बड़ी खबर

11 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. मुख्यमंत्री होते हुए नाटक कर रहे केजरीवाल, PM मोदी से बड़ा हिंदू कौनः ओवैसी

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए कांग्रेस (Congress), दिल्ली (Delhi ) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी लड़ाई यही है कि पीएम मोदी (PM Modi) से बड़ा हिंदू कौन है। उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आप एक मुख्यमंत्री होते हुए नाटक कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम ने मुस्लिमों को बांग्लादेशी कह दिया। तब्लीगी जमात को बदनाम कर दिया। वहीं, कांग्रेस पर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस के घर में कई सालों तक रोशनी नहीं आने वाली है। यह बात युवा पूरी तरह से समझ चुका है। ओवैसी ने बीजेपी पर मुस्लिमों को टिकट नहीं देने का आरोप लगाया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बीजेपी जीत रही है क्योंकि उन्हें अधिक हिंदू वोट मिल रहे हैं।,” उन्होंने कहा, “बीजेपी कभी भी तेलंगाना, हैदराबाद या केरल जैसे राज्यों में प्रवेश नहीं करेगी।”

 

2. PM मोदी ने महाराष्ट्र को सौंपी दूसरी वंदे भारत, मेट्रो के दूसरे फेज का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अलग-अलग परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए महाराष्ट्र पहुंच गए। पीएम सुबह ही नागपुर पहुंच गए, जहां उन्होंने नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम इस दौरान बच्चों से बातचीत करते भी दिखे। कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी, सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. उन्होंने मेट्रो में स्कूली छात्रों के साथ सफर भी किया। पीएम इसके बाद नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। साथ ही विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

 

3. रूसी ड्रोन हमलों के बाद अंधेरे में डूबा यूक्रेन का ओडेशा शहर, लाखों लोग मोमबत्तियां जलाने को मजबूर

यूक्रेन के बिजली उत्पादन प्रणाली (Ukraine’s power generation system) पर रूसी ड्रोन हमलों के बाद यहां के कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं। लेकिन इन शहरों में सबसे अधिक प्रभावित ओडेशा शहर है जहां 15 लाख से अधिक लोगों को मोमबत्ती जलाकर रात गुजारनी पड़ रही है। कंपकपाती ठंड में इस तरह से बिजली का गुल होना लोगों के लिए कई तरह की समस्याएं खड़ी कर रहा है। बिजली के गुल होने से पानी की किल्लत के अलावा खाने-पीने की वस्तुओं का उत्पादन भी बंद हो गया है। कई लोगों को दूसरे शहरों से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। कई लोगों का व्यवसाय में चौपट हो गया है। खासतौर पर घरों को गर्म करने के उपकरण किसी काम नहीं आ रहे और लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं। वहीं बिजली की किल्लत से लकड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

 


 

4. Shraddha Murder: पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल, 2 थानों के अफसर जांच के दायरे में

श्रद्धा मर्डर केस (shraddha murder case) में लापरवाही बरतने के आरोपों के बाद मानिकपुर और तुलिंज पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा के पिता विकास वालकर के आरोपों के बाद मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के आला अधिकारियों ने इस जांच के आदेश दिए हैं. एक डीसीपी लेवल के अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूत्रों के मुताबिक जांच में अगर दोनों पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने दोनों पुलिस स्टेशनों पर केस के शुरुआत में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया था. सूत्रों के मुताबिक इस बात की जांच के लिए डीसीपी स्तर की विभागीय जांच शुरू की गई है कि क्या तुलिंज और मानिकपुर पुलिस थानों ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड में गंभीर चूकें कीं हैं. मीरा भायंदर वसई विरार (MBVV) पुलिस मुख्यालय के एक सूत्र ने कहा कि अगर अधिकारियों को कोई बड़ी चूक का दोषी पाया जाता है, तो उन्हें कड़ा दंड दिया जाएगा. एमबीवीवी पुलिस के डीसीपी (मुख्यालय) प्रशांत गायकवाड़ ने कहा कि डीसीपी सुहास बावचे को विभागीय जांच करने के लिए कहा गया है. अब तक कि जांच के दौरान यह पता चला कि आफताब पूनावाला की पिटाई के बाद श्रद्धा वालकर ने अपने सूजे हुए चेहरे और पूरे शरीर पर लगे कई घावों के साथ सबसे पहले तुलिंज पुलिस स्टेशन का रुख किया था.

 

5. अगले साल तक ट्रैक पर होंगी 75 वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किन रूट्स पर चलेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर से छठी वंदे भारत एक्सप्रेस (6th Vande Bharat Express from Nagpur) को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने नई वंदे भारत को महाराष्ट्र के नागपुर से रवाना किया. रेल मंत्रालय का अगले साल अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेन्स को ट्रैक पर उतारने का लक्ष्य है. रेल मंत्रालय के अनुसार, 35 वंदे भारत रैक (इंजन के अलावा कोच को मिलाकर बनी पूरी ट्रेन) को इस वित्त वर्ष के लिए अनुमति दे दी गई है. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 67 रैक्स को अनुमति मिली है. पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी. यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चली थी. इसके बाद पांचवीं ट्रेन पिछले ही महीने 11 तारीख को मैसूर से चेन्नई के लिए रवाना की गई.

 

6. यूक्रेन की मदद के लिए आए आगे… पुतिन की हार के बाद खत्म होगा युद्ध- बोरिस जॉनसन

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine war) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने पश्चिमी देशों से यूक्रेन का समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ये युद्ध दुनिया के हित में है. बोरिस जॉनसन ने आगे कहा कि ये युद्ध पुतिन की हार के बाद ही खत्म होगा. उन्होंने कहा कि पुतिन को रोकना रूस और दुनिया के हित में है. बोरिस जॉनसन इससे पहले भी यूक्रेन की मदद करने की अपील कर चुकें हैं. जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन के पास हिम्मत है, हथियार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युद्ध लंबा चला तो सबका नुकसान होगा.

हिमाचल में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister in Himachal) लेने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि उनका टारगेट राज्य में कांग्रेस की ओर से चुनाव के समय दी गई 10 गारंटी को लागू करने का है. इनमें से पहली कैबिनेट बैठक में वह ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राज्य को एक पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे. सुक्खू ने कैबिनेट के विस्तार के बाद ही इन गारंटी योजनाओं को क्रमबद्ध करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के विस्तार होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि कौन सी गारंटी योजना पहले लागू की जाए. बता दें कि प्रचार के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में राज्य के लिए सत्ता में आने के बाद 10 गारंटी योजनाओं का वादा किया था. सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस का पूरा ध्यान इसी तरफ केंद्रित होगा. कांग्रेस ने जिन 10 गारंटी योजनाओं को देने का वादा किया था उनमें सभी तबकों के लिए कुछ न कुछ जरूर शामिल किया गया है.

 

8. अब भारतीय रुपये में होगा इंटरनेशनल ट्रेड, मोदी सरकार ने बैंकों से कही ये बड़ी बात

सरकार ने ट्रेड इकाइयों, बैंकों को अन्य देशों के साथ रुपये में व्यापार करने की सुविधा देने के लिए ज्यादा अवसर तलाश करने को कहा है. इनमें मॉरीशिस, रूस और श्रीलंका भी शामिल हैं. इस खबर की जानकारी पीटीआई ने अपने स्रोतों के हवाले से दी है. भारतीय बैंकों ने इन तीन देशों के बैंकों के साथ स्पेशल वॉस्ट्रो रूपी अकाउंट्स (SVRA) खोले हैं, जिनकी मदद से रुपये में व्यापार करने का रास्ता खुल गया है. एसबीआई मॉरीशिस लिमिटेड और पीपल्स बैंक ऑफ श्रीलंका ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ एक SVRA खोला है. बैंक ऑफ Ceylon ने चैन्नई में अपनी भारतीय सब्सिडरी में अकाउंट भी खोला है. वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने Ros बैंक रशिया में स्पेशल रूपी अकाउंट खोला है. वहीं, चैन्नई में आधारित इंडियन बैंक ने तीन श्रीलंका के बैंकों के ऐसे अकाउंट्स खोले हैं, जिनमें कोलंबो में आधारित NDB बैंक और Seylan बैंक शामिल हैं.

 


 

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने ऐसी बात कही है, जिस पर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से एक ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैं सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा…’ आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? इसका खुलासा भी आनंद महिंद्रा ने किया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra से एक ट्विटर यूजर्स ने बड़ा सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने दिलचस्प जबाव दिया है. दरअसल, विक्रांत सिंह नामक इस यूजर ने उनसे पूछा था कि आप देश के अमीरों की लिस्ट में 73वें स्थान पर…1 नंबर पर कब आएंगे. इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए अपने मन की बात कही, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

10. पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, शमी-जडेजा पूरी सीरीज से बाहर, जानिए किसे बनाया कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज (upcoming test series) को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा (regular captain rohit sharma) दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। अब वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (first test against bangladesh) से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल (KL Rahul) उनकी जगह टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को उप-कप्तान बनाया गया है। पहले टेस्ट के लिए रोहित की जगह इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। ईश्वरन फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर ही हैं। वह बांग्लादेश-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे थे। ईश्वरन ने बांग्लादेश-ए के खिलाफ सीरीज में बैक टू बैक सेंचुरी लगाई थी। ईश्वरन ने बांग्लादेश की ‘ए’ टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में 141 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने 157 रन बनाए।

Share:

Next Post

दुनियाभर में डाउन हुआ ट्विटर, यूजर्स ने की शिकायत

Sun Dec 11 , 2022
नई दिल्ली: ट्विटर यूजर्स (twitter users) को रविवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि देश में करीब शाम 7 बजे इसके ठप होने सूचना दी गई. हालांकि, लगभग 1 घंटे के बाद ट्विटर की सर्विस (twitter service) फिर से सही तरीके से काम करने लगी. ट्विटर जैसी साइटों के संचालन पर नजर रहने […]