बड़ी खबर

27 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

1. Sushant Singh की बहन ने सुशांत का PM करने वाले कर्मचारी के लिए मांगी सुरक्षा, जानिए पूरा मामला

इस समय बॉलीवुड (Bollywood) बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है, पहले जहाँ कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ठप पड़ गया तो वहीँ बॉलीवुड (Bollywood)  से जुड़ी कई हस्तियों की मौत ने भी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है। सबसे ज्‍यादा मामला बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Death of Sushant Singh Rajput) को लेकर चर्चा में रहा था। आपको बता दें कि बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस खबर ने न सिर्फ सुशांत के परिवार बल्कि उनके फैंस और पूरी इंडस्ट्री को झकझोर दिया दिया था, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर एक बार फिर प्रशन चिन्‍ह खड़े होने लगे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है एक्टर का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के मेंबर ने बड़ा दावा कर दिया है। कूपर अस्पताल में जून 2020 में सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था। उस दौरान कहा गया था कि एक्टर के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। कूपर अस्पताल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था। ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रूपकुमार की सुरक्षा को लेकर मांग की है।

 

2. कोरोना की नई लहर के बीच चौथे टीके की डिमांड, आईएमए ने बताई डबल बूस्टर की जरूरत

चीन (China), जापान (Japan), दक्षिण कोरिया (South Korea) और थाईलैंड (Thailand) समेत कई देशों में कोरोना (Corona) को लेकर नए सिरे से मचे हड़कंप के बीच भारत (India) में भी नई लहर की आशंका है। केंद्र सरकार (central government) इसे रोकने के लिए कमर कस चुकी है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ हुई बैठक में आईएमए ने कोरोना टीकों के एक और अतिरिक्त डोज यानी चौथी खुराक की जरूरत बताई। जिन देशों में अभी कोरोना से हाहाकार मचा है, वहां टीकों की एक बूस्टर खुराक के बावजूद यह स्थिति बनी है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) व अन्य शीर्ष चिकित्सकों के साथ बातचीत की। इसमें देश में कोरोना की समीक्षा की गई। इसमें चिकित्सकों ने जनता को दूसरी बूस्टर खुराक की इजाजत देने का आग्रह किया। बता दें, देशवासियों को कोरोना टीकों की दो खुराक अनिवार्य रूप से दी गई है। तीसरी अतिरिक्त या बूस्टर खुराक देने का काम भी जारी है। चीन व अन्य देशों में हालात बेकाबू होते देख चौथी खुराक या दूसरी बूस्टर खुराक पर विचार चल रहा है।

 

3. Bharat Biotech की Nasal Vaccine के लिए कीमत हुई तय, अगले महीने तक होगी उपलब्ध

नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बायोटेक की इंट्रानैसल कोरोना वैक्सीन (Bharat Biotech’s intranasal corona vaccine) INCOVACC की कीमत तय कर दी गई है। सरकारी सूत्रो के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों (private hospitals) में इसकी एक डोज की कीमत 800 रुपये होगी। इसके अलावा पांच फीसदी जीएसटी भी देनी होगी। सूत्रों के अनुसार निजी अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है। इस प्रकार इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत फिलहाल लगभग 1000 रुपये पड़ेगी।

 


 

4. IIT कानपुर के विशेषज्ञों की बड़ी उपलब्धि, दुनिया का सबसे सस्ता दिल कर दिया तैयार

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) और देश के चुनिंदा कॉडियोलाजिस्ट की टीम (team of cardiologists) ने कमाल कर दिया है। उन्होंने दुनिया का सबसे सस्ता और आधुनिक कृत्रिम हृदय बनाने में सफलता हासिल कर ली है। मई 2023 में इसका एनीमल ट्रायल होगा। उसके एक साल बाद मनुष्य पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू होगा। सब ठीक रहा तो 2025 में यह हृदयंत्र ट्रांसप्लांट (heart bowel transplant) के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत अधिकतम 10 लाख रुपये होगी। अभी तक दुनिया में महज दो अमेरिकी कंपनियां कृत्रिम हृदय (artificial heart) बना रही हैं, जिनकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपये है। रिसर्च टीम के सदस्य आईआईटी के वैज्ञानिक मनदीप (Scientist Mandeep) ने कहा-सबसे बड़ी चुनौती मैग्लेव ड्राइव बनाने की थी। यह कृत्रिम हृदय का सबसे महंगा हिस्सा है। अमेरिका (America) के लिए यह एक स्विस कंपनी बनाती है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है। हमने बहुत कम कीमत में यह ड्राइव तैयार कर ली है। संपूर्ण डिवाइस को हमने ह्यहृदयंत्रह्ण नाम दिया है। इसकी तकनीक विकसित हो गई है। अप्रैल तक इसे डिवाइस का रूप देकर मई में हम एनीमल ट्रायल करेंगे। ट्रायल गाय-भैंस या विदेशी सुअर पर होगा। उसके बाद ह्यूमन ट्रायल होगा और 2025 में आईआईटी का दिल लोगों की जान बचाने लगेगा।

 

5. कोरोना को हल्के में ले रहा चीन, विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीन करेगा खत्म, हटेगी सीमा पर लगी पाबंदी

चीन अगले साल आठ जनवरी से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटीन खत्म करेगा। सोमवार को यहां एक आधिकारिक घोषणा (official announcement) में यह जानकारी दी गई। चीन के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोल देगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर सबसे अलग-थलग रहने के करीब तीन वर्षों बाद वह इस स्थिति से बाहर आ जाएगा। चीन कोविड-19 को ए श्रेणी से बी श्रेणी के प्रबंधन में डाउनग्रेड करने के लिए भी तैयार है। ये घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं जब देश ओमीक्रॉन के संक्रमण से जूझ रहा है। इसके पहले शी जिनपिंग प्रशासन द्वारा इस महीने की शुरुआत में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद “शून्य-कोविड नीति” में कुछ छूट दी गई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा कि चीन आठ जनवरी, 2023 से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए देश के भीतर क्वारंटीन की जरूरत को खत्म कर देगा। आयोग ने यह भी घोषणा की कि अगले महीने से कोविड-19 प्रबंधन को ए श्रेणी से बी श्रेणी में डाउनग्रेड कर दिया जाएगा। अधिकारियों का तर्क है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन से ज्यादा घातक नहीं है। डेल्टा स्ट्रेन से पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर लोगों की मौतें हुई थीं।

 

6. जिनपिंग की सनक से ‘पागल’ हो रहे चीनी सैनिक! हर 5 में से 1 जवान है मेंटली बीमार

दुनिया की सबसे बड़ी ताकत और बड़ी सेना का दम भरने वाला चीन (China) आजकल एक एसे दौर से गुजर रहा है जो कि इससे ये तमगा छिन सकता है. यानी कि अगर चीन ने अपने सैनिकों के मेंटल हेल्थ (mental health) पर ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में यह दुनिया की सबसे बड़ी ताकत और सेना नहीं रह जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएलए (PLA) के हर पांच में से एक सैनिक तनाव या अन्य दिमागी बीमारी से ग्रसित हो गया है. उसकी सबसे बड़ी वजह है चीन के राष्ट्रपति के विस्तारवