आचंलिक

योग ने कोरोनाकाल में बचाया लाखों लोगों का जीवन

  • योग ने करोड़ों लोगों में योग के प्रति उत्साह को और भी बढ़ाया

गंजबासौदा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुरातत्व नगरी उदयपुर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में डेढ़ घंटे तक 250 लोगों को योग कराया गया। सुबह 7 बजे विदिशा से आए आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी दिनेश अहिरवार, जनपद पंचायत सीईओ अरविंद शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मांडवी विधवा ने स्वयं भी योग किया और ग्रामीणों को भी योग कराया। योग के दौरान ताड़ासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, शशकासन, शलभासन, मकरासन, शवासन कपालभाति, प्राणायाम, शोधन, अनुलोम, प्राणायाम ध्यान कराए गए। इस मौके पर इन योगासनों के फायदे भी लोगों को समझाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता मांगीलाल राय, प्रवीण शर्मा, हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य महाराज सिंह रघुवंशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगाभ्यास कर आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ज्ञानप्रकाश भार्गव ने कहा कि दो वर्ष से दुनिया भर के देशों में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है। योग ने कोरोना काल में लाखों लोगों का जीवन बचाया। वरिष्ठ व्याख्याता एमसी शर्मा ने बताया कि इस बार की योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग ने करोड़ों लोगों में योग के प्रति उत्साह को और भी बढ़ाया।

लाखों योग साधक बने हैं और बन रहे हैं: कादरी
योग गुरु सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि हर व्यक्ति स्वस्थ हो, सब एक-दूसरे की ताकत बनें। प्रोफेसर वेदप्रकाश स्वर्णकार, पियूष दुबे ने कहा कि पिछले सालों में दुनिया के कोने-कोने तक लाखों नए योग साधक बने हैं।

योग अभ्यास के दौरान हुई वर्षा से मची भगदड़
आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को योग करने के दौरान हुई वर्षा से स्थानीय खेल स्टेडियम में भगदड़ मच गई। हालांकि जब वर्षा हुई तब योग अभ्यास का अंतिम चरण चल रहा था। योग प्रेमियों का कहना था कि वर्षा का मौसम देखते हुए वाटरप्रूफ टैंट की व्यवस्था करनी चाहिए थी। इस संबंध में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव का कहना है कि इतने बड़़े स्टेडियम में टैंट लगान संभव नहीं था। बता दें कि चुनावी आचार संहिता के चलते इस बार योग कार्यक्रम में सिर्फ कलेक्टर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी और विभिन्ना स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया था। तय समय पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण संदेश के बाद योगाभ्यास कराया गया।

Share:

Next Post

शरीर को स्वस्थ और मन को शांत रखने के लिए योग जरूरी

Wed Jun 22 , 2022
योगा यास से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जो रचनात्मक गतिविधियों की अग्रसर करती है … सीहोर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले सामूहिक योगा यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मु य कार्यक्रम सीहोर के आवासीय खेल परिसर, गणेश मंदिर तथा सलकनपुर में आयेाजित किया गया। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, सीईओ हर्ष सिंह, […]