img-fluid

20 जून की 10 बड़ी खबरें

June 20, 2025

1. ईरान पर हमले को लेकर कन्फ्यूज हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप? हमले के फाइनल ऑर्डर पर फैसला दो हफ्ते के लिए टाला

ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच जारी टकराव के बीच अमेरिका (America) की भूमिका को लेकर बड़ा संकेत मिला है. व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) अगले दो हफ्तों के भीतर यह फैसला लेंगे कि अमेरिका को ईरान पर सैन्य कार्रवाई करनी चाहिए या नहीं. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने राष्ट्रपति ट्रंप का संदेश साझा करते हुए कहा, “इस बात की संभावना है कि ईरान के साथ निकट भविष्य में बातचीत हो सकती है या नहीं भी हो सकती है. इसी आधार पर राष्ट्रपति अगले दो हफ्तों में कोई निर्णय लेंगे.”

2. कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कटौती करेगी एयर इंडिया, इन शहरों की फ्लाइट की सस्पेंड, अहमदाबाद हादसे के बाद लिया फैसला

एयर इंडिया (Air India) ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। इसके मुताबिक कंपनी कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों (International flights) में कटौती करेगी। इसके अलावा तीन विदेशी रास्तों पर उड़ान सेवाएं बहाल रहेंगी। एयर इंडिया ने इस बारे में बयान जारी किया है। इसके मुताबिक विमानन कंपनी 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती करेगी। इसके अलावा तीन विदेशी मार्गों पर सेवाएं निलंबित (Services suspended) रहेंगी। अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी व्यवधानों से जूझ रही है। कंपनी ने कहाकि 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कटौती करने का उद्देश्य शेड्यूल स्थिरता को बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है. गौरतलब है कि विमानन कंपनी ने एक दिन पहले कहा था कि वह बड़े यात्री विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की अस्थायी कमी करेगी, जिसके बाद यह विस्तृत घोषणा की गई। एअर इंडिया ने एक बयान में कहाकि यह कटौती 21 जून, 2025 से प्रभावी होगी और कम से कम 15 जुलाई 2025 तक चलेगी। दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) पर 15 जुलाई तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। विमानन कंपनी के अनुसार, दिल्ली-नैरोबी मार्ग पर प्रति सप्ताह चार उड़ानें हैं, जबकि अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) मार्गों पर प्रति सप्ताह तीन उड़ानें हैं।\

3. अहमदाबाद : क्रैश विमान के ब्लैक बॉक्स की दिल्ली में हो रही जांच, अमेरिका भेजने का सरकार ने किया खंडन

एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-171 (Flight AI-171) के दुखद हादसे के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि विमान के ब्लैक बॉक्स (black box) अमेरिका ( America) भेजे जा रहे हैं. लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने इसका खंडन करते हुए इसे गलत और भ्रामक बताया है. मंत्रालय ने सभी से अपील की है कि ऐसी संवेदनशील जांच प्रक्रिया पर अटकलें न लगाएं और जांच को गंभीरता और पेशेवर तरीके से पूरा होने दें. दरअसल, इस साल अप्रैल में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने नई दिल्ली के उड़ान भवन स्थित एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) के परिसर में डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) विश्लेषण लैब का उद्घाटन किया था. यह लैब करीब ₹9 करोड़ की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के सहयोग से बनाई गई है.


4. MP: लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात… दिवाली से हर माह मिलेंगे 1500 रुपये, CM ने की घोषणा

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की महिलाओं (Women) को 250 रुपये अतिरिक्त (Rs 250 extra) देने का वादा किया है। यानी लाडली बहनों (Dear sisters) को 1250 में 250 रुपये जोड़कर खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस ऐलान के बाद आज मुख्यमंत्री ने बहनों को एक और गुड न्यूज दी है। इस बार दीवाली में एमपी की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। मोहन यादव ने इसके साथ फिर एक बार दोहराया कि हमारी सरकार महिलाओं को जल्द ही हर महीने 3 हजार रुपये देने की भी व्यवस्था करेगी।

पाकिस्तान (Pakistan)के उपप्रधानमंत्री इसहाक डार (Deputy Prime Minister Ishaq Dar) ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार (Accept)किया है कि भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की थी। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था जिसमें 26 आम नागरिक मारे गए थे। डार ने यह खुलासा जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया। आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की सरकार और सेना के द्वारा बार-बार हमले से हुए नुकसान को लेकर इनकार किया जाता था। उन्होंने कहा, “हमारे जवाबी हमले की तैयारी हो रही थी, लेकिन भारत ने हमसे पहले कार्रवाई कर दी और हमें चौंका दिया।”

6. रूस की सीधी चेतावनी के बाद अब ट्रंप पर टिकीं निगाहें, खामेनेई को मिला पुतिन का साथ

ईरान और इजरायल (Iran and Israel)  की जंग हर दिन भीषण होती रही है. इस जंग का 7वां दिन है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस जंग का अंजाम क्या हो सकता है और क्या ये जंग आगे ईरान बनाम अमेरिका (America) हो सकती है? दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) सीधे तौर पर ईरान और उसके सुप्रीम लीडर (Supreme Leader) खामेनेई (Khamenei) को धमकी दे चुके हैं. उन्होंने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है. ऐसे में ईरान और इजरायल की जंग से जुड़े 10 बड़े अपडेट जानना जरूरी है. पहला- ईरान ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में बेर्शेबा शहर के सोरोका अस्पताल पर मिसाइल हमला बोला. दूसरा- ईरान ने गुरुवार सुबह इजरायल में 4 जगहों पर मिसाइल दागीं, इसमें बेर्शेबा, तेल अवीव, रमत गान और होलोन पर मिसाइलें दागीं. तीसरा- ईरान ने कहा सोरोका अस्पताल के पास बने इजरायली सेना के खुफिया हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. चौथा- ईरान ने सेंट्रल इजरायल में स्थित स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग पर भी मिसाइल दागी.


7. बेंगलुरु भगदड़ के बाद भीड़ नियंत्रण के लिए नया बिल लाएगी कर्नाटक सरकार! 3 साल जेल और जुर्माने का प्रावधान…

बेंगलुरु में हाल ही में हुई भगदड़ (Bangalore Stampede Incident) की घटना के बाद कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) अब भीड़ नियंत्रण (Crowd control), फर्जी खबरों, हेट स्पीच और जातिगत भेदभाव से जुड़े मामलों पर कानून बनाने की दिशा में गंभीरता से कदम उठा रही है. राज्य की अगली मंत्रिमंडल बैठक में इन विषयों पर चार प्रमुख विधेयकों पर चर्चा की जाएगी. कर्नाटक भीड़ नियंत्रण विधेयक 2025, कर्नाटक रोहित वेमुला विधेयक 2025, कर्नाटक फर्जी खबरों पर रोक विधेयक 2025, और कर्नाटक नफरत भरे भाषण और अपराध रोकथाम विधेयक 2025 विधानसभा के अगले सत्र में लाने पर सरकार विचार कर रही है। राज्य के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने बताया किइन विधेयकों पर विस्तार से चर्चा की आवश्यकता है और अगली कैबिनेट बैठक से पहले संबंधित मंत्री इनके मसौदे पर आपसी चर्चा करेंगे, जिसके बाद इन्हें अंतिम मंजूरी के लिए फिर से कैबिनेट में लाया जाएगा।

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान में फिर दिलाई जंगलराज की याद

चुनावी साल में पीएम मोदी (PM Modi) एक बार फिर बिहार (Bihar) के दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं (development projects) का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया. सीवान पहुंचने पर पीएम मोदी का लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस साल यह पीएम मोदी का पांचवां बिहार दौरा है जिसे भी चुनावी लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. सीवान को लालू परिवार का गढ़ माना जाता है. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया.


9. यूपी, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक, राहुल गांधी ने एक तीर से साधे कई सियासी समीकरण

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) को उनके जन्मदिन (Birthday) पर देशभर से बधाई संदेश मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तक कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल को बर्थडे विश किया. राहुल ने इसके बदले में सभी को धन्यवाद कहा. उन्होंने थैंक्यू मैसेज के साथ-साथ राजनीतिक समीकरण (Political Equations) भी साधे. राहुल ने अखिलेश को धन्यवाद कहते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति का भी पूरा ध्यान रखा. उन्होंने इस दौरान पीडीए गठबंधन का भी जिक्र किया. राहुल ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. उत्तर प्रदेश की जनता – ख़ासकर PDA की आवाज़ को – हम सड़क से संसद तक और भी मज़बूती से उठाते रहेंगे. साथ मिलकर, डटकर.”

10. इसलिए ट्रंप को मना किया…PM मोदी ने बताया अमेरिका न जाने का कारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज ओडिशा के दौरे पर रहे। अपने दौरे के शुरुआत में उन्होंने राजधानी भुवनेश्वर में रोड शो किया। वहीं पीएम मोदी ने राज्य को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी है। इसमें पेयजल, सिंचाई, कृषि अवसंरचना, स्वास्थ्य अवसंरचना, ग्रामीण सड़कें और पुल, राष्ट्रीय राजमार्गों के खंड और एक नई रेलवे लाइन शामिल हैं। राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क के साथ बौध के एकीकरण के ऐतिहासिक क्षण पर पीएम मोदी ने पहली बार जिले में रेल संपर्क बढ़ाने वाली नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी भी दिखाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में आयोजित जनसभा में पहुंचे पर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।

Share:

  • Health Tips : तेजी से वजन घटाने में मददगार होंगे ये योगसान, जानें करने का तरीका

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्‍ली। योग (Yog) न केवल शरीर को बाहरी तौर पर सुंदर-सुडौल बनाता है बल्कि ये हमारे शरीर को अंदरूनी मजबूती भी देता है. योगाभ्यास करने से व्यक्ति कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकता है. आजकल की जीवनशैली को देखते हुए मोटापा एक बड़ी समस्या बन चुका है. बिजी शेड्यूल होने के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved