• img-fluid

    Yogi फिर सोशल मीडिया में टॉप पर नजर आए

  • July 28, 2021

    -लोगों ने #UPNUMBER1 ट्रेंड को बनाया नम्बर एक

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों (People of Uttar Pradesh) ने मंगलवार को योगी सरकार (Yogi government) की शानदार उपलब्धियों को सराहा (Commendable achievements) और ट्विटर पर #UPNUMBER1 ट्रेंड को नम्बर 01 पर पहुंचा दिया। सुबह से ही ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया रहा।

    राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद विगत साढ़े चार साल में प्रदेश में जो विकास की रेखा खींची गई वह अन्य सरकारों के लिए नजीर तो बनी ही है, साथ ही प्रदेश में आगे बढ़ाने में भी सफल रही है।


    प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 50 से अधिक क्षेत्रों में ऐसा सराहनीय कार्य किया जो हमेशा के लिये यादगार बन गये हैं। यही वजह है कि ट्विटर पर #UPNUMBER1 करीब 06 घंटे ट्रेंड किया और उसमें से 04 घंटे टॉप फाइव पर रहा। एक घंटे से अधिक यह ट्रेंड नम्बर वन बना रहा। सोशल मीडिया पर छाये रहे इस ट्रेंड को 54.8 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया और यह 04 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचा। 259 मिलियन लोग ट्वीट पर किसी न किसी माध्यम से पहुंचे।

    सरकारी प्रवक्ता के अनुसार योगी सरकार में एमएसएमई इकाइयों की स्थापना में उत्तर प्रदेश, देश में प्रथम बना। साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक 7.02 करोड़ बैंक खाते खोलने में भी नम्बर एक पर आया है। उपलब्धियों की लिस्ट इतनी लंबी है कि चुनाव करीब होने के चलते विपक्षियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।

    उन्होंने कहा कि यूपी ने अपने कार्यकाल में ई-मार्केटप्लेस जेम के माध्यम से देश में सर्वाधिक सरकारी खरीद करी है। देश में सर्वाधिक 02 करोड़ 61 लाख निजी शौचालयों का निर्माण कराया है। 4,571 एमएसएमई के जरिए एक वर्ष में सर्वाधिक 45,166 लोगों को रोजगार देने का भी बड़ा काम किया है। सौभाग्य योजना के अंतर्गत पूरे देश में सर्वाधिक 1.38 करोड़ लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये हैं। इतने साथ सरहानीय कार्य करने वाले यूपी को लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया है।

    प्रवक्ता के मुताबिक ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ के मूलमंत्र पर कार्य कर रही प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से up-mygov-in पोर्टल की शुरुआत की जिसने शासन की योजनाओं को जनता से जोड़ने का काम किया। इतना ही नहीं कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा और सुरक्षा के लिये कार्य भी सराहे गये हैं।

    उन्होंने कहा कि इससे पहले सोशल मीडिया ‘मोदीयोगीहैंना’ ट्रेंड भी धमाल मचा चुका है। वह 05 घंटे से अधिक समय तक टॉप पर बना हुआ था और उसको 47 हजार से अधिक लोगों ने रिट्वीट किया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    RedmiBook लैपटॉप की भारत में लॉचिंग कंफर्म, शानदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्‍च

    Wed Jul 28 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi अपने लेटेस्‍ट RedmiBook को भारत में 3 अगस्त को लॉन्‍च कर सकती है । Xiaomi ने मंगलवार को एक मीडिया आमंत्रण के माध्यम से पुष्टि की। कंपनी ने कुछ दिनों पहले भारत में पहले Redmi-ब्रांडेड लैपटॉप के लॉन्च को टीज किया और अब लॉन्च की तारीख की पुष्टि हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved