1. ज्ञानेश कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, 2029 तक संभालेंगे जिम्मेदारी
निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को सोमवार को नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त (Chief Election Commissioner) किया गया है। ज्ञानेश कुमार निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के नए कानून (new laws) के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी, 2029 तक रहेगा। इसके कुछ दिन बाद ही निर्वाचन आयोग अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। हरियाणा कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विवेक जोशी (58) का जन्म 21 मई 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कामकाज संभालेंगे। कानून के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं।
देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) होंगे. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में सोमवार को उनके नाम पर मुहर लगी, जिसके बाद राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद कानून मंत्रालय ने उनके नाम का ऐलान कर दिया. लेकिन ज्ञानेश कुमार को अगला मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस (Congress) ने सवाल उठाए हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर कांग्रेस चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल क्यों उठा रही है, कांग्रेस को प्रक्रिया से क्या आपत्ति है?…. मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से 18 फरवरी को राजीव कुमार रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए सीईसी के चयन को लेकर सोमवार को तीन सदस्यीय पैनल की बैठक हुई. इसमें पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे. इस मीटिंग में ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी. लेकिन राहुल गांधी ने सरकार से सीईसी की नियुक्ति को तब तक स्थगित करने के लिए कहा जब तक कि सुप्रीम कोर्ट नई नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला नहीं कर लेता. अब आइए जानते हैं कि आखिर सुप्रीम कोर्ट में क्या मामला लंबित है.
3. प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 फरवरी को आएंगी बागेश्वर धाम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में खजुराहो के पास बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में होने वाले भव्य कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (Cancer Hospital and Research Center) की आधारशिला रखेंगे। वहीं, 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved