टेक्‍नोलॉजी

108 MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Xiaomi का ये धांसू फोन, देखें कीमत व अन्‍य खूबियां

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी Xiaomi 12 सीरीज का एक और नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। आपको बता दें कि Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4,300mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन का वजन मात्र 179 ग्राम है।

Xiaomi 12 Lite की कीमत
Xiaomi 12 Lite में तीन स्टोरेज वेरियंट मिलते हैं। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी के स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत लगभग 31,600 रुपये है। दूसरा वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का है, जो लगभग 35,600 रुपये में मिलता है। टॉप वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला है, इसकी कीमत लगभग 39,600 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक में लॉन्च किया गया है। इस फोन को शाओमी के ऑफिशियल ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है। इसके लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं।


Xiaomi 12 Lite के स्पेसिफिकेशन
शाओमी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। Xiaomi 12 Lite एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 के साथ आता है। इसमें 6.55 इंच का फुल HD+ एमोलेड पैनल के साथ 2,400×1,080 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है। Xiaomi 12 Lite में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। फोन HDR10+ और डॉल्बी विजन (Dolby Vision) सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 950 निट्स (Nits) की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

Xiaomi 12 Lite का कैमरा
Xiaomi 12 Lite में तीन रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो कि सैमसंग HM2 सेंसर के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Xiaomi Lite में सेल्फी ग्लो फीचर (Selfie Glow) के साथ ऑटोफोकस भी मिलता है।

Xiaomi 12 Lite की बैटरी
शाओमी का यह फोन 4,300mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi 12 Lite में USB Type-C, NFC, Bluetooth v5.2 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। फोन हल्का है और इसका वजन 173 ग्राम है।

Share:

Next Post

ZTE ने लॉन्च किया शानदार स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Sun Jul 10 , 2022
नई दिल्ली। नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ZTE ने ब्लेड वी सीरीज के नए फोन ZTE Blade V40 Pro को लॉन्च कर दिया है, हालांकि फोन की लॉन्चिंग फिलहाल मैक्सिको में ही हुई है। ZTE Blade V40 Pro के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसके साथ फुल DCI-P3 […]