img-fluid

6 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 06, 2025

1. America: डोनाल्ड ट्रंप को सीधी टक्कर देने के लिए एलॉन मस्क ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान

अमेरिका (America) के 249वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बहुचर्चित वन बिग ब्यूटीफुल कानून लागू कर दिया है. इसी बीच उनके पूर्व सहयोगी और उद्योगपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party) के नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमेरिका के लोगों को एक पार्टी सिस्टम से मुक्ति दिलाएगी. मस्क की इस घोषणा के बाद अमेरिका की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा एक्स पर की है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में हाल ही में आयोजित एक सर्वेक्षण के रिजल्ट का हवाला देते हुए लिखा, ‘आज अमेरिका पार्टी का गठन आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए किया गया है.’

2. इजरायल से युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार सामने आए ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई

इजरायल से युद्ध (Israeli war) शुरू होने के बाद पहली बार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम (Public event) में दिखे हैं। वह आशूरा से जुड़े एक शोक समारोह में शामिल हुए। खामेनेई के सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आने से नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे। एजेंसी के मुताबिक, ईरानी राज्य टेलीविजन ने अशूरा के मौके पर आयोजित एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम की फुटेज प्रसारित की, जिसमें खामेनेई काले पारंपरिक वस्त्रों में कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करते दिखाई दिए। उपस्थित लोगों ने ‘लब्बैक या हुसैन’ के नारे लगाए और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

3. MP में बड़े मेडिकल घोटाले का खुलासा, FIR में UGC के पूर्व चेयरमैन समेत 35 नाम शामिल

सीबीआई (CBI) ने देश के इतिहास में सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज घोटालों (Biggest Medical College Scams) में से एक का पर्दाफाश किया है। यह कई राज्यों में फैला हुआ है। इस रैकेट में वरिष्ठ अधिकारी (Senior officer), बिचौलिए, शीर्ष शिक्षाविद् और यहां तक​​कि एक स्वयंभू बाबा भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष और टीआईएसएस के वर्तमान चांसलर डीपी सिंह, स्वयंभू धर्मगुरु रावतपुरा सरकार (Religious leader Rawatpura Sarkar), इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज (Index Medical College.) के सुरेश सिंह भदौरिया, वरिष्ठ अधिकारियों और बिचौलियों का एक विशाल नेटवर्क शामिल हैं।


4. भारत-अर्जेंटीना दोस्ती की नई मिसाल, ब्यूनस आयर्स की चाबी देकर किया गया मोदी का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को अर्जेंटीना (Argentina) पहुंचे. जहां लोगों ने पीएम मोदी का बहुत ही भव्य तरीके से स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान मोदी को सम्मानित करते हुए ब्यूनस शहर (Buenos City) की चाबी (Keys) प्रदान की गई. दोनों देशों के नेताओं ने व्यापार को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता की. दरअसल, इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अर्जेंटीना के द्विपक्षीय यात्रा की. पीएम मोदी ने इस यात्रा को लेकर विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा के बाद दोनों देशों के व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे. इससे पहले 2018 में पीएम मोदी जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने अर्जेंटीना गए थे.

4. अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध, राष्ट्रपति के गोल्फ कोर्स के ऊपर उड़ रहे प्लेन को लड़ाकू विमान ने खदेड़ा

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और फर्स्ट लेडी (First Lady) जब वीकेंड पर न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित निजी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे, उसी दौरान उनकी सुरक्षा (security) में बड़ी सेंध लगने से हड़कंप मच गया. शनिवार 5 जुलाई को एक नागरिक विमान ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन किया, जिसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के लड़ाकू विमान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस विमान को इंटरसेप्ट कर रोक दिया. NORAD ने जानकारी दी कि यह घटना दोपहर 2:39 बजे (EDT) हुई जब सामान्य नागरिक विमान ने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया. NORAD के फाइटर जेट ने “हेडबट” रणनीति अपनाते हुए पायलट का ध्यान खींचा और विमान को सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया.

5. फिलिस्तीन के समर्थन में आया ये भारतीय राजनीतिक दल, हर रात आधा घंटा मोबाइल बंद रखने की अपील

भारत (India) के एक प्रमुख राजनीतिक दल ने शनिवार को देश के लोगों से ‘गाजा के लिए मौन’ नाम के वैश्विक अभियान को समर्थन देने की मांग की और इसके लिए लोगों से हर रोज रात को 9 बजे से 9.30 बजे तक आधे घंटे के लिए अपना मोबाइल फोन बंद रखने का अनुरोध किया। यह मांग भारत के एक प्रमुख राजनीजिक दल CPI (M) यानी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की तरफ से की गई। इसका मकसद बताते हुए पार्टी ने कहा कि यह एक प्रतीकात्मक अभियान है, जिसका उद्देश्य फिलिस्तीनी पर इज़राइल द्वारा किए जा रहे क्रूर, नरसंहारक हमले का विरोध करना और फिलिस्तीन के लोगों (Palestine people) के साथ एकजुटता दिखाना है। इस बारे में जारी एक प्रेसनोट के जरिए वामपंथी पार्टी ने कहा, ‘CPI(M) देश भर के लोगों से इस डिजिटल विरोध में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करती है। अपने-अपने मोबाइल फोन को बंद करें और विरोध अवधि के दौरान किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी पोस्ट को करने, लाइक करने या टिप्पणी करने से बचें।

