बड़ी खबर

16 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच झड़प में 25 लोगों की मौत, 183 घायल

सूडान (Sudan) में शनिवार को सेना और अर्धसैनिक बलों (army and paramilitary forces) के बीच हुई झड़प (Clash) में 25 लोगों की मौत (25 people died) हो गई है। जबकि, 183 लोग घायल (183 people injured) हो गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कहा कि सूडान रैपिड सपोर्ट फोर्स और सूडानी सशस्त्र बलों के बीच हुई लड़ाई की निंदा करता हूं। दोनों बल अपनी दुश्मनी को तुरंत खत्म करें। महासचिव ने नेताओं से भी शांति बहाल करने की मांग की है। झड़प के कारण भारतीय दूतावास ने भी एहतियातन एक गाइडलाइन जारी की है। दूतावास ने कहा है कि सूडान आने की योजना बना रहे लोगों को अभी अपनी यात्रा कुछ दिन स्थगित कर देना चाहिए। एक बड़े विदेशी अखबार की मानें तो दोनों बलों के बीच हुई हिंसा में शनिवार सुबह कई गोलियां चलीं, जिसमें विस्फोट भी हुए। संघर्ष के दौरान सूडानी सुडानी अर्धसैनिक बलों ने राष्ट्रपति महल पर नियंत्रण हासिल करने का दावा किया। सुडानी सोशल मीडिया में कई वीडियो सामने आए, जिसमें दावा किया गया कि हथियारबंद लड़ाके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गोलियां चला रहे हैं।

 

2. पुलवामा अटैक पर सत्यपाल मलिक के बड़े दावे, कांग्रेस ने केंद्र से पूछे 5 सवाल

जिस पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, 4 साल बाद भी उस पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर इस सियासत को हवा दी है जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल (Former Governor of Jammu and Kashmir) रहे सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने. जिन्होंने एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले की एक वजह केंद्र सरकार (Central government) की खामी को बताया है। दरअसल, सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले यहां के आखिरी राज्यपाल थे. जिस वक्त पुलवामा हमला हुआ, उस वक्त भी वह राज्यपाल के पद पर आसीन थे. एक इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने उस वक्त के गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर सवाल खड़े किए तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया।

 

3. आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी के चाचा को CBI ने किया गिरफ्तार, पूर्व सांसद की हत्या का मामला

सीबीआई (CBI) ने रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Chief Minister Jagan Mohan Reddy) के चाचा वाई एस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में हुई है। बता दें कि विवेकानंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और मौजूदा सीएम जगन मोहन रेड्डी के चाचा थे। वह पुलीवेंदुला इलाके में स्थित अपने घर में 15 मार्च 2019 को मृत पाए गए थे। एसआईटी ने पहले इस मामले की जांच की और जुलाई 2020 में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, विवेकानंद रेड्डी, काडप्पा लोकसभा सीट से अपने या जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला या जगन की मां वाईएस विजयम्मा के लिए टिकट मांग रहे थे। जांच में पता चला कि 68 वर्षीय विवेकानंद रेड्डी के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर उनकी हत्या की थी। घटना के वक्त पूर्व सांसद अपने घर में अकेले थे।

 


 

4. दुबई की रिहायशी बिल्डिंग में आग से 16 की मौत, चार भारतीय भी शामिल

दुबई की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार भारतीय भी शामिल हैं। आग के चलते नौ लोग घायल भी हुए हैं। रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर आई है। खबर के अनुसार, दुबई के अल रास इलाके में शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे रिहायशी इमारत में आग लगी। आग इमारत के चौथे फ्लोर पर लगी थी, जिसने इमारत के अन्य हिस्सों को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दुबई सिविल डिफेंस के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की। साथ ही नजदीकी इमारतों से लोगों को सुरक्षित निकाला गया। आग की सूचना पाकर पोर्ट सईद फायर स्टेशन और हमरिया फायर स्टेशन के कर्मी भी घटनास्थल पहुंचे। देर रात करीब ढाई बजे आग पर काबू पा लिया गया।

 

5. पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की सड़क हादसे में मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की राजधानी इस्लामाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बयान जारी कर बताया कि शनिवार को मैरियट से सचिवालय चौक की ओर जाते वक्त मंत्री की कार एक हिलक्स रेवो कार से टकरा गई थी, जिसके बाद उन्हें पॉलीक्लिनिक अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के अनुसार अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा, ‘दुर्घटना के वक्त वाहन (हिलक्स रेवो कार) में मौजूद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.’ इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक अकबर नासिर खान ने मीडिया को बताया कि जब यह हादसा हुआ तब मंत्री खुद अपनी कार चला रहे थे और गाड़ी में वह अकेले थे. खान ने कहा, ‘सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.’

 

6. राहुल गांधी की चुनावी हुंकार- मोदी ने अडानी की मदद की, हम गरीब-महिला और युवाओं की मदद करेंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव से पहले कोलार पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कोलार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि राज्य में बीजेपी सरकार सभी कामों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेती है. वहीं उन्होंने लोकसभा में अपने बात न रख पाने और सांसदी खत्म होने पर केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, पीएम मोदी को राज्य में कमीशनखोरी के लिए एक खत लिखा गया था. लेकिन उन्होंने इसका अभी तक जवाब नहीं दिया है जिसका मतलब है कि वह इस बात को मानते हैं कि 40 प्रतिशत कमीशन ली जा रही है. राहुल ने आरोप लगाया कि, राज्य में बीजेपी की सरकार जो भी करती है सभी कामों के लिए वह 40 प्रतिशत की कमीशन लेती है. राहुल गांधी ने सांसदी खत्म होने की बात भी मंच से शेयर की और कहा कि उन्हें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया. राहुल ने कहा कि वह उनके ऊपर लगे आरोपों पर लोकसभा में बोलना चाहते थे लेकिन उन्हें इसका मौका ही नहीं दिया गया. उन्होंने जब स्पीकर से खत लिखकर बोलने की परमीशन मांगी तो वह हंसे और कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते हैं.

 


 

7. अतीक-अहमद हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई CM शिवराज की सुरक्षा, थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिस्टम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया. इस हत्या को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में थ्री लेयर सिक्योरिटी (three layer security) तैनात है, वहीं मीडियाकर्मियों की भी आईडी चेक की जा रही है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एमपी में सीएम हाउस सहित सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दी गई. बता दें कि बीती रात अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर गोली चलाने वाले आरोपी मीडियाकर्मी बनकर आए थे. इस हत्याकांड को ध्यान में रखते हुए एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने वाले मीडियाकर्मियों की बारिकी से चैकिंग की जा रही है. बिना आईडी कार्ड वाले मीडियाकर्मयों को मुख्यमंत्री के आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. सीएम की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी दस्ता बगैर आईडी कार्ड वाले मीडयाकर्मियों को दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं.

 

8. अतीक को लगीं 8 गोलियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए और भी कई खुलासे

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार रात को पुलिस घेरे में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया, जो पत्रकार (Journalist) बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग (rapid firing) कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं. ये बात अतीक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) में सामने आई है. दरअसल, रविवार दोपहर बाद अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया गया. जिसकी रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी है. वहीं अभी अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए हैं. जिन्हें चकिया के कब्रिस्तान ले जाया जा रहा है.

 


 

9. शराब घोटाले में CBI ने 9 घंटे की अरविंद केजरीवाल से पूछताछ

शराब घोटाले मामले (liquor scam cases) पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे की पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार रात 8:40 मिनटर पर सीबीआई हेडक्वार्टर (CBI Headquarters) से बाहर निकले. अरविंद केजरीवाल को लेने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हुए थे. सुबह सवा 11 बजे से शराब घोटाले मामले पर सीबीआई अरविंद केजरीवाल से लगातार पूछताछ कर रही थी. इससे पहले केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए खुद को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई थी. केजरीवाल द्वारा यह वीडियो रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर जारी किया गया था. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था हो सकता है कि बीजेपी ने सीबाआई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया हो. केजरीवाल से सीबीआई की हुई पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को जंमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कई पार्टी नेताओं को हिरासत में भी लिया.

 

10. अतीक-अशरफ को दफनाया गया, नाबालिग बेटों ने दी विदाई

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (ashraf ahmed) को रविवार रात कड़ी पुलिस सुरक्षा (police protection) के बीच कसारी मसारी कब्रिस्तान (Kasari Masari Cemetery) में दफनाया गया. इस दौरान बाल सुधार गृह से अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अहजाम और अबान जनाजे में मौजूद रहे. दूसरी तरफ, अशरफ की पत्नी और उसकी दोनों बेटियां भी शरीक रहीं. दरअसल, एसआरएन अस्पताल में अतीक और अशरफ अहमद का पोस्टमार्टम होते ही दोनों के शव शाम को ही परिवार को सौंपा गया. वहीं से भारी पुलिस फोर्स के साथ परिवार अतीक और अशरफ का शव लेकर सुपुर्द-ए-खाक के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंचे. वहीं चारों तरफ आएएफ की फोर्स का पहरा रहा.कब्रिस्तान में मीडिया की एंट्री पर रोक रही. इससे कुछ देर पहले ही माफिया ब्रदर्स को पुलिस कस्टडी के बीच दनादन गोलियां बरसा कर मारने वाले तीनों शूटर्स को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रविवार शाम पुलिस प्रयागराज जिला कोर्ट में तीनों हत्यारों को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पहुंची. यहां मजिस्ट्रेट नाग्रेंद सिंह की कोर्ट ने हत्यारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दौरान जिला कोर्ट के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा. कोर्ट के चारों रास्ते ब्लॉक कर दिए गए थे.

Share:

Next Post

इंदौर: कुलकर्णी नगर में मिली युवक की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Sun Apr 16 , 2023
इंदौर (Indore)। शहर के कल्याण मिल कुलकर्णी नगर (Kalyan Mill Kulkarni Nagar) में रविवार रात एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त 31 वर्षीय रवि पिता मुन्ना लाल माली (Ravi father Munna Lal Mali) के रूप में हुई है। हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं है। वह 2 […]