विदेश

ईरान में महिलाओं ने हिजाब जला डाले, पर्दे पर बढ़ा बवाल

तेहरान। ईरान (iran) में भी पर्दा प्रथा (purdah system) और उस पर सख्ती का उग्र विरोध (fierce opposition) शुरू हो गया है। दरअसल यहां पुलिस कस्टडी (police custody) में युवती महसा अमिनी की मौत (Girl Mehsa Amini dies) के बाद यह आक्रोश भड़क उठा है। इसके विरोध में ईरानी महिलाओं (Iranian women) ने अपने बाल काटकर हिजाब जला दिए। इसके विरोध में आम महिलाओं के साथ अब बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल हो रही हैं।

हिजाब पहनने से इनकार करने के बाद एक युवती की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद महिलाएं विरोध दर्ज कराने हिजाब को जला रही हैं और कुछ महिलाएं तो अपने लंबे बाल भी काट रही हैं।

ज्ञात हो की ईरान में बीते दिनों 22 साल की युवती महसा अमिनी ने हिजाब पहनने से इनकार किया तो पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। पुलिस कस्टडी में ही उसकी संदिग्ध मौत के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और महिला प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आईं। महिलाओं के बाल काटने और हिजाब जलाने की फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं।


ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरानी पत्रकार और कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिलाओं के बाल काटते हुए वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि पुलिस द्वारा महसा अमिनी की हत्या के विरोध में ईरानी महिलाएं अपने बाल काटकर और हिजाब जलाकर अपना गुस्सा दिखा रही हैं।

बड़ी संख्या में छात्राएं विरोध में शामिल हो रहीं
उन्होंने कहा कि सात साल की उम्र से हम अपने बालों को नहीं ढकेंगे तो हम स्कूल नहीं जा पाएंगे और ना ही नौकरी पा सकेंगे। हम इस लैंगिक रंगभेद शासन से तंग आ चुके हैं। इतना ही नहीं ईरानी पत्रकार ने तेहरान विश्वविद्यालय के कुछ वीडियो भी शेयर किए जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में छात्राएं विरोध में शामिल हो रही हैं।

प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला दीं
पुलिस ने साघेज शहर में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चला दीं। अलीनेजाद ने अपने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बहादुर महिलाओं ने अब सड़कों पर धावा बोल दिया। नारा लगाया कि डरो मत, हम सब एकजुट हैं। उन्होंने भी यह बताया कि सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं और कुछ घायल भी हुए लेकिन अब आवाज नहीं रुकेगी।

Share:

Next Post

बिहार में फिर आतंक, बेगूसराय के बाद अब हाजीपुर में गोलियों की बौछार

Mon Sep 19 , 2022
बेगूसराय। बिहार (bihar) में कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। बेखौफ बदमाश अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर रहे हैं। पिछले दिनों बेगूसराय (begusarai) में बदमाशों द्वारा पूरे शहर में ताबड़तोड़, फायरिंग करने के बाद देर रात हाजीपुर (hajipur) में भी इसी तरह की घटना को दोहराया गया। यहां मोटरसाइकिल (motorcycle) सवार बदमाशों ने लगभग एक किलोमीटर के […]