• img-fluid

    12 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 12, 2024

    1. आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, मनीष सिसोदिया दिल्ली में 14 अगस्त से शुरू करेंगे पैदल मार्च

    आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली के लोगों से मिलने के लिए 14 अगस्त से पैदल मार्च (Foot march) शुरू करेंगे. पार्टी ने इसका ऐलान किया है. इससे पहले उन्होंने अगले साल की शुरूआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections) की रणनीति पर चर्चा करने के लिए AAP के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में दिल्ली के मंत्री, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता भी शामिल हुए. बता दें कि गोपाल राय पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक भी हैं. AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति और दिल्ली की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई.

    2. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर ED के रडार पर, किस मामले में पूछताछ के आसार

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi)को ED यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)जल्द ही पूछताछ (inquiry)के लिए तलब (salary)कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर (officially)पर कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के चलते राहुल से सवाल पूछ सकती है। हालांकि, जून 2022 में भी एजेंसी कांग्रेस सांसद से पूछताछ कर चुकी है। एक अखबार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अनियमितताओं की जांच को लेकर ईडी निष्कर्ष तक पहुंचना चाहती है और ऐसे में कांग्रेस सांसद से फिर पूछताछ की जा सकती है। खास बात है कि ईडी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, एक ईडी अधिकारी ने बताया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड जांच को पूरी करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम AJL जांच को पूरा करने और अभियोजन शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि केस ट्रायल के लिए जाए। राहुल गांधी समेत इससे जुड़े सभी लोगों को जल्दी बुलाया जा सकता है।’ हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब करने पर विचार कर रही है या नहीं।

    3. Rajasthan में भारी बारिश से हाहाकार, वर्षा जनित हादसों में 23 लोगों की मौत, 6 जिलों में आज स्कूल बंद

    राजस्थान (Rajasthan) में बारिश (Heavy rain) से हाहाकार है। वर्षा जनित हादसों में कुल 23 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ और भारी बारिश (Heavy rain) की स्थिति देखते हुए प्रशासन ने जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई मधोपुर और गंगापुर सिटी जिलों के स्कूलों में छुट्टी के आदेश (Holiday orders in schools.) दिए है। भरतपुर में बाणगंगा नदी (Banganga River) में डूबने से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि करौली में भी तालाब में डूबने की दो घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई। टोंक जिले के मालपुरा में बकरियां चराने गया एक युवक फार्म पौंड में डूब गया, जबकि बांसवाड़ा में भी पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। उदयपुर में अलसीगढ़ बांध में बैल को बचाने के प्रयास में एक युवक की मौत हो गई। झाड़ोल में बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। जोधपुर की कायलाना झील में डूबने से भी एक शख्स की मौत हो गई। झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई।


    पेरिस ओलंपिक का समापन (Paris Olympics concludes) रविवार को हो गया। करीब दो सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाला खेलों का महाकुंभ भारत के लिए अच्छा और बुरा दोनों रहा। भारत ने एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल छह पदक अपने नाम किए। हालांकि, भारत इन खेलों में एक भी स्वर्ण पदक हासिल नहीं कर सका। भारत के लिए पेरिस ओलंपिक मनु भाकर की उपलब्धियों से लेकर विनेश फोगाट के विवाद के लिए याद किया जाएगा। टोक्यो में भारत ने अपने इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और एक स्वर्ण, दो रजत, चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीते थे। भारत टोक्यो में 48वें स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार वह पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा का रजत पदक उम्मीदों से कमतर रहा, जबकि विनेश फोगाट का फाइनल से पहले अयोग्य ठहराया जाना निराशाजनक रहा जिसमें छह खिलाड़ियों के चौथे स्थान नासूर रहे। ओलंपिक के शुरू में पदक तालिका में दोहरे पदकों तक पहुंचना बहुत महत्वाकांक्षी लग रहा था लेकिन कई खिलाड़ियों के करीब से चूकने का काफी असर पड़ा। इन सभी चीजों ने काफी सवाल खड़े किए क्योंकि इस बार देश को एथलीटों से दोहरे अंक में पदक लाने की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय दल टोक्यो ओलंपिक के प्रदर्शन की भी बराबरी नहीं कर सका।

    5. भाजपा ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा- कारण बताओ नोटिस का बदला लेने के लिए सेबी को बनाया निशाना

    हाल ही में जारी की गई हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट बिना किसी विश्वसनीयता के जारी की गई है। यह सामान्य शूट एंड स्टूल किट जैसी है। कारण बताओ नोटिस का बदला लेने के लिए हिंडनबर्ग ने सेबी को निशाना बनाया है। साथ ही नोटिस से ध्यान भटकाने और झूठी कहानी गढ़ने का प्रयास किया है। केसवन ने कहा कि- जुलाई में सेबी प्रमुख ने हिंडनबर्ग को नोटिस जारी किया था। इसमें उनसे शेयर बाजार के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जवाब मांगा गया था। इसके एक महीने बाद हिंडनबर्ग ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में एक निराधार रिपोर्ट जारी की। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना ग्रेग चैपल से करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट का सहारा लेकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया हिट एंड रन की तरह काम कर रहा है। वह हमारे शेयर बाजार और नियामकों को बदनाम करने और वित्तीय प्रणाली को अस्थिर करने के लिए यह सब कर रहा है। उन्होंने अदाणी समूह की जांच को लेकर 2023 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सेबी को दिए गए आदेश का भी जिक्र किया।

    6. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर पर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सड़कों पर डॉक्टर

    पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर (trainee doctor) की हत्या के विरोध में आज रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) की देशव्यापी हड़ताल (Nationwide strike) है. रेजिडेंट डॉक्टरों के देशव्यापी संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) से हड़ताल का ऐलान किया है. दिल्ली के RML अस्पताल और सफदरजंग में डॉक्टर अस्पताल के बाहर सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भी डॉक्टर बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर निकल गए हैं. बता दें कि दिल्ली सहित देश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी, सर्जरी और लैब का काम रेजिडेंट डॉक्टरों ही देखते हैं. ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. एक दिन पहले ही देश की राजधानी के एम्स अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने विरोध में कैंडल मार्च निकाला था.


    7. अब रेल हादसों में कमी लाएगा रेलवे का यह नया सिस्टम, इस हफ्ते से लागू हो रहा नया बदलाव

    बढ़ते रेल हादसों (Railway accidents) को रोकने के लिए भारतीय रेलवे इस हफ्ते एक बड़ा बदलाव लागू करेगा. इस बदलाव का फायदा लोकोपायलटों को मिलेगा. इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि इससे ट्रेन हादसों में भी कमी आएगी. बताया गया है कि इस बदलाव के तहत अब लोकोपायलटों को पूरे देश में एक जैसा अथॉरिटी फॉर्म दिया जाएगा. यह नई व्यवस्था कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर आई सीआरएस रिपोर्ट के बाद की जा रही है. रेलवे मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक, रेलवे के सभी 17 जोन में इसी सप्‍ताह से लोकोपायलट को एक जैसा अथारिटी फॉर्म ही दिया जाएगा. इसके तहत लाल सिग्‍नल होने पर दिन में एक मिनट और रात में दो मिनट ट्रेन को रोकना अनिवार्य होगा. इस स्थिति में लोकोपायलट को अपने ट्रेन की स्पीड 15 किमी. प्रति घंटा रखनी होगी. इस अथॉरिटी को सभी इंजनों में दर्ज किया जाएगा, ताकि लोकोपायलट को कोई कंफ्यूजन न हो.

    8. ’18 अगस्त तक अगर आरोपी ना पकड़े गए तो…’, ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर की घटना पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में ममता सरकार एक्शन में नजर आ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर रविवार (18 अगस्त) तक सभी आरोपी नहीं पकड़े गए तो ये मामले को सीबीआई को दे देंगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘हालांकि सीबीआई की सफलता दर बहुत कम है. लेकिन अगर इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो इसे सीबीआई को सौप दिया जाएगा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता ने कहा, “अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोगों का नाम अब एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा. कोई भी अवांछित व्यक्ति समस्या उत्पन्न करने के लिए प्रवेश न करे. डॉक्टरों ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. गार्डों को पहचान पत्र दिए गए हैं, जिन्हें वे हमेशा ड्यूटी पर पहनेंगे. यह सुरक्षा बढ़ाने का एक कदम मात्र है.”


    9. वो लगभग मर चुकी थी, तब हुआ रेप… कोलकाता कांड में फॉरेंसिक का बड़ा खुलासा

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata, West Bengal) में रेप और मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंगदी हुई है. अभी तक इस मामले में जो सच सामने आया है, उसने लोगों को झकझोर दिया है. पीड़िता के शरीर की चोटें उसके साथ हुई हैवानियत की हदें बयां कर रही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता के साथ उस वक्त रेप किया गया जब वो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी. जब उसके अंगों ने काम करना लगभग बंद कर दिया था, तब उसके साथ रेप हुआ है. उसके गुप्तांग में जिस तरह की चोट पाई गई, उसे ‘पेरीमोर्टम’ कहा जाता है. इसका मतलब होता है जिंदगी और मौत के बीच की चोटें. इसका जिक्र ऑटोप्सी रिपोर्ट में किया गया है. अभी तक पुलिस की जांच में भी कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल फोन और उससे पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पता चला है कि आरोपी बहुत ही असामान्य तरह के अश्लील वीडियो देखता था. ये वीडियो उसकी विकृत मानसिकता को बयां करते हैं.

    10. बांग्लादेश के बाद अब भारत पर आतंकी संगठनों की निगाहें, शेख हसीना को इन संगठनों पर बैन लगाना पड़ा भारी!

    बांग्लादेश में हुई सियासी उथल-पुथल (Political turmoil in Bangladesh) का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां सीमाओं पर चुनौतियां बढ़ गई हैं तो वहीं इस घटनाक्रम के बाद आतंकवादी संगठनों (Terrorist organizations) की सक्रियता का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भले ही कहा जा रहा हो कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ छात्रों ने माहौल बनाया हो. लेकिन तमाम खुफिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इस हिंसा के पीछे सक्रिय आतंकवादी संगठनों का हाथ था, जिनकी साजिश बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ भी थी. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने कथित तौर पर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए बांग्लादेश की अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के साथ साझेदारी की है. खुफिया जानकारी से पता चलता है कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने बांग्लादेश में हुए इस बदलाव में बड़ी भूमिका निभाई. इसमें जमात-ए-इस्लामी और एबीटी सहित अन्य आतंकवादी समूहों का समर्थन था. रिपोर्ट से पता चलता है कि ABT और LeT के बीच 2022 में एक सहमति बनी थी, जिसका मकसद भारत में आतंकी हमला करना था.

    Share:

    भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनीं ये दो सीटें, योगी ने खुद संभाली कमान, बस तारीखों का ऐलान होना बाकी

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 10 विधानसभा सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव प्रस्तावित है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान (counting dates) होना बाकी है. इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved