टेक्‍नोलॉजी

ZTE ने लॉन्च किया शानदार स्‍मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

नई दिल्ली। नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ZTE ने ब्लेड वी सीरीज के नए फोन ZTE Blade V40 Pro को लॉन्च कर दिया है, हालांकि फोन की लॉन्चिंग फिलहाल मैक्सिको में ही हुई है। ZTE Blade V40 Pro के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसके साथ फुल DCI-P3 वाइड कलर गेमट भी दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन के साथ 65W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।


ZTE Blade V40 Pro की कीमत
ZTE Blade V40 Pro की कीमत 7,499 क्सिकन पेसो यानी करीब 29,000 रुपये है। मैक्सिको में फोन की बिक्री 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ शुरू हो गई है। ZTE Blade V40 Pro को डार्क ग्रीन के अलावा इरिडिसेंट व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

ZTE Blade V40 Pro की स्पेसिफिकेशन
ZTE Blade V40 Pro में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी स्टाइल पंचहोल है। इस पंचहोल में फ्रंट कैमरा दिया गया है। ZTE Blade V40 Pro के साथ एंड्रॉयड 11 मिलेगा। ZTE Blade V40 Pro में Unisoc T618 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

ZTE Blade V40 Pro का कैमरा
कैमरे की बात करें तो ZTE Blade V40 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसके साथ AI ब्यूटी मोड भी है।

बैटरी की बात करें तो ZTE Blade V40 Pro के साथ 5100mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। बता दें कि इस फोन को सबसे पहले इसी साल मार्च में MWC 2022 में लॉन्च किया गया था।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के बाद गोवा में बढ़ी सियासी हलचल, कांग्रेस के सात विधायकों की होटल में बैठक

Sun Jul 10 , 2022
पणजी: महाराष्ट्र के बाद गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मर्गओ के एक होटल में कांग्रेस के सात विधायकों की आपसी मीटिंग हुई. बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक एलेक्सो सिक्वेरा ने कहा कि इस मीटिंग के लिए आलाकमान ने नहीं बुलाया था. ये हम लोगों की आपसी शिष्टाचार मुलाकात थी. मालूम हो कि […]