नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से खेली जानी है. पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Models) पर होगा. यानी टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, इसके अलावा बाकी सभी टीमें पाकिस्तान का दौरा करेंगी.
इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारतीय टीम (Indian Team) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने के लिए मना कर दिया है. आम तौर पर जो देश टूर्नामेंट को होस्ट करता है उसका नाम सभी टीमों की जर्सी पर होता है. जिसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया था. हालांकि अब इस मुद्दे पर बीसीसीआई की ओर से बड़ा बयान सामने आया है.
ICC के नियमों के मुताबिक, उन सभी टूर्नामेंट में, जो ICC के बैनर तले हो रहे हैं, उसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपने सीने के दाईं और टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम और टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना अनिवार्य होता है. BCCI के नए सचिव देवजीत सैकिया ने भी अब कंफर्म कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई जर्सी से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगी. यानी टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान है.
हाल ही में पाकिस्तान की मीडिया ने इस मुद्दे को उठाया था और बीसीसीआई पर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाने से इनकार करने का आरोप लगाया था. पीसीबी इस मुद्दे को आईसीसी के पास लेकर भी जाना चाहता था. लेकिन बीसीसीआई ने अब इस सभी खबरों को खारिज कर दिया है और जर्सी से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करने का ऐलान किया है.
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, इस मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा. फिर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करती है तो ये मुकाबले भी दुबई में ही खेले जाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved