बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में खुद कानून की रखवाली करने वाले वर्दीधारी ही कानून को ताक पर रखते नजर आए। बुलंदशहर में महिला थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि महिला थाना प्रभारी जब सादी वर्दी में अपने थाने जा रही थीं, उसी दौरान वर्दी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।
पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे शराब के नशे में थे और उन्होंने महिला थाना प्रभारी से गाली-गलौज के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं, उन्होंने कथित तौर पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। थाना प्रभारी ने तत्काल इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मियों को गाड़ी सहित चौकी ले जाया गया।
बुलंदशहर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का ये मामला पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। महिला दरोगा ने थाने में फोन कर दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की। इसके बाद दूसरी टीम मौके पर पहुंची और महिला दरोगा से बहस कर रहे पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले गई।
पुलिस का कहना है कि पांच जुलाई को आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में महिला थाना प्रभारी और थाना कोतवाली देहात में तैनात दो पुलिस कर्मियों के बीच गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर ने दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved