उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कामकाज जारी

उज्जैन। 10वें दिन भी शुक्रवार रात तक कोरोना का कहर जारी रहा। कल शाम शहर और जिले में कुल 12 नए पॉजीटिव केस सामने आ गए। खास बात यह है कि नए मरीज ज्यादातर पुराने उन इलाकों में मिल रहे हैं जहाँ पूर्व में मरीज पाए गए थे। बीते 20 दिनों में कोरोना संक्रमण के 86 नए केस सामने आ गए हैं।
बीते 10 दिनों से लगातार कोरोना के केस शहर और जिले में बढ़ते जा रहे हैं। कल रात भी उज्जैन शहर में 11 और तराना में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद एक्टिव केस बढक़र 83 हो गए। कल शाम तक कुल जिले में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 954 तक पहुँच गई। हालांकि इनमें से कल दो मरीजों की छुट्टी के बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 800 तक पहुँच गया। शेष रहे 154 मरीजों में से 71 की जान जा चुकी है और बाकी के 83 मरीजों का उपचार जारी है। बीते 20 दिनों से पॉजीटिव केस आने का आंकलन किया जाए तो इस अवधि में 86 नए पॉजीटिव मरीज पूरे जिले में सामने आए हैं, यह चिंता की बात है। अनलॉक 1 के बाद स्थिति काफी नियंत्रण में थी लेकिन अनलॉक 2 शुरु होने के पहले हफ्ते तक उज्जैन जिला रेड झोन छोड़ ऑरेंज झोन के दायरे के भी बाहर होकर ग्रीन झोन में प्रवेश की कगार पर आ गया था। तब मात्र 15 केस पूरे जिले में बाकी रह गए थे लेकिन उसके बाद से जिस तरह नए मरीजों का बढऩा शुरु हुआ तो बीते 20 दिनों में से खासकर गुजरे 10 दिनों में स्थिति फिर बिगड़ गई और रेड झोन के दायरे के ऊपर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा वापस पहुँच गया।

Share:

Next Post

लॉकडाऊन के बाद कर्जदारों द्वारा परेशान करने से बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

Sat Jul 18 , 2020
उज्जैन। सौ दिनों के लॉकडाऊन में कोरोना महामारी से जो नुकसान हुआ वो तो हुआ लेकिन अब लॉकडाऊन खुलने के बाद काम धंधा नहीं है तथा कुछ लोगों की जान पर बन आई है। ब्याज वाले तथा हुंडी वाले लोगों को पैसा लौटाने के लिए परेशान कर रहे हैं। ऐसे में दबाव में आकर कुछ […]