में हुइ एक कॉन्फ्रेंस में नजर आए. यहां एक्ट्रेस ने मीडिया के कई सवालों का बड़ी बेबाकी से दिया. इस इवेंट में आलिया से पूछा गया कि क्या मां बनने के बाद उनका करियर में थोड़ा ठहराव आ गया है, इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी लाइफ में इस वक्त मेरी पहली प्रॉयरिटी मेरी बेटी है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं. लेकिन आप ये भी कह सकते हैं कि मेरा पहला प्यार सिनेमा और काम भी है. इसलिए मैं पूरी कोशिश करूंगी. शायद, यह क्वांटिटी से ज्यादा क्वॉलिटी हो, जो मुझे लगता है कि कोई बुरी बात नहीं है.”

आलिया भट्ट इस इवेंट में काफी खूबसूरत लग रही थी. जहां वरुण धवन इस इवेटं में डेनिम जींस और जैकेट पहने दिखें, वहीं आलिया भट्ट काफी ज्यादा छोटा वनपीस पहने नजर आईं. इसी ड्रेस में आलिया ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी जिसमें वो काफी ज्यादा ग्लैमरस लग रही थीं. इन तस्वीरों को आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो काफी वायरल हुई थी. बता दें कि प्रैग्नेंसी के बाद अब जल्द ही आलिया अपनी अगली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग शुरु कर सकती है. रणबीर कपूर संग ब्रह्मास्त्र में नजर आने के बाद अब आलिया उनकी हॉलीवुड फिल्म को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं.

Share:

Next Post

किसे मिलेगी MP की कुर्सी? रामभद्राचार्य ने CM शिवराज के सामने बताया

Wed Feb 1 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं. चुनावों को लेकर दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस पुरजोर (Congress strongly) तरीके से मैदान में आ गए हैं तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ एक दूसरे के खिलाफ मुखर हो गए हैं. इधर, […]