• img-fluid

    21 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 21, 2024

    1. लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप बैंकर चुने गए शक्तिकांत दास

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर (Reserve Bank of India (RBI) Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) के काम का लोहा अब दुनिया मानने लगी है। शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर (World’s top central banker) चुने गए हैं। उन्‍हे ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में A+ रेटिंग मिली है। आरबीआई ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में उन्हें A+ ग्रेड देकर दुनिया का टॉप बैंकर करार दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस ग्रेड कैटेगरी में सिर्फ 3 सेंट्रल बैंकर ही शामिल हैं। शक्तिकांत दास के अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन को भी A+ रेटिंग मिली है।

    2. MP में खुलेंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज, सीटों की संख्या में हो जाएगी 750 की बढ़ोतरी

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical students) के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में सरकार 5 नए मेडिकल कॉलेज (5 new medical colleges) खोलने जा रही है. ये कॉलेज राजगढ़, बुदनी, सिंगरौली, मंडला और श्योपुर में खोले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इन कॉलेजों में सीटों की संख्या 150 (Number of seats is 150) होगी. इस तरह प्रदेश में सरकारी कॉलेजों मेडिकल (Government medical colleges) की 750 सीटों की बढ़ोतरी हो जाएगी. इन सीटों में 5 फीसदी सीटें उन छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगीं, जिन्होंने सरकारी स्कूलों से पढ़ाई की है. इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि इन कॉलेजों के अगले सत्र तक तैयार होने की उम्मीद है।

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष (Indian Space Research Organization (ISRO) Chairman) एस सोमनाथ (S Somnath) ने मंगलवार को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी (space agency) ने अगले चरण के चंद्र मिशन (Lunar Mission) – चंद्रयान 4 और 5 के लिए डिजाइन पूरा कर लिया है और इस सिलसिले में सरकार से मंजूरी लेने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। चंद्रयान-4 मिशन में चंद्रमा की सतह पर सहजता से उपकरण उतारने के बाद पृथ्वी के इस उपग्रह की चट्टानों और मिट्टी को धरती पर लाना, चंद्रमा से एक अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित करना, चंद्रमा की कक्षा में अंतरिक्ष ‘डॉकिंग’ प्रयोग का प्रदर्शन करना और नमूनों को वापस लाना शामिल है।


    4. राहुल गांधी की जातीय राजनीति भाजपा के लिए गले की फांस, हर मोर्च पर चुनौती बनी कांग्रेस

    देश की राजनीति (Politics) में कास्ट पॉलिटिक्स (Caste Politics) का दबदबा बढ़ने लगा है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) को कतई पसंद नहीं है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान संघ ने सबक सिखाने के लिए भले ही कुछ देर के लिए अपना हाथ पीछे खींच लिया हो, लेकिन अब फिर से मोर्चे पर आ डटा है.  जैसे बीजेपी को केंद्र की सत्ता तक पहुंचाने के लिए संघ ने वीएचपी यानी विश्व हिंदू परिषद के जरिये अयोध्या के लिए राम मंदिर आंदोलन चलाया था, वैसा ही उपाय एक बार फिर हो रहा है. इस बार भी संघ ने बीजेपी की मदद के लिए वीएचपी को ही आगे किया है – और जल्दी वीएचपी की तरफ से धर्म सम्मेलन कराने की तैयारी चल रही है.

    5. कोलकाता केस में ‘बड़ी मछली’ को बचाया जा रहा? डॉक्टर के माता-पिता और सहकर्मियों ने किया बड़ा खुलासा

    कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल में बलात्कार और हत्या (Rape and murder) की शिकार हुई पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के कुछ सहकर्मियों ने मामले के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उनका मानना ​​है कि यह कोई साधारण अपराध का मामला नहीं है, क्योंकि पीड़िता (Victim) को निशाना बनाया जा सकता था। पीड़िता पर काम का बहुत ज़्यादा दबाव था, जिसमें लगातार 36 घंटे की शिफ्ट भी शामिल थी, जैसा कि उसकी डायरी से पता चलता है। उसके एक सहकर्मी ने बताया कि प्रशिक्षु की मौत कोई साधारण बलात्कार और हत्या का मामला नहीं था। उसके सहकर्मी ने पूछा कि आरोपी संजय रॉय को कैसे पता चला कि पीड़िता सेमिनार हॉल में अकेली थी। सहकर्मी ने प्रकाशन को बताया, “रॉय किसी बड़ी मछली द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा हो सकता है। उसे निशाना बनाया गया था। सिविक वालंटियर को कैसे पता चला कि वह उस समय सेमिनार हॉल में अकेली थी?” एक अन्य सहकर्मी ने दावा किया कि पीड़िता अपने विभाग में संभावित ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि उसे किसी चीज़ के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी हो।”

    6. ‘जज अपना फैसला सुनाएं, उपदेश न दें’, जानें हाईकोर्ट के किस फैसले पर भड़क गया सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया और फैसले में जजों की ओर से की गई टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई. कलकत्ता हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न के एक आरोपी को बरी करने का फैसला सुनाते हुए किशोरियों को यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह भी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इन टिप्पणियों को आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि जजों को फैसला सुनाना चाहिए, उपदेश नहीं देने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘निसंदेह, अदालतें पक्षों को लेकर टिप्पणी कर सकती हैं, लेकिन वह सीमित होनी चाहिए. फैसले में जजों की व्यक्तिगत राय शामिल नहीं होनी चाहिए.’ बेंच ने कहा कि जजों को फैसले देने चाहिए, उपदेश नहीं. कोर्ट ने कहा, ‘जजमेंट में अनावश्यक चीजें नहीं होनी चाहिए. जजमेंट की भाषा सरल होनी चाहिए. कोर्ट के फैसले थीसिस या लिटरेचर नहीं होना चाहिए, लेकिन इस फैसले में जजों की ओर से युवाओं के लिए उनकी व्यक्तिगत राय शामिल थी.’


    7 . 69000 शिक्षक भर्ती मामला: लखनऊ में फिर धरना प्रदर्शन शुरू, नियुक्ति पत्र मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन

    लखनऊ में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भारी बारिश के दौरान भी धरना स्थल से प्रदर्शनकारी नहीं हटे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलता, धरना प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बारिश के दौरान हम प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमारी सुध लेने के लिए प्रशासन की ओर से कोई नहीं आया है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी हैं। मंगलवार रात 12 बजे हमें धरना स्थल से हटा दिया गया। रात भर से खाना नहीं खाया है। आज बारिश में भीग रहे हैं और अपनी मांग सरकार तक रख रहे हैं। हम सरकार से चाहते हैं कि कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसे देखते हुए हमें हमारा नियुक्ति पत्र दें।

    चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणामों की घोषणा पर रोक लगा दी है। आयोग  (Election Commission)ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश से प्राप्त शिकायत का संज्ञान लिया है, जिसमें हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों तथा हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में बताया गया है। आयोग ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी और राज्य सरकार से तथ्यों का पता लगाने के बाद और मौजूदा आदर्श आचार संहिता के निर्देशों के मद्देनजर, आयोग ने HSSC और HPSC द्वारा चल रही भर्ती प्रक्रिया में एमसीसी का कोई उल्लंघन नहीं पाया।


    9 चंपई सोरेन बनाएंगे नई पार्टी, दिल्ली से लौटने के बाद किया बड़ा ऐलान

    झारखंड की सियासत में भूचाल मचा है. इसके केंद्र में पूर्व सीएम चंपई सोरेन हैं. वो झारखंड से दिल्ली तक सुर्खियों में हैं. मंगलवार को दिल्ली गए थे. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि, चंपई का कहना है कि वो निजी काम से गए थे. पोते का चश्मा टूट गया था. वह बनवाने के लिए गए थे. बुधवार को उन्होंने बड़ा बयान दिया है. झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन का कहना है कि हमारे पास 30 से 40 हजार कार्यकर्ता हैं. ऐसे में नया संगठन बनाने में क्या जाता है. सबको एक हफ्ते में पता चल जाएगा. वहां (दिल्ली) मेरी बेटी है मेरा पोता है. हमने तो कह ही दिया है कि नया अध्याय शुरू करेंगे. जनता ने कह दिया है कि आप आगे बढ़ो.

    10. दलित सियासत में उलझी बिहार की राजनीति, खुद को दलित नेता के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं चिराग पासवान

    अतिपिछड़ा और पिछड़ों के उलझी बिहार की सियासत (Politics of Bihar) में दलित राजनीति नई करवट लेती दिख रही है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC & ST) के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए फैसले को लेकर बुधवार को भारत बंद है. बीजेपी के सहयोगी एलजेपी (आर) के प्रमुख और मोदी सरकार  (modi government) के मंत्री चिराग पासवान (chirag paswan) सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर मुखर हैं. चिराग पासवान का भारत बंद को समर्थन है और उनकी पार्टी के लोग बिहार की सड़कों पर उतरकर दलित आरक्षण में कोटा के अंदर कोटा बनाने की विरोध कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भारत बंद का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जब तक समाज में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ छुआछूत जैसी प्रथा है. तब तक एससी/एसटी श्रेणियों को सब-कैटेगरी में आरक्षण और क्रीमीलेयर जैसे प्रावधान नहीं होने चाहिए. इससे पहले चिराग पासवान ने वक्फ एक्ट में होने वाले बदलाव को लेकर भी विरोध किया था. इसके अलावा केंद्र के मंत्रालय में लेटरल एंट्री के जरिए होने वाली भर्तियों पर एतराज जताते हुए चिराग ने कहा था कि यह फैसला बहुत गलत है.

    Share:

    महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक और जानलेवा है ये बीमारी, आप भी जरूर जान लें लक्षण व कारण

    Thu Aug 22 , 2024
    टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम(toxic shock syndrome) एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के लिए बहुत खतरनाक है। ये स्टैफिलोकोकस ऑरियस या स्टैफ नाम के बैक्टीरिया के बहुत ज्यादा बढ़ जाने की वजह से होता है। ये बैक्टीरिया महिलाओं के शरीर में ही पाया जाता है। टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम आमतौर पर पीरियड्स के समय महिलाओं को ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved