img-fluid

14 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 14, 2025

    1. हफ्ते भर के अंदर आरोपी को सरेंडर करने का आदेश, SC ने ED केस में रद्द की जमानत; जानें पूरा मामला

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पटना हाई कोर्ट(Patna High Court) के आदेश को रद्द करते हुए ईडी केस (ed case)में आरोपी के आत्मसमर्पण का आदेश(order for surrender of accused) दिया। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने हाई कोर्ट द्वारा जारी जमानत आदेश को हल्का और लापरवाही भरा बताया। गुरुवार को जारी आदेश में शीर्ष अदालत ने कहाकि पीएमएलए के तहत जमानत के लिए कठोर शर्तें पूरी नहीं की गई थीं। मामला जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह के बेटे कन्हैया प्रसाद का है। कन्हैया प्रसाद को ईडी ने अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार किया था। जमानत रद्द करने के लिए ईडी की याचिका को स्वीकार करते हुए, जस्टिस त्रिवेदी ने कहा आरोपी को आज से एक हफ्ते के भीतर विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करना होगा।

    प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हाई-प्रोफाइल (High-profile) बैठकों के साथ अपनी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे की शुरूआत की. इसमें सबसे अहम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के साथ हुई प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक रही. इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा दिया. सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका की एक बहुत ही सार्थक यात्रा पूरी की है. यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की राष्ट्रीय खुफिया विभाग की नई नियुक्त निदेशक तुलसी गबार्ड के अलावा एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात हुई. भारत इस वर्ष के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, और प्रधानमंत्री ने इसके लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को निमंत्रण भी दिया है.

    3. मुंबई अटैक के गुनहगार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी, डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी की मौजूदगी में किया ऐलान

    अमेरिक (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले (Mumbai attack) के दोषी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि उसको इंसाफ का सामना करना पड़ेगा. पिछले महीने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. कोर्ट ने मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमेन तहव्वुर राणा पर भारत में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप था, जिसे दोषी करार दिया जा चुका है.


    4. ममता कुलकर्णी फिर से बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

    ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) दो दिन बाद फिर से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बन गई हैं। उन्होंने गुरुवार के दिन सोशल मीडिया पर 1 मिनट 14 सेकंड का वीडियो जारी कर कहा कि उनकी गुरु डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Lakshmi Narayan Tripathi) ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। याद दिला दें, ममता ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर महामंडलेश्वर का पद छोड़ने का ऐलान किया था। ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं श्रीयामाई ममता नंदगिरि। दो दिन पहले मेरे पट्‌टा गुरु लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत आक्षेप लगाए थे। इस चीज से दुखी होकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और जो गुरु भेंट मैंने आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दी थी, वो एक महामंडलेश्वर बनने के बाद जो छत्र, छड़ी और चंवर होते हैं, उसके लिए थी। जो थोड़ी गुरु भेंट बची, वो भंडारे के लिए समर्पित कर दी गई। मैंने उनकी कृतज्ञ हूं, उन्होंने मुझे वापस इस पद पर बैठाया। आगे चलकर मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी।’

    5. US Tour: PM मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा – भारत तटस्थ नहीं, हमारा एक पक्ष है शांति

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की व्हाइट हाउस (White House) में मुलाकात हुई। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली ऑफिशियल मीटिंग (First official meeting) थी। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, प्रवासी और यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर भी चर्चा हुई। रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में भारत की भूमिका के बारे में पीएम मोदी से सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा रूस और यूक्रेन के साथ निकट संपर्क में रहा हूं। मैंने दोनों देशों के नेताओं से मुलाकात की है। कई लोगों को गलतफहमी है कि भारत तटस्थ है, लेकिन मैं फिर से कहना चाहता हूं कि भारत तटस्थ नहीं है। हमारा एक पक्ष है और हमार पक्ष है शांति।’

    6. अमेरिका में भी भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला… अडानी पर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा (Trip to America) के बाद अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता लगातार उद्योगपति गौतम अडानी का मुद्दा उठाते रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर उद्योगपति अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, अमेरिका में भी मोदी ने अडानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया. पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और इस मीटिंग के बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए. मीडिया ने पीएम से अडानी से जुड़ा सवाल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा गया कि अमेरिका न्याय विभाग ने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के जो आरोप दायर किए गए थे उसको लेकर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से क्या चर्चा की. इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा, दो देशों के नेता व्यक्तिगत मामलों पर चर्चा नहीं करते हैं. पीएम के इसी बयान को लेकर अब राहुल गांधी ने निशाना साधा है.


