टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में धूम मचानें आ गई Xiaomi तीन 4K LED स्‍मार्ट टीवी, देखें क्‍या बजट होगी फिट

नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी 2022 TV ES Pro सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक साथ तीन 4K LED TV लॉन्च किए हैं। Xiaomi के इन टीवी को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच साइज में लॉन्च किया गया है। Xiaomi ने सभी टीवी को चीन में लॉन्च किया है और भारत में लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है। इन टीवी के साथ 4के रिजॉल्यूशन मिलेगा। इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी।

Xiaomi TV ES Pro 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच की कीमत
Xiaomi TV ES Pro 55 इंच की कीमत 3,599 चीनी युआन यानी करीब 42,500 रुपये है,वहीं Xiaomi TV ES Pro 65 इंच की कीमत 4,599 चीनी युआन यानी करीब 54,300 रुपये और Xiaomi TV ES Pro 75 इंच की कीमत 7,499 युआन यानी करीब 88,500 रुपये है।


Xiaomi TV ES Pro 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच की स्पेसिफिकेशन
Xiaomi TV ES Pro सीरीज के इन तीनों टीवी के साथ 4K (3840X2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलेगा। इसके अलावा डिस्प्ले के साथ एलईडी बैकलाइटिंग भी मिलेगी और 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलेगा। Xiaomi के इन सभी टीवी में मीडियाटेक 9617 प्रोसेसर मिलेगा जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ARM Cortex-A73 CPU भी मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए टीवी में ARM Mali-G52 MC1 है।

Xiaomi के इन तीनों टीवी में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। टीवी के साथ वॉयस कंट्रोल के लिए माइक्रोफोन भी दिया गया है। सभी टीवी के साथ बेजललेस डिजाइन मिलेगी और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 700 निट्स होगी।

टीवी के साथ HDR10, Dolby Vision, MEMC, ALLM और AMD’s FreeSync प्रीमियम का सपोर्ट मिलेगा। टीवी के साथ 25W का स्पीकर मिलेगी जिसके साथ Dolby Atmos का भी सपोर्ट होगा। सभी टीवी के साथ एंड्रॉयड 11 मिलेगा।

Share:

Next Post

Redmi भारत में कल लॉन्‍च करेगा ये 5G स्‍मार्टफोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Xiaomi के सब-रैंड Redmi लगभग दो साल बाद भारत (India) में K-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. Redmi K20 के बाद, ब्रांड कल यानी 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे देश में बिल्कुल नया Redmi K50i लॉन्च करेगा. इच्छुक दर्शक लाइव इवेंट को Redmi India […]