उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जीत के संकल्प के साथ टटवाल पहुँच रहे जनता के बीच, कई जगह स्वागत

उज्जैन। जीत का संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल जनता के बीच लगातार पहुँच रहे हैं। कल उन्होंने वार्ड क्रमांक 32 व 24 में जनसंपर्क किया। यहाँ उन्हें मतदाताओं का स्नेह मिला। मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि भाजपा महापौर मुकेश टटवाल ने वार्ड 32 में वार्ड प्रत्याशी श्रीमती प्रभा देवी मिश्रा के साथ जनसंपर्क किया जो मारू प्रजापति धर्मशाला सूरज नगर से शुरू होकर नलिया बाखल चौराहा, पुष्कर बावड़ी, नलिया बाखल से खंडार से उपकेश्वर चौराहा, भागसीपुरा से व्यायाम शाला की गली, सतयुग होटल, गुदरी चौराहा होते हुए महाकाल घाटी, टंकी चौराहा पर समापन हुआ। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 24 में वार्ड प्रत्याशी सुशील श्रीवास के साथ शीतला माता मंदिर से अग्निबाण चौराहा होते हुए बहादुर गंज चौराहे से लेकर गांधी भवन होते हुए आर्य समाज मार्ग, महाराष्ट्र समाज भवन क्षीरसागर, तिवारी नर्सिंग होम, फाजलपुरा, नरेंद्र टॉकीज होते हुए डाबरी पीठा पर सम्पन्न हुआ।



जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों द्वारा श्री टटवाल का पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया गया। कई जगह महिलाओं द्वारा आरती उतारकर तिलक लगाकर विजश्री का आशीर्वाद दिया गया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और इस बार भी नगर निगम में मतदाता अगर भाजपा की सरकार बनाते हैं तो वे नगर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने शहर के प्रत्येक नागरिक से वादा किया है कि उनकी हर समस्या का निश्चित समय सीमा में समाधान किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन, चुनाव संचालक अनिल जैन कालूहेड़ा, जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, महामंत्री संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, श्रीमती प्रमिला यादव, मनोज मालवीय, अमय शर्मा, अमय आप्टे, अजय तिवारी, नितिन गौड़ सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

500 फीट तक बने मकान होंगे संपत्तिकर से मुक्त

Mon Jul 4 , 2022
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार का दावा-नगर निगम कर्मचारियों के हित की रक्षा करेंगे-निर्दलीय महापौर प्रत्याशी ने दिया कांगे्रस को समर्थन उज्जैन। नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर 500 वर्ग फीट तक बने हुए मकानों को संपत्ति कर मुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम में 10 साल से कार्यरत कर्मचारियों को […]