देश

SpiceJet की फ्लाइट में महिला केबिन क्रू से छेड़छाड़, साथी समेत यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली। स्पाइसजेट की फ्लाइट में महिला केबिन क्रू से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार की है और फ्लाइट दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी। घटना की शिकायत केबिन क्रू की तरफ से एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे पीसीआर कॉल आई, जिसमें स्पाइजेस की फ्लाइट 8133 के यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

आरोपी यात्री की पहचान अबसार आलम के रूप में हुई है, जो दिल्ली के जामिया नगर का निवासी है। आरोपी अपने परिवार के साथ दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था। उसी दौरान यात्री पर फ्लाइट की एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि जब विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था, उसी वक्त आरोपी ने एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की। जिसके बाद उसे और उसके एक साथी को फ्लाइट से उतार दिया गया।


आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए के तहत इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि बीते माह ही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर सहयात्री द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया था। इस घटना ने देशभर में सुर्खियां बटोरीं थी। आरोपी की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में हुई थी, जिसने शराब के नशे में महिला पर पेशाब कर दिया था।

महिला ने 4 जनवरी को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को 7 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में एयर इंडिया ने आरोपी शंकर मिश्रा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही विमान के पायलट का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया है। डीजीसीए ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया पर जुर्माना लगाया है।

Share:

Next Post

सिद्धारमैया सरकार में 35 हजार करोड़ की वित्तीय अनियमितता का आरोप, BJP ने लोकायुक्त से की शिकायत

Tue Jan 24 , 2023
बेंगलुरु। कर्नाटक में सत्ताधारी बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है। शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया की सरकार में 2013-14 के दौरान टेंडरश्योर प्रोजेक्ट के तहत वित्तीय अनियमितता हुई। सोमवार को लोकायुक्त से शिकायत करने के बाद भाजपा के अनुसूचित वर्ग मोर्चा […]