टेक्‍नोलॉजी

Xiaomi ने Redmi Note 9 सीरीज के आकर्षक स्‍मार्टफोन कियें लांच, जानें कीमत व खास फीचर्स

पिछले दिनो से खबर आ रही थी Xiaomi कंपनी Redmi Note 9 सीरीज के नये स्‍मार्टफोन्‍स पर काम कर रही हैं लेकिन कंपनी इसे कब लांच करेगी इसको लेकर यह चर्चा में था । लेकिन चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीन में Redmi Note 9 सीरीज के शानदार व दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Redmi Note 9 5G, Redmi Note 9 Pro 5G और Redmi Note 9 4G हैं। Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 Pro 5G स्मार्टफोन Note सीरीज का पहला 5G फोन है। Redmi Note 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा और Snapdragon 750G SoC का इस्तेमाल किया गया है।

Redmi Note 9 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स :

Redmi Note 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। फोन में Snapdragon 750G SoC के साथ Adreno 619 GPU का इस्तेमाल किया गया है। फोन MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस यूनिट और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा, जबकि फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 4,820mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसे 33W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, NFC, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।

Redmi Note 9 Pro 5G की कीमत :
Redmi Note 9 Pro 5G स्‍मार्टफोन को भी कंपनी तीन वेरियेंट के साथ लांच किया है । इस स्‍मार्टफोन के पहले 6GB रेम व 128GB स्‍टोरेज वेरियेंट की कीमत कंपनी ने लगभग RMB 1599 (करीब 18,000 ) रुपये रखी है इसके साथ ही इस स्‍मार्टफोन के 8GB रेम व 128GB स्‍टोरेज वेरियेंट की कीमत की बात करें तों कपंनी ने इस स्‍मार्टफोन की कीमत RMB 1799 (करीब 20,000 रुपये) लगभग में मिल सकेगा । Redmi Note 9 Pro 5G स्‍मार्टफोन के तीसरें वेरियेंट 8GB रेम व 256GB स्‍टोरेज की कीमत RMB 1999 (करीब 22,500 रुपये) लगभग में खरीद सकतें हैं ।

Redmi Note 9 5G स्पेसिफिकेशन्स :

Redmi Note 9 5G स्मार्टफोन में 6.53 इंच FHD+ पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 60Hz है। फोन में MediaTek Dimensity 800U SoC का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 8GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 13MP दिया गया है। फोन 5,000mAh बैटरी दिया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन का डायमेंशन 161.96mm × 77.25mm × 9.20mm होगा। जबकि वजन 200 ग्राम होगा।

Redmi Note 9 5G कीमत :
Redmi Note 9 5G स्‍मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरियेंट में लांच किया है । बात करें Redmi Note 9 5G स्‍मार्टफोन के 6GB रेम व 128GB स्‍टोरेज की तो यह – RMB 1299 यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 14,600 रूपयें की है । इसी के साथ इस स्‍मार्टफोन के 8GB रेम व 128GB स्‍टोरेज वेरियेंट की तो यह स्‍मार्टफोन चीन में RMB 1499 (करीब 16,900 रुपये) मिल सकता है । आपकों बता दें कि इस स्‍मार्टफोन को एक वेरियेंट और 8GB रेम व 256GB स्‍टोरेज कीमत RMB 1699 (करीब 19,000 रुपये में उपलब्‍ध है ।

Redmi Note 9 4G स्पेसिफिकेशन्स :

Redmi Note 9 4G स्मार्टफोन की डिजाइन भारत में लॉन्च Redmi Note 9 से अलग होगी। यह डिवाइस केवल 4G को सपोर्ट करेगी। फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 6,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। फोन Snapdragon 662 SoC का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Redi Note 9 4G स्‍मार्टफोन की कीमत:

आपको बता दें कि Redi Note 9 4G स्‍मार्टफोन की कीमत – RMB 999 (करीब 11,200 रुपये) से लेकर RMB 1499 (करीब 16,900 रुपये) के बीच होगी।

 

Share:

Next Post

पाकिस्तान में निकाह के बाद सास ने दूल्हे को गिफ्ट में दी एके-47

Fri Nov 27 , 2020
कराची। शादी में मेहमान दूल्हा-दुल्हन को कुछ न कुछ तोहफा जरूर देते हैं। कुछ मेहमान क्रिएटिव गिफ्ट भी देते हैं,  लेकिन, क्या आपने कभी शादी में किसी को AK-47 गिफ्ट करते सुना है। पाकिस्तान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पाकिस्तान में आयोजित एक विवाह समारोह में दूल्हा उस समय चौंक गया, जब […]