देश बड़ी खबर

लॉकडाउन में महिला से दिनदहाड़े एंबुलेंस में गैंगरेप

 

जयपुर। लॉकडाउन में एक महिला को खाना खिलाने के बहाने एंबुलेंस में दिनदहाड़े गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह वारदात झालाना रोड की बताई जा रही है। इसका खुलासा दो दिन बाद हुआ। मामले में पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर और उसके दोस्त को जयपुर-आगरा हाईवे पर कानोता से हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोपहर तक पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। फिलहाल पीडि़ता महिला के बयान और मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वारदात में शामिल एक आरोपी का नाम सुरेंद्र योगी बताया जा रहा है। जो भरतपुर जिले में भुसावर का रहने वाला है। यहीं एंबुलेंस चलाता है। वहीं, गैंगरेप पीडि़ता 22 साल की महिला मूल रूप से सवाईमाधोपुर की रहने वाली है। पिछले लंबे अरसे से जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने फुटपाथ पर अपने पति के साथ खानाबदोश रहती है। उसका पति सब्जी बेचता है। वह खाना लेने की तलाश में निकली थी। तब आरोपी सुरेंद्र योगी उसे मिला। वह खाना खिलाने के बहाने महिला को अपनी एंबुलेंस में बैठाकर ले गया। पीडि़ता को अकेला पाकर सुरेंद्र की नियत बिगड़ गई। उसने त्रिमूर्ति सर्किल के पास दौसा के रहने वाले अपने दोस्त महेंद्र को भी एंबुलेंस में बैठा लिया। इसके बाद वे दोनों महिला को मार्ग पर ले गए। फिर गांधी सर्किल से झालाना डूंगरी की तरफ जाने वाली रोड पर पहुंचे। वहां लॉकडाउन होने से सड़क सूनी पड़ी थी। ऐसे में सुरेंद्र और महेंद्र ने एंबुलेंस में महिला से गैंगरेप किया।


Share:

Next Post

जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा व्हाट्सएप: केन्‍द्र सरकार

Wed May 26 , 2021
नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) ने बुधवार को कहा कि भारत सरकार (Indian Government) निजता के अधिकार (rights to Privacy) का सम्मान करती है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) ने कहा कि व्हाट्सएप (Whatsapp) से किसी संदेश का उद्गम (ओरिजिन) बताने के लिए कहा जाता […]