क्राइम देश

बेटा नहीं होने से थी परेशान, मां ने तीन बेटियों के साथ दी जान

टोंक: राजस्थान का टोंक (Tonk) जिला एक साथ हुई चार मौतों से दहल उठा है. टोंक जिले में एक गर्भवती महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) कर सनसनी फैला दी. मृतका के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि तीन बेटियां होने और बेटा नहीं होने से परेशान नानी देवी ने सुसाइड कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सामूहिक आत्महत्या की इस वारदात के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी है.

पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह मामला टोंक जिले के पीपलू थाना इलाके में बुधवार को हुआ. थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि पीपलू के लांक गांव में एक महिला ने बुधवार को अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. महिला सात माह की गर्भवती बताई जा रही है. यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण तत्काल मौके पर एकत्र हो गए. बाद में उन्होंने पीपलू पुलिस का सूचना दी.


सामूहिक आत्महत्या की सूचना पर पीपलू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को कुंए से बाहर निकाला गया. मृतकों की शिनाख्त नानी देवी (30) उसकी बेटी अनुष्का (4), अन्नू (ढाई साल) और मध्या (1) साल के रूप में हुई है. पीपलू पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. लांक गांव में एक साथ चार मौतों की सूचना से मातम पसर गया. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले. वहीं मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया.

थानाप्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नानी देवी और उसकी बड़ी बहन की शादी एक ही घर में दो भाइयों से हुई है. नानी का बुधवार को बड़ी बहन से झगड़ा हुआ था. उसके बाद नानी तीनों बेटियों के साथ घर से निकल गई. वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने गांव में उनकी तलाश की. तलाशी के दौरान कुंए में गिरने का अंदेशा हुआ. उसके बाद पूरे घटनाक्रम का पता चला. महिला सात माह के गर्भ से भी थी.

Share:

Next Post

पोस्ट ऑफिस दे रहा कमाई करने का मौका, घर बैठे शुरू करें अपना बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

Thu Feb 16 , 2023
नई दिल्ली: अगर आप बिना जोखिम वाला बिजनेस शुरू (Business idea) करने का प्लान बना रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी (how to take Post Office Franchise) लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने में ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है. इसे आप बेहद कम पैसे के […]