टेक्‍नोलॉजी

आपको मेल का Password है बदलना, अपनाएं यह तरीका

कई लोग सालों से जीमेल चला रहे है, लेकिन पासवर्ड नहीं बदलते। क्योंकि उनको सही जानकारी नहीं होती और डर रहता है कि यदि पासवर्ड बदलते वक्त कोई गढ़बढ़ हो गई तो मेल भी नहीं देख पाएंगे। इसलिए वे उसे बदलते भी नहीं है। लेकिन पासवर्ड बदलना कोई कठीन कार्य नहीं है, हम आपकों बताते है कि आप किस तरह अपना पासवर्ड बदल सकते है और नया मजबूत पासवर्ड डाल सकते है।
जरूरी है कि समय-समय पर अकाउंट की सेफ्टी के लिहाज से पासवर्ड बदलते रहें। यूजर्स को हमारी सलाह है कि अपने सभी अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। आपको पासवर्ड के तौर पर स्पेशल कैरेक्टर दैले कौमा, पर्सेन्ट साइट, अपर-केस लेटर्स, लोअर-केस लेटर्स और नंबर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। गूगल हमेशा अकाउंट ऐक्टिविटी चेक करने को कहता है।

आप डेस्कटॉप और मोबाइल पर पर भी पासवर्ड बदल सकते है।

डेस्कटॉप पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका
– अपने कम्प्यूटर पर जीमेल खोलें और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें। अब आपको अपने नाम के पहले अक्षर से दिख रहे गोल आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मैनेज यूअर गूगल अकाउंट (Manage your Google Account) पर क्लिक करें।
– सेक्यूरिटी (Security) सेक्शन में साइनिंग इनटू गूगल सिलेक्ट करें।
– चूज द पासवर्ड (Choose Password) चुनें अब आपको साइनइन करने की जरूरत होगी।
– अपना नया पासवर्ड एंटर करें और फिर चेंज द पासवर्ड (Change The Password) सिलेक्ट करें।

मोबाइल पर जीमेल पासवर्ड बदलने का तरीका
– अपने फोन पर जीमेल खोलें और सेटिंग्स (Settings) में जाकर अपनी ईमेल आईडी पर क्लिक करें।
– मैनेज यूअर गूगल अकाउंट (Manage your Google Account) पर टैप करें।
– सबसे ऊपर सेक्यूरिटी (Security) सेक्शन में जाएं
– अब, साइन इन टू गूगल (Signing into Google) ऑप्शन में जाएं और पासवर्ड पर टैप करें। अब आपसे अपने अकाउंट में साइन इन करने को कहा जाएगा।
– साइन इन करने के बाद आपको नया पासवर्ड एंटर करना होगा, इसके बाद चेंज द पासवर्ड (Change The Password) पर टैप करें।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ : एसएसबी जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

Mon Nov 23 , 2020
रायपुर / कांकेर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिला के रावघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं एसएसबी 33 बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ है। डीआईजी वी विक्रम ने घटना की पुष्टि […]