क्राइम देश

महिला Sub-Inspector से रेप, दिनदहाड़े पुलिस स्टेशन के पास से किया अगवा; घायल अवस्था में सड़क पर फेंका

इस्लामाबाद: इमरान खान (Imran Khan) के ‘नए पाकिस्तान’ में आम महिलाएं तो छोड़िए खाकी वर्दी पहनने वालीं भी सुरक्षित नहीं हैं. पंजाब (Punjab) के मुजफ्फरगढ़ (Muzaffargarh) जिले में एक महिला पुलिसकर्मी से अपहरण के बाद बलात्कार किया गया. लैंगिक अपराध अधिकारी के तौर में काम करने वाली इस सब-इंस्पेक्टर (Female Sub-Inspector) को उस वक्त अगवा किया गया, जब वो एक केस के सिलसिले में मौके पर गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Gunpoint पर ले गया आरोपी
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) को सिटी पुलिस स्टेशन के नजदीक ही जेंडर क्राइम (Gender Crime) की तफ्तीश के सिलसिले में भेजा गया था. जब वो वहां पहुंची तो पहले से मौजूद एक शख्स ने पिस्तौल से धमकाते हुए उसे जबरन कार में बैठाया और चमन बाईपास के पास एक सुनसान इलाके में ले गया.

कई Crimes में शामिल है आरोपी
आरोपी ने यहां महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और बलात्कार किया. इसके बाद आरोपी महिला को घायल अवस्था में उसके ऑफिस के नजदीक फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर को घायल अवस्था में मुजफ्फरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात में शामिल शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है. सूत्रों के कहना है कि आरोपी कई दूसरे अपराधों में भी शामिल रहा है.

Share:

Next Post

Money Indications: ये हैं घर में लक्ष्‍मी आने के शुभ संकेत, दिलाते हैं अपार धन-दौलत और तरक्‍की

Mon Sep 6 , 2021
डेस्क: सभी की जिंदगी में किसी न किसी रूप में उतार-चढ़ाव आते हैं. इसके लिए व्‍यक्ति के कर्म (Karma) और भाग्‍य (Luck) दोनों जिम्‍मेदार होते हैं. जब व्‍यक्ति का भाग्‍य जागता है तो उसकी जिंदगी बदल देता है. उसे धन-दौलत, तरक्‍की, खुशहाल रिश्‍ते सब कुछ देता है. व्‍यक्ति की जिंदगी में जब यह परिवर्तन होने […]