img-fluid

18 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 18, 2025

    1. ज्ञानेश कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, 2029 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

    निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त (Chief Election Commissioner) किया गया है। ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून (new laws) के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा। इसके कुछ दिन बाद ही निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विवेक जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कामकाज संभालेंगे। कानून के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं।

    2. CEC की नियुक्ति पर राहुल गांधी को आपत्ति, विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल, कल होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) होंगे. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में सोमवार को उनके नाम पर मुहर लगी, जिसके बाद राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद कानून मंत्रालय ने उनके नाम का ऐलान कर दिया. लेकिन ज्ञानेश कुमार को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सवाल उठाए हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर कांग्रेस चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल क्यों उठा रही है, कांग्रेस को प्रक्रिया से क्या आपत्ति है?…. मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से 18 फरवरी को राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए सीईसी के चयन को लेकर सोमवार को तीन सदस्यीय पैनल की बैठक हुई. इसमें पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे. इस मीटिंग में ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी. लेकिन राहुल गांधी ने सरकार से सीईसी की नियुक्ति को तब तक स्थगित करने के लिए कहा जब तक कि सुप्रीम कोर्ट नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेता. अब आइए जानते हैं कि आखिर सुप्रीम कोर्ट में क्या मामला लंबित है.

    3. प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को आएंगी बागेश्वर धाम

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में खजुराहो के पास बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में होने वाले भव्य कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (Cancer Hospital and Research Center) की आधारशिला रखेंगे। वहीं, 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


    महाकुम्भ मेले (Mahakumbh fair) में एक बार फिर आग लगने (Catch fire) की घटना सामने आई है। मेला के सेक्टर 8 में एक शिविर में आग लग गई, जिसमें कई टेंट जलकर स्वाहा हो गए। बता दें, प्रयागराज महाकुम्भ (Prayagraj Mahakumbh) का आज 36वां दिन है। मेले की शुरूआत से लेकर अब तक मेला क्षेत्र में नौ बार आग लगने की घटनाएं (Nine incidents of fire) सामने आई हें। गनीमत यह रही है कि किसी घटना में जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 के कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी थी। आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी। आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल रही थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पा लिया। दोनों शिविर में दो-दो तंबू जले हैं।

    5. दुनिया ने देखा भारत का पोटेंशियल, महाकुंभ ने UP का खजाना भी भरा, अब तक इतनी हुई आय-व्यय

    उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज जिले ( Prayagraj district ) के संगम (Sangam) तट पर आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) की भव्यता पूरी दुनिया देख रही है. वहीं विपक्ष के नेता महाकुंभ को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विपक्ष के नेताओं पर कड़ा पलटवार करते हुए जवाब दिया है. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ से दुनिया ने आस्था की ताकत देखी है. प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने भारत का पोटेंशियल दिखाया है। सीएम योगी ने सोमवार को ‘युवा उद्यमियों से संवाद’ के दौरान महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा, ‘महाकुंभ का विरोध करने वालों को पता होना चाहिए कि महाकुंभ से हमारी आय में वृद्धि हुई है. केंद्र व राज्य की तरफ से मिलकर 7500 करोड़ रुपये खर्च करके अर्थव्यवस्था में तीन से साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वृद्धि हुई।

    6. राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर का भव्य स्वागत, PM मोदी के साथ होगी अहम बैठक

    कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी (Emir of Qatar Tamim bin Hamad Al Thani) का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कतर के अमीर को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने स्वागत किया। इसके बाद अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी को सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मिलवाया गया। अपने भारत दौरे के दूसरे दिन कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे। साथ ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ भी बैठक करेंगे। राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर के सम्मान में भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

    रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ गिरफ़्तारी (Arrest) पर रोक लगाई है. इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया का पासपोर्ट भी जमा होगा और शो पर भी फिलहाल रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने आज यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की इंडियाज गॉट लैटेंट शो (India’s Got Latent Show) में मेहमान की भूमिका के दौरान की गई टिप्पणियों पर नाराजगी जताई.

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार (15 फरवरी) रात मची भगदड़ में मौतों की संख्या को लेकर कन्फ्यूजन सामने आया है. दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने मौतों के अलग-अलग आंकड़े जारी किए हैं. हालांकि अभी प्राथमिक जांच के आधार पर यह आंकड़े दिए गए हैं, अभी दोनों ओर से इस मामले की बारीकी से जांच जारी है. दिल्ली पुलिस ने घटना के अगले दिन सुबह ही बताया था कि इस हादसे में कुल 18 लोग मारे गए हैं लेकिन इसके बाद जब RPF ने इस मामले में प्रेस नोट जारी किया तो उसमें स्पष्ट तौर पर 20 मौतों का आंकड़ा लिखा हुआ आया.


    9. ममता बनर्जी ने किया चैलेंज, बोलीं- आप प्रमाण दीजिए, मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि राजनीतिक विरोध के बावजूद हमारे सांसद सभी बैठकों में भाग लेते हैं। यह राजनीतिक शिष्टाचार है। विपक्षी पार्टी को 50 फीसदी समय राज्य विधानसभा में दिया जाता है। साल 2004 में मुझे 39 फीसदी वोट मिला था। फिर भी संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। बातचीत का मतलब सांप्रदायिक नहीं है। आप एक धर्म बेच खा रहे हैं। यह मिट्टी सभी धर्मों की है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वह कह रहे हैं कि हिंदू धर्म को लेकर बात करने पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। वो कब से हिंदुओं के नेता बन गए। मैं ये कभी नहीं कहना चाहती हूं, लेकिन आज मैं बोल रही हूं। मुझे लगता है कि सरनेम न होने से अच्छा होता। मैं भी ब्राह्मण परिवार से आती हूं। मुझे ये बोलने पर मजबूर होना पड़ा।

    दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (new chief minister of delhi) का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony of new Chief Minister) 20 फरवरी को होगा. इससे एक दिन पहले विधायक दल की बैठक (Legislative party meeting) होगी, जो कि पहले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होनी थी. अब इसके टाइम में बदलाव किया गया है. अब ये बैठक शाम 7 बजे होगी. बताया जा रहा है कि आरएसएस के नए कार्यालय का उद्घाटन कल दोपहर 3 बजे होना है. दिल्ली बीजेपी के कई नेता इस कार्यक्रम में जाएंगे. बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (new chief minister of delhi) और उनका मंत्रिपरिषद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी होगी. बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

    Share:

    आज (बुधवार) का राशिफल

    Wed Feb 19 , 2025
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.46, सूर्यास्त 06.02, ऋतु – बसंत फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, बुधवार, 19 फरवरी 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि- आज शानदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved