1. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, 20 से अधिक घायल, उच्च स्तरीय जांच के आदेश
प्रयागराज (Prayagraj) की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इससे 18 लोगों की मौत हो गई। शनिवार रात करीब दस बजे मची भगदड़ में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त अमला न होने से हालात बेकाबू हाे गए। भीड़ एक-दूसरे पर चढ़ने लगी। लोकनायक अस्पताल में आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ. ऋतु सक्सेना ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
2. अमेरिका से डिपोर्ट 120 भारतीयों को लेकर दूसरा विमान अमृतसर पहुंचा
अमेरिका (America) से निर्वासित 120 अवैध भारतीय प्रवासियों (Illegal Indian immigrants) को लेकर एक विशेष विमान (plane) शनिवार देर रात अमृतसर (Amritsar) हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. इनमें 60 से अधिक पंजाब से और 30 से अधिक हरियाणा के रहने वाले हैं. अन्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के हैं. अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों का यह दूसरा ऐसा जत्था है, जिसे ट्रंप प्रशासन द्वारा डिपोर्ट किया गया है. इससे पहले 5 फरवरी को भी 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी विमान अमृतसर में उतरा था. उनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से और 30 पंजाब से थे. अधिकांश निर्वासित लोगों ने कहा कि वे अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए अमेरिका में बसना चाहते थे. अमेरिका से निर्वासित 157 भारतीय लोगों को लेकर तीसरे विमान के रविवार (16 फरवरी) को अमृतसर में उतरने की उम्मीद है. उनमें से 59 हरियाणा से, 52 पंजाब से, 31 गुजरात से और बाकी अन्य राज्यों से हैं.
3. नई दिल्ली भगदड़ के पीडि़तों के लिए मुआवजे का ऐलान, मृतकों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख
नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर शनिवार रात को भगदड़ (stampede) मच गई. जिससे 18 लोगों की जान चली गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए. हादसे पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), दिल्ली के उपराज्यपाल व विपक्ष के कई नेताओं ने दुख जताया है. इसी बीच हादसे के शिकार पीड़ितों के लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. जिसके अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 1.0 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
आरजेडी चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है. हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. रेलवे की गलती है. रेलवे की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. यह रेलवे का फेल्योर है. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज दिल्ली के लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है. शनिवार रात को यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हुआ. मरने वालों में ज्यादार महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. रेल मंत्री ने भगदड़ की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं.
5. नासा के वैज्ञानिकों का खुलासा, भारत समेत इन देशों से टकरा सकता है खतरनाक एस्टेरॉयड
एस्टेरॉयड 2024 YR4 पर दुनियाभर के वैज्ञानिक नजर रखे हुए हैं। इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिकों ने पहले इसके पृथ्वी से टकराने की एक प्रतिशत संभावना जताई थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 2.3 प्रतिशत कर दिया है। वैज्ञानिक लगातार खतरे की आशंका बढ़ने से परेशान हैं। सबसे ज्यादा चिंता में डालने वाली बात यह है कि इसकी रफ्तार और आकार क्या है इसके बारे में नहीं पता है। वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि इसका आकार 200 मीटर तक हो सकता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 से किन इलाकों को खतरा हो सकता है, इसकी पहचान शुरू कर दी। इलाकों की पहचान होने के बाद पहले से ही लोगों को बचाने की कोशिश शुरू की जा सकें। नासा के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगर पृथ्वी से एस्टेरॉयड 2024 YR4 की टक्कर होती है, तो इससे पूरा शहर नष्ट हो सकता है।
6. ‘हिंदू समाज देश का जिम्मेदार समाज, इसमें एकता जरूरी है’- RSS प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने दुनिया की विविधता को अपनाने के महत्व पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि हिंदू समाज का मानना है कि एकता में ही विविधता समाहित है। बर्धमान के साई ग्राउंड में आरएसएस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोग अकसर पूछते हैं कि हम केवल हिंदू समाज पर ही ध्यान क्यों देते हैं, और मेरा जवाब है कि देश का जिम्मेदार समाज हिंदू समाज है।’ भागवत ने कहा, ‘आज कोई विशेष कार्यक्रम नहीं है। जो लोग संघ के बारे में नहीं जानते, वे अकसर सवाल करते हैं कि संघ क्या चाहता है। अगर मुझे जवाब देना होता, तो मैं कहता कि संघ हिंदू समाज को संगठित करना चाहता है, क्योंकि यह देश का जिम्मेदार समाज है।’
7. ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद अयोध्या धाम और कैंट स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर मची भगदड़ के बाद अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है। अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के आगमन व निकास के लिए अलग-अलग एंट्री व एग्जिट गेट बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए जीआरपी व सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं ने भी आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की तारीफ की है और कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। महाकुंभ में स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 का आगाज 22 मार्च से कोलकाता में होगा. बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को 18वें सीजन के शेड्यूल (Schedule) की आधिकारिक घोषणा कर दी. ओपनिंग मैच ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा. 10 टीम के बीच 74 मैच मुकाबले. इस सीजन से सभी टीम नए कलेवर में दिखेगी. ऋषभ पंत अब दिल्ली की जगह लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करेंगे तो केकेआर के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर अब पंजाब किंग्स के नए कैप्टन बन चुके हैं. दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए साल 2024 के अंत में मेगा ऑक्शन किया गया था. सऊदी अरब के जेद्दा में हुए इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीम ने अपने चुनिंदा प्लेयर्स को रिटेन भी किया था. बाद में दो दिन तक चले मेगा नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए गए. ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये देकर टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनाया तो श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) पर भी भारी बोली लगी.
9. कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? कल विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर
दिल्ली का मुख्यमंत्री (Chief Minister of Delhi) कौन होगा, इसका फैसला कल हो जाएगा. नए मुख्यमंत्री के चयन (selection of the new chief minister) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक दल की बैठक (Legislative party meeting) कल दोपहर होगी. इस बैठक में नेता सदन का चुनाव किया जाएगा और दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को शपथग्रहण हो सकता है. इससे पहले कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी के 48 में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं, उसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा. बता दें कि रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा का नाम चर्चा में हैं. हालांकि ये सिर्फ कयास हैं, पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह दिल्ली में भी कोई सरप्राइज दे सकते हैं.
10. महाकुंभ में संगम पर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, NDRF ने 5 लोगों को निकाला
प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में संगम स्नान (Sangam Bath) के दौरान आपस में दो नावों की टक्कर हो गई। नावों में कई लोग सवार थे, जो डूबने लगे, लेकिन समय रहते एनडीआरएफ के जवानों (NDRF personnel) ने इनका रेस्क्यू कर लिया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ के अनुसार घटना के समय श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी से टकरा गई। इस दौरान कई लोग नदी में डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर मौके पर गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। सूत्रों के मुताबिक 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे। NDRF की मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। 16 फरवरी को महाकुंभ के आयोजन को 35 दिन बीत चुके हैं। रविवार को लगभग 83 लाख भक्तों ने डुबकी लगाई है। वहीं, अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक भक्त डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह महाकुंभ अब तक भीड़ के मामले में सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ ही इस महाकुंभ का समापन होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved