img-fluid

महाकुंभ में संगम पर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, NDRF ने 5 लोगों को निकाला

  • February 16, 2025

    प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में संगम स्नान (Sangam Bath) के दौरान आपस में दो नावों की टक्कर हो गई। नावों में कई लोग सवार थे, जो डूबने लगे, लेकिन समय रहते एनडीआरएफ के जवानों (NDRF personnel) ने इनका रेस्क्यू कर लिया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ के अनुसार घटना के समय श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी से टकरा गई। इस दौरान कई लोग नदी में डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर मौके पर गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया।

    सूत्रों के मुताबिक 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे। NDRF की मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। 16 फरवरी को महाकुंभ के आयोजन को 35 दिन बीत चुके हैं। रविवार को लगभग 83 लाख भक्तों ने डुबकी लगाई है। वहीं, अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक भक्त डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह महाकुंभ अब तक भीड़ के मामले में सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ ही इस महाकुंभ का समापन होगा।

    Image


    बता दें कि इससे पहले मंगलवार दोपहर को भी एक नाव पलट गई थी, जिसके बाद 9 लोग डूबने लगे थे। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीमों ने समय रहते 7 लोगों को बचा लिया था, लेकिन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) के ठेकेदार सुरेश कुमार अग्रवाल और उनकी रिश्तेदार ललिता का सुराग नहीं लगा था। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। बहाव तेज होने की वजह से नाव के पलटने की बात सामने आई थी।

    भीड़ के चलते रेंग रहे वाहन
    दरअसल, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु महाकुंभ में आ रहे हैं। भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही के कारण हाईवे पर तीन से चार किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गई हैं। वाहनों की धीमी गति से यातायात बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हाईवे पर ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहा है। आईजी जोन प्रयागराज प्रेम गौतम, एसपी, एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं।

    Share:

    निषाद पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या, योगी सरकार के मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

    Sun Feb 16 , 2025
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज में निषाद पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद (Dharmatma Nishad) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इससे पहले धर्मात्मा निषाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और सुसाइड करने की वजह बताई। इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved