मध्‍यप्रदेश राजनीति

किसे मिलेगी MP की कुर्सी? रामभद्राचार्य ने CM शिवराज के सामने बताया

भोपाल: मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने जा रहे हैं. चुनावों को लेकर दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस पुरजोर (Congress strongly) तरीके से मैदान में आ गए हैं तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ एक दूसरे के खिलाफ मुखर हो गए हैं. इधर, भोपाल में चल रही रामकथा के कथावाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने व्यास पीठ से सीएम शिवराज (CM Shivraj) के समक्ष कह दिया है कि कुर्सी आपको ही मिलेगी, मैं कुर्सी दिलाने के लिए तैयार हूं, मैंने पूरी रणनीति बना ली है. बता दें कि कथावाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु हैं.

बता दें राजधानी भोपाल में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा का आयोजन चल रहा था. मंगलवार को कथा का समापन हुआ. समापन मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ कथा स्थल पर पहुंचे. सीएPम श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे, सीएम के संबोधन के खत्म होते ही श्रद्धालुओं ने भोपाल को भोजपाल करने की मांग दोहराई, जिस पर सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि प्रस्ताव भेजा जाएगा, आप जानते हो कि अकेला मैं नहीं कर सकता.


जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उमा भारती से मुलाकात को लेकर कहा कि उमाजी मेरी छोटी बहन हैं. बहुत प्यारी और लाड़ली बहन हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि था कि हमारे भाई शिवराज सिंह चौहान को फिर आशीर्वाद दीजिए कि वे फिर मुख्यमंत्री बनें. कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने कहा, अगले साल 14 जनवरी को मेरा 75वां जन्मोत्सव होगा. इसका आमंत्रण मैं साधना जी और शिवराज जी को दे रहा हूं. इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएंगे, हम भी उस आयोजन में आएंगे. इधर गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अगला चुनाव जीतने पर मैं आपके शपथ ग्रहण में आउंगा और आपका तिलक करुंगा.

Share:

Next Post

T20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया

Wed Feb 1 , 2023
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों के भारी भरकम रिकॉर्ड वाले अंतर से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया की जीत के स्टार रहे शतकवीर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज और सभी फील्डर. रांची में […]