    7. ‘वादों को पूरा करने का इरादा नहीं, विभागों के बंटवारे को लेकर झगड़ा’, आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला

    दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों में विभागों के आवंटन को लेकर ‘‘आंतरिक खींचतान’’ मची है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बीजेपी वादों को पूरा करने का इरादा नहीं रखती, पार्टी के अंदर विभागों के बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान चल रही है। आतिशी ने दावा किया कि भाजपा नेता सार्वजनिक धन के लालच में मंत्री पद को लेकर ‘‘झगड़’’ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का अपने चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है। आतिशी ने कहा, ‘‘हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि भाजपा वादे पूरे करने में विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी को दोषी ठहराने की योजना बना रही है। वे दावा करेंगे कि दिल्ली सरकार के पास पिछली आप सरकार के कारण पैसा नहीं है।’’

    8. महाकुंभ के आयोजन में UP सरकार ने कितने करोड़ रुपये खर्च किए, CM योगी ने किया खुलासा

    केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Union Minister Rajnath Singh) और नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में लखनऊ में 114 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तीनों नेताओं ने लोगों को संबोधित भी किया। इस अवसर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें हर 6 साल में कुंभ और हर 12 साल में महाकुंभ आयोजित करने का मौका मिलता है। हम जो भी गतिविधियां करते हैं, उससे हमारे पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। महाकुंभ की वजह से यूपी की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का बढ़ावा मिलेगा।

    अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के नाम को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति अगले सप्ताह की शुरुआत में बैठक कर सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समिति में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (Union Cabinet Minister) शामिल होंगे। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की 18 फरवरी को सेवानिवृत्ति से पहले समिति की बैठक रविवार या सोमवार को हो सकती है। यह खोज समिति एक नाम की सिफारिश करेगी। इसके बाद राष्ट्रपति सिफारिश के आधार पर अगले सीईसी की नियुक्ति करेंगी। राजीव कुमार के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 25 जनवरी, 2029 तक है। सुखबीर सिंह संधू दूसरे चुनाव आयुक्त हैं।

    10. महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, दुनिया के किसी आयोजन में नहीं जुटी इतनी भीड़

    प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ ने दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम का रिकॉर्ड (world’s largest human gathering) बना लिया है। त्रिवेणी (गंगा, यमुना और सरस्वती) के पवित्र संगम में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। अभी श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। प्रयागराज की धरती पर 13 जनवरी से जारी महाकुंभ ने इतिहास रच दिया है। 50 करोड़ से अधिक भक्त सनातन आस्था में डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की मिसाल कायम कर चुके हैं। भारत और चीन के बाद यह दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी है। मानव इतिहास के किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं हैं। महाकुंभ में अब तक जितने श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई है, उस आबादी से बड़े सिर्फ दुनिया में दो ही देश हैं। भारत की प्राचीन परंपरा का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है। US Census Bureau की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में टॉप-10 देशों में 8 देश ऐसे हैं, जिनकी आबादी महाकुंभ में आई भीड़ से कम है। रिपोर्ट में सबसे पहले भारत की जनसंख्या (141.9 करोड़) का जिक्र है।

    Share:

    कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, हरीश चौधरी बने MP के नए इंचार्ज, भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। मध्य प्रदेश में आलाकमान ने भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) को हटाकर हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) को मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है। हरीश चौधरी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और विधायक है। बता दें कि भंवर जितेंद्र सिंह के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved