नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) को उनके जन्मदिन (Birthday) पर देशभर से बधाई संदेश मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तक कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए राहुल को बर्थडे विश किया. राहुल ने इसके बदले में सभी को धन्यवाद कहा. उन्होंने थैंक्यू मैसेज के साथ-साथ राजनीतिक समीकरण (Political Equations) भी साधे.
राहुल ने अखिलेश को धन्यवाद कहते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति का भी पूरा ध्यान रखा. उन्होंने इस दौरान पीडीए गठबंधन का भी जिक्र किया. राहुल ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”अखिलेश जी, आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. उत्तर प्रदेश की जनता – ख़ासकर PDA की आवाज़ को – हम सड़क से संसद तक और भी मज़बूती से उठाते रहेंगे. साथ मिलकर, डटकर.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को भी खास अंदाज में धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, ”शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, तेजस्वी भाई. हम साथ मिलकर बिहार में समृद्धि, सम्मान और सामाजिक न्याय की नई दिशा तय करेंगे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved