बड़ी खबर

26 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. आज से क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी SC के फैसले की कॉपी

क्षेत्रीय भाषाओं (regional languages) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक हजार से अधिक फैसले गुरुवार से उपलब्ध होंगे। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने बुधवार को संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज भाषाओं में फैसलों तक पहुंच मुहैया कराने की सेवा शुरू करने का ऐलान किया। शीर्ष अदालत सभी अनुसूचित भाषाओं में अपने निर्णय प्रदान करने के अभियान में जुटा है। पीठ के सुनवाई के लिए बैठते ही मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों से कहा कि शीर्ष अदालत गुरुवार को ई-एससीआर परियोजना (e-SCR project) के एक हिस्से का क्रियान्वयन शुरू करेगी। जिसके तहत अनुसूची में दर्ज कुछ भाषाओं में फैसलों तक नि:शुल्क पहुंच उपलब्ध हो सकेगी। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, हमारे पास ई-एससीआर (परियोजना) है, जिसमें अभी लगभग 34 हजार निर्णय हैं। यह एक लचीली खोज सुविधा है। हमारे पास अभी क्षेत्रीय भाषाओं में 1,091 फैसले हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस पर उपलब्ध कराया जाएगा। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, हमारे पास उड़िया में 21, मराठी में 14, असमिया में चार, कन्नड़ में 17, मलयालम में 29, नेपाली में तीन, पंजाबी में चार, तमिल में 52, तेलुगु में 28 और उर्दू में तीन फैसले हैं। शीर्ष अदालत ने दो जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (ई-एससीआर) परियोजना शुरू करने की घोषणा की थी। अब वकीलों, कानून के छात्रों और आम जनता को इसके लगभग 34,000 निर्णयों तक मुफ्त पहुंच होगी।

 

2. JNU डॉक्यूमेंट्री मामले में पुलिस को मिलीं तीन शिकायतें, SFI ने भी भरी हुंकार

जेएनयू कैंपस (JNU Campus) में मंगलवार रात प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री इंडिया : द मोदी क्वेश्चन (Banned Documentary India: The Modi Question) देखने के दौरान विवाद मामले में वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस को बुधवार को तीन शिकायतें (three complaints) मिली हैं। दो शिकायतें एबीवीपी और एक शिकायत आईसा की ओर से दी गई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस को मंगलवार रात व बुधवार को किसी तरह की पीसीआर कॉल नहीं मिली। वहीं, जेएनयू कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने कैंपस में पथराव की बात से इंकार किया है। दूसरी तरफ वाम छात्र संगठन ने फिल्म दिखाने को लेकर फिर हुंकार भरी है। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एबीवीपी की ओर से दो शिकायतें दी गई हैं। एक शिकायत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आईसी घोष ने दी है। आईसी घोष ने चार लाइन की शिकायत दी है। एक वामपंथी छात्र की एमएलसी बनी है। एमएलसी में छात्र को अंदरूनी चोटें नहीं लगने बात है। कैंपस में पत्थरबाजी होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर पत्थरबाजी होती तो किसी को चोट लगती, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है।

 

3. पाकिस्तान के क्वेटा शहर में गैस रिसाव से 16 लोगों की मौत

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में पिछले एक सप्ताह में गैस रिसाव (gas leak) की घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कहा कि बुधवार को क्वेटा के किल्ली बडेजाई इलाके में गैस रिसाव के कारण विस्फोट (explosion) के बाद एक मिट्टी की दीवार वाले घर के अंदर एक परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में दो महिलाओं को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि जब बच्चे सो रहे थे तभी गैस रिसाव से कमरे में गैस भर गया और विस्फोट हो गया, जिससे घर की दीवारें गिर गईं। क्वेटा के एक अन्य इलाके में एक अलग घटना में, एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कमरे में भी गैस रिसाव हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि पिछले सप्ताह से दैनिक आधार पर गैस रिसाव के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अपने घरों में गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर गैस लोड-शेडिंग और कम दबाव के कारण रिसाव हो रहा है।

 


 

4. साल 2023 के लिए 106 पद्म पुरस्कारों की घोषणा, मुलायम सिंह यादव को मिला पद्म विभूषण, देखें पूरी सूची

साल 2023 के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने 106 पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) की सूची को मंजूरी दे दी है. इस लिस्ट में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री (Padma Shri) शामिल हैं. इस बार 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं और सूची में विदेशियों/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई की श्रेणी के 2 व्यक्ति और 7 मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्त करने वाले भी शामिल हैं. इन नामों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी. 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों पाने वाली हस्तियों के नाम का ऐलान हुआ है. दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), संगीतकार जाकिर हुसैन (Zakir hussain), दिवंगत दिलीप महालनोबिस (Dilip Mahalanobis), एस एम कृष्णा (S M Krishna), श्रीनिवस वर्धन (Srinivas Vardhan) और दिवंगत बालकृष्ण दोशी (Balkrishna Doshi) को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.

 

5. इस बार गणतंत्र दिवस में बहुत कुछ रहा खास, जानें परेड में क्या हुआ पहली बार

हिंदुस्तान आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली का कर्तव्य पथ (Kartavya Path) गणतंत्र दिवस परेड का गवाह बना. मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) इस वर्ष मुख्य अतिथि थे. इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में बहुत कुछ खास रहा. इस बार के गणतंत्र दिवस में कई चीजें ऐसी हुईं जो पहले कभी नहीं हुईं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. उन्होंने गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पहली बार कर्तव्य पथ से परेड को झंडी दिखाकर रवाना किया, इसके पहले कर्तव्य पथ का नाम राजपथ हुआ करता था. इस भव्य परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का मिश्रण था. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

6. भारत की पहली Nasal Vaccine लॉन्च, जानें क्यों है खास और कैसे करेगी काम

कोरोना से निपटने के लिए भारत ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में बनी पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन लॉन्च कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक की नेज़ल कोविड वैक्सीन ‘iNCOVACC’ लॉन्च की. इसे पहले BBV154 नाम दिया गया था. बता दें कि केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर 2022 को भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) को मंजूरी दी थी. यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लग सकेगी. नेजल वैक्सीन शुरुआत में प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी. इस वैक्सीन को सरकार ने भारत के कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी शामिल किया है. इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी.

 


 

7. रूस के वार से बौखलाया यूक्रेन, पलटवार में 15 मिसाइलों को हवा में किया तबाह

यूक्रेन के अधिकारियों (Ukrainian authorities) ने गुरुवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए. देश भर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, लेकिन किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही यह बताया गया है कि मिसाइलों एवं ड्रोन के निशाने पर कौन था. इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. कीव, उडेसा सहित कई शहरों पर ये रूसी मिसाइलों का हमला हुआ है. कीव शहर प्रशासन के प्रमुख शेरही पोपको ने कहा कि इस हमले में यूक्रेन की ओर से 15 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया. पोपको ने कहा कि मिसाइल कीव की दिशा में दागी गईं लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या राजधानी को निशाना बनाया गया था. मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि कीव के निप्रोवस्की जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे. यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं.

 

8. आने वाले महीनों में पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी पाकिस्तान की इकोनॉमी, महंगाई कर देगी जीना मुश्किल

पाकिस्तान की मीडिया (media of pakistan) में आजकल ये खबर चल रही है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी को शंघाई कॉपरेशन के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भेजा गया न्योता बातचीत शुरू करने का एक संकेत है. हालांकि, जमीनी हालात कुछ अलग हैं. 2023 में SCO के अध्यक्ष के तौर पर यह भारत की जिम्मेदारी है कि वह इस साल होने वाले SCO समिट में सभी सदस्यों को निमंत्रण दे. इस बीच पाकिस्तान को जिस बात पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, वह है उसका बड़ा आर्थिक संकट. और आने वाले महीनों में पाकिस्तान के आर्थिक हालात और बिगड़ सकते हैं. आइए समझ लेते हैं कैसे. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. ऐसे में दक्षिण एशियाई देश की सबसे बड़ी प्राथमिकता कर्ज से छुटकारा दिलाना है. IMF ने पाकिस्तान को लोन देने के लिए बेहद सख्त शर्तें रखी हैं. इसके लिए पाकिस्तान के पीएम शरीफ को बिजली टैरिफ बढ़ाना होगा और रेवेन्यू जुटाने के लिए ज्यादा टैक्स लगाना होगा. इतने सख्त कदम उठाना पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के लिए बेहद ज्यादा मुश्किल होगा, क्योंकि इससे उसे भारी राजनीतिक नुकसान झेलना पड़ेगा.

 


 

9. अन्नू कपूर अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए एडमिट

मशहूर एक्टर और टीवी होस्ट अन्नू कपूर (Annu Kapoor) के सीने में हो रहे दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल एडमिट (अस्पताल एडमिट) किया गया है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं. आपको बता दें, फिलहाल अन्नू कपूर गंगाराम अस्पताल में दाखिल है. सर गंगाराम हॉस्पिटल (Sir Gangaram Hospital) के चेयरमैन डॉक्टर अजय गर्ग का कहना है कि मिस्टर कपूर को चेस्ट प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में दाखिल किया गया. कार्डियोलॉजी डॉक्टर सुशांत वट्टइ उनका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उनकी तबियत स्थिर है और उसमें सुधार आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अन्नू कपूर के मैनेजर सचिन का कहना है कि अन्नू कपूर को चेस्ट कंजेशन होने की वजह से सीने में दर्द हो रहा था. यही वजह है कि उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है. आज यानि 26 जनवरी गुरुवार की सुबह उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया. अब अन्नू कपूर बातचीत कर रहे हैं और उन्होंने खाना भी खा लिया है. अन्नू कपूर के मैनेजर ने हार्ट अटैक की खबरों से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये महज चेस्ट कंजेशन है और जल्द उन्हें डिस्चार्ज दिया जा सकता है.

 

10. पठान रिलीज के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी

शाहरुख खान की ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज के दिन दुनियाभार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. खबरों की मानें, तो ‘पठान’ का पहले दिन का कुल कलेक्शन करीब 106 करोड़ रुपये है, जिसमें से 69 करोड़ रुपये अकेले घरेलू बॉक्स ऑफिस से हासिल हुए हैं, जबकि 35.5 करोड़ ओवरसीज बॉक्स ऑफिस से कमाए हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के ट्वीट के अनुसार, ‘पठान’ ने नॉर्थ अमेरिका से 1.5 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये से ज्यादा) का कलेक्शन किया है. यूके और यूरोप के बॉक्स ऑफिस से 650 हजार डॉलर (5 करोड़ रुपये से ज्यादा) की कमाई हुई है. गल्फ मार्केट से ‘पठान’ को 1 मिलियन डॉलर (8.1 करोड़ रुपये) से ज्यादा कमाई करने की उम्मीद है. शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर उनकी बादशाहत फिर से कायम हो गई है.

Share:

Next Post

भारतबोध कराता है स्वदेशी पर्यटन

Fri Jan 27 , 2023
– डॉ. सौरभ मालवीय पर्यटन देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाता है। इससे सरकार को राजस्व और विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। इसके कारण विकास कार्यों को भी बढ़ावा मिलता है। भारत एक विशाल देश है। यहां के विभिन्न राज्यों की भिन्न-भिन्न संस्कृतियां हैं। सबकी अपनी परम्पराएं हैं। इसके साथ ही यहां प्राकृतिक सौंदर्य […]