विदेश

रूस के वार से बौखलाया यूक्रेन, पलटवार में 15 मिसाइलों को हवा में किया तबाह

नई दिल्ली: यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए. देश भर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, लेकिन किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही यह बताया गया है कि मिसाइलों एवं ड्रोन के निशाने पर कौन था. इस दौरान रूस ने यूक्रेन पर 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. कीव, उडेसा सहित कई शहरों पर ये रूसी मिसाइलों का हमला हुआ है. कीव शहर प्रशासन के प्रमुख शेरही पोपको ने कहा कि इस हमले में यूक्रेन की ओर से 15 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया.

पोपको ने कहा कि मिसाइल कीव की दिशा में दागी गईं लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या राजधानी को निशाना बनाया गया था. मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि कीव के निप्रोवस्की जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे. यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि रूस ने देश पर कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं.


देश भर में हवाई हमले के सायरन सुनाई दिए, लेकिन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे, जिसके बाद ये हमले किए गए. पिछले साल फरवरी के अंत में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था.

अमेरिका का ऐलान, यूक्रेन को देंगे ताकत
मेरिका और जर्मनी द्वारा यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजने की घोषणा किए जाने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन का लक्ष्य यूक्रेन को वे आवश्यक क्षमताएं उपलब्ध कराना हैं, जो रूसी सैनिकों के खिलाफ युद्ध में सफल होने के लिए आवश्यक हैं. अमेरिका ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन को 31 एम-1 अब्राम्स टैंक भेजेगा.

जर्मनी द्वारा 14 लैपर्ड 2 ए 6 टैंक भेजने पर सहमत होने के बाद अमेरिका ने यह फैसला किया है. सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद समन्वयक जॉन किर्बी ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारा और हमारे सहयोगियों का यह साझा लक्ष्य है कि हम यूक्रेन को वे क्षमताएं प्रदान करें, जिनकी उसे युद्ध के मैदान में न केवल आज सफल होने के लिए आवश्यकता है, बल्कि जो इस साल भविष्य में भी अहम होंगी.

Share:

Next Post

Republic Day 2023: ये ध्‍वज हैं भारत के शौर्य के प्रतीक, कितनों को पहचानते हैं आप

Thu Jan 26 , 2023
नई दिल्‍ली: आज गणतंत्र दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर पहली बाद महिला आदिवासी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीनों सेनाओं की सलामी ली. कर्तव्‍यपथ पर देश की संस्‍कृति, विरासत और शौर्य की झांकिंया देखने को मिलीं. परेड में आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक जैसे घातक हथियारों ने देश का गौरव बढ़ाया. वहीं 50 विमानों की उड़ान ने […]