6. कोलकाता दुष्‍कर्म मामले में खुलासा, छात्रा से रेप के बाद घंटों कॉलेज में बैठा रहा आरोपी, दोस्‍तों संग पी थी शराब

कोलकाता लॉ कॉलेज (Kolkata Law College) में छात्रा (Student) के साथ हुए बलात्कार के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बलात्कार को अंजाम देने के बाद आरोपी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने कॉलेज के अंदर गार्ड रूम में बैठकर ही घंटों शराब (Liquor) पी। पुलिस के मुताबिक कॉलेज परिसर में शराब पीने के बाद वह तीनों ईएम बायपास पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए उसके बाद फिर अपने-अपने घर गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी वहीं बैठे रहे। इतना ही नहीं उन्होंने सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को घटना के बारे में अपना मुंह बंद रखने को भी कहा।” जांच में पता चला की घटना के अगले दिन मोनोजीत कोलकात के देशप्रिय पार्क में एक ‘प्रभावशाली’ व्यक्ति से मिलने गया, जिसने पहले भी ऐसे मामलों में उसकी मदद की थी। हालांकि इस बार मामला ज्यादा बाहर आ जाने की वजह से उसने पीछे हटना ही बेहतर समझा।


7. मल्लिकार्जुन खरगे बोले- देश में वन क्षेत्र बढ़ाने की जरूरत, सरकार वन संरक्षण कानूनों को…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कर्नाटक (Karnataka) और पूरे देश में वन क्षेत्र (Forest Area) बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने वनों की कटाई रोकने और हरित क्षेत्र का विस्तार करने के लिए मौजूदा कानूनों और कार्यक्रमों के अप्रभावी कार्यान्वयन पर निराशा जताई। एआईसीसी प्रमुख वन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे, जो हरिरु कल्याण कर्नाटक पहल का हिस्सा है। खरगे ने कहा, कर्नाटक का वन क्षेत्र केवल 21 प्रतिशत है। उन्होंने सड़क किनारे, घर के पास, स्कूल-कॉलेज और कृषि क्षेत्र के आसपास पौधे लगाने का आह्वान किया। खरगे ने कहा, देश का वन क्षेत्र औसतन अपने भौगोलिक क्षेत्र का 25.17 प्रतिशत है, जो अपर्याप्त है। इसे कम से कम 33 प्रतिशत होना चाहिए।

8. Gujarat: आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, हत्या की कोशिश का आरोप

गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक चैतर वसावा (MLA Chaitar Vasava) को पुलिस (Police) ने शनिवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। यह गिरफ्तारी हत्या के एक मामले में हुई है। वसावा पर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। वहीं आप विधायक को हिरासत में लिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि विसावदर उपचुनाव में आप के हाथों हार के बाद भाजपा बौखला गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा प्रांत ऑफिस में ‘अपनो तालुको, वाइब्रेंट तालुको’ का बैठक के दौरान विधायक चैतर वसावा और तालुका पंचायत प्रमुख संजय वसावा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और इस दौरान कथित तौर पर हाथापाई हुई। संजय वसावा ने शिकायत में बताया है कि चैतर ने अपना मोबाइल उनके सिर पर मारा, जिससे उनके सिर में चोट लगी है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चैतर वसावा को हिरासत में ले लिया। चैतर के समर्थकों और आप प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी का आरोप है कि चैतर के साथ हाथापाई की गई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनके खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली।


9. क्या BJP-JDU को झटका देंगे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान? सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने रविवार को कहा कि वह बिहार (Bihar) के हित में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनके विरोधी उनके रास्ते में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम (Rajendra Stadium) में रविवार को आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिया गया यह बयान बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘जब यह लोग यह सवाल पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव लड़ेगा? तो आज सारण की इस पावन धरती से ऐलान करता हूं कि मैं चुनाव लडूंगा. यह चुनाव हम सब के लिए एक-एक बिहारी के लिए और एक-एक बिहारी परिवार के लिए महत्वपूर्ण है. और जब मैं कहता हूं कि हां, चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा तो मैं यह भी आप लोगों को बताऊं कि चिराग पासवान सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लडूंगा.’

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का सरकारी बंगले (Government Bungalow) में ज्यादा दिन तक रुकना अब विवाद का कारण बन गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) प्रशासन ने केंद्र सरकार (Central Government) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 5, कृष्णा मेनन मार्ग स्थित बंगला तुरंत खाली करवाया जाए। यह बंगला देश के मुख्य न्यायाधीश का आधिकारिक निवास है। चंद्रचूड़ नवंबर 2024 में रिटायर हुए थे, लेकिन अब तक वहीं रह रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक जुलाई को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि देश के पूर्व मुख्य न्यायधीश चंद्रचूड़ तय समय से ज्यादा दिन बंगले में रह रहे हैं। नियम के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद पूर्व मुख्य न्यायधीश को छह महीने तक टाइप-सात बंगले में रह सकते हैं। लेकिन चंद्रचूड़ टाइप-आठ बंगले में आठ महीने से रह रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है।

Share:

  • उज्जैन: मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, उपद्रवियों ने गिराया बैरिकेड, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    Sun Jul 6 , 2025
    उज्जैन। उज्जैन जिले में मोहर्रम जुलूस के दौरान बवाल हो गया है। शहर के खजूर वाली मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने नियम कायदों के खिलाफ जाकर पुलिस बैरिकेड गिरा दिए और प्रतिबंधित रास्ते पर मोहर्रम का घोड़ा ले जाने लगे। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने मुहर्रम जुलूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved