बड़ी खबर

2046 में तबाह होगी दुनिया? पृथ्वी से टकराने वाला है यह विशाल ऐस्टरॉइड

नई दिल्ली: नासा ने चेतावनी दी है कि 2046 में वैलेंटाइन डे पर एक ऐस्टरॉइड पृथ्वी से टकरा सकता है. नासा इस ऐस्टरॉइड की पूर्ण रूप से निगरानी कर रहा है. वैज्ञानिकों ने अभी दो हफ्ते पहले पाया कि यह ऐस्टरॉइड बड़े खतरे की वजह बन सकता है, हालांकि इसकी आशंका कम है. लेकिन वैज्ञानिकों ने फिर भी इसको लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. इस ऐस्टरॉइड को 2023DW के रूप में जाना जाता है. नासा के मुताबिक इसे 26 फरवरी को पहली बार खोजा गया था.

CBS न्यूज के मुताबिक, नासा ने इस ऐस्टरॉइड को रिस्क लिस्ट की सूची में डाल दिया है. इस सूची में पृथ्वी को प्रभावित करने वाले ऐस्टरॉइड का नाम है और वर्तमान में नंबर 1 की रैंकिंग पर 2023DW को ही रखा गया है. वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में इससे कोई खतरा नहीं है. रिस्क लिस्ट के अनुसार, 2047 से 2051 तक – वेलेंटाइन डे पर ऐस्टरॉइड के प्रभाव की आशंका है.


नासा ने ट्वीट किया, ‘हम 2023 DW नाम के एक नए एस्टेरॉइड को ट्रैक कर रहे हैं, जिसके 2046 में पृथ्वी से टकराने की बहुत कम संभावना है. अक्सर जब नई वस्तुओं की पहली बार खोज की जाती है, तो अनिश्चितताओं को कम करने और भविष्य में उनकी कक्षाओं का पर्याप्त अनुमान लगाने में कई सप्ताह का डेटा लगता है.’ नासा के प्लैनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस का कहना है कि पृथ्वी से टकराने की आशंका अभी बहुत कम है.

Share:

Next Post

इस प्रदेश की सरकार बाइक-कार खरीदने वालों को बांट रही पैसा! जानें क्या है पूरा ऑफर?

Fri Mar 10 , 2023
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को प्रमोट करने के लिए बड़ा फैसला किया है. इसके मुताबिक अब यहां पर इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर टैक्स माफ कर दिया है. इसके अलावा कोई रजिस्ट्रेशन फीस भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर नहीं देनी होगी. उत्तर प्रदेश शासन ने पहले […]