जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Money Indications: ये हैं घर में लक्ष्‍मी आने के शुभ संकेत, दिलाते हैं अपार धन-दौलत और तरक्‍की

डेस्क: सभी की जिंदगी में किसी न किसी रूप में उतार-चढ़ाव आते हैं. इसके लिए व्‍यक्ति के कर्म (Karma) और भाग्‍य (Luck) दोनों जिम्‍मेदार होते हैं. जब व्‍यक्ति का भाग्‍य जागता है तो उसकी जिंदगी बदल देता है. उसे धन-दौलत, तरक्‍की, खुशहाल रिश्‍ते सब कुछ देता है. व्‍यक्ति की जिंदगी में जब यह परिवर्तन होने का समय आता है तो उसे इसका संकेत (Indication) कई तरीकों से मिलने लगता है. आज हम जानते हैं कि धन की देवी लक्ष्‍मी (Goddess Laxmi) की कृपा होने से पहले व्‍यक्ति को सपनों (Dreams) में कौन सी चीजें दिखाई देने लगती हैं.

सपने में सांप और उसका बिल दिखना (Seeing snake and its bill in dream)
सपने में सांप का दिखना आम बात है लेकिन सांप का उसके बिल के साथ दिखना बेहद शुभ होता है. यह अचानक ढेर सारा पैसा मिलने का संकेत है.

सपने में सोना देखना (See Gold in dreams)
सपने में सोना दिखे तो साफ है कि मां लक्ष्‍मी आप पर मेहरबान होने वाली हैं.

सपने में चूहा देखना (seeing rat in dream)
सपने में चूहा दिखे तो समझ लें घर धन-धान्‍य से भरने वाला है. अब आपकी जिंदगी में किसी भौतिक सुख की कमी नहीं रहेगी.

सपने में देवी-देवता दिखना (seeing deities in dreams)
सपने में किसी भी भगवान का दिखना बहुत शुभ माना गया है. यह जिंदगी में सफलता मिलने और खूब सारा पैसा मिलने का इशारा है.

सपने में जलता हुआ दीपक देखना (seeing a burning lamp in a dream)
सपने में जलता हुआ दीपक दिखना जातक को अपार धन-दौलत मिलने की पूर्व सूचना देता है. यह सपना भी बहुत शुभ माना गया है.

सपने में खुद को अंगूठी पहने देखना (seeing ownself wearing a ring in a dream)
यदि सपने में खुद को अंगूठी पहने हुए देखना जिंदगी में समृद्धता आने का संकेत है. यदि लड़की ऐसा सपना देखे तो उसका जल्‍दी ही विवाह हो जाता है.

Share:

Next Post

INDORE : पिकनिक स्पॉट पर फिर हादसा

Mon Sep 6 , 2021
कुंड के पानी में डूबा घर का चिराग इंदौर। हादसों के बाद भी पिकनिक स्पॉट (Picnic Spot) पर नहाने से लोग नहीं डर रहे हैं। कल फिर पिकनिक (Picnic) मनाने गई एक टोली ने यही गलती की और उनका एक साथी कुंड (Kund) में डूब गया। अभी तक उसे खोजा नहीं जा सका है। खुड़ैल […]