मनोरंजन

जरीना वहाब ने की शॉर्ट फिल्म से वापसी, ‘कश्मीरियत’ का जारी हुआ फर्स्ट लुक पोस्टर

दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब शॉर्ट फिल्म ‘कश्मीरियत’ से जल्द वापसी कर रही है। निर्माताओं ने शॉर्ट फिल्म ‘कश्मीरियत’ से जरीना वहाब का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में जरीना वहाब ने अपने सिर को सफेद दुपट्टे से ढका हुआ है। पोस्टर की बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का नक्शा भी दिख रहा है। इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन दिव्यांश पंडित ने किया है। यह शॉर्ट फिल्म वाइल्ड बफैलो एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुति और आशुतोष पंडित द्वारा निर्मित है। शॉर्ट फिल्म ‘कश्मीरियत’ 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी।

जरीना वहाब ने कहा कि कई भूमिकाएं निभाने के बावजूद इस फिल्म को करना खास है। फिल्म की शूटिंग ने मुझे अंतिम समय तक प्रभावित किया। यह अभी भी मेरे जेहन में बनी हुई है। फिल्म की कहानी एक मां-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के निर्देशक दिव्यांशु पंडित ने कहा कि एक कश्मीरी होने के नाते मैं हमेशा इसकी कहानी बताना चाहता था। एक मुद्दे के रूप में कश्मीर अत्यंत जटिल है। चूंकि दुनिया को केवल एक ही पक्ष दिखाया जाता है और कोई भी इसकी जटिलता के पीछे की वास्तविकता को जानने के प्रयास में नहीं लगता है, इसलिए मैंने अपनी शॉर्ट फिल्म के माध्यम से इसके दूसरे पक्ष को रखने की कोशिश की है जिसे मुख्यधारा में कभी चित्रित नहीं किया गया है। दिव्यांश ने कहा कि मां और बेटे की कहानी के माध्यम से घाटी की अधिकांश पहलुओं को दिखाया जाएगा। शॉर्ट फिल्म ‘कश्मीरियत’ में जरीना वहाब के साथ नवीन पंडित, अंशुल त्रिवेदी, अभय भार्गव और रोहित सागर गिरधर भी हैं। आशुतोष पंडित द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी।

दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब फिल्मों के साथ टीवी में भी सक्रिय हैं। जरीना ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया हैं। जरीना वहाब फिल्म चितचोर और गोपाल कृष्णा जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। जरीना वहाब कई फिल्मों में नजर आई हैं, जिनमें घरौंदा, अगर, सावन को आने दो, सितारा, माय नेम इस खान, जज्बात, एक और एक ग्यारह, दहलीज, माशुका, रक्तचरित्र, हिम्मतवाला, दिल धड़कने दो आदि शामिल हैं। लंबे समय तक फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म दिल मांगे मोर से दोबारा से वापसी की थी। उसके बाद उन्होंने किसना, माई नेम इस खान, जिला गाजियाबाद और दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह कई सीरियल में नजर आ चुकी है। जरीना वहाब ने अभिनेता आदित्य पंचोली से शादी की है, जो उनसे पांच साल छोटे हैं। उनके बेटी का नाम सना और बेटे का नाम सूरज पंचोली है।

Share:

Next Post

ब्राजील में कोरोना के 67 हजार 860 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या हुई 22 लाख के पार

Thu Jul 23 , 2020
ब्राजीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 67960 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद यहां पर इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2227514 हो गयी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1284 मरीजों की मृत्यु होने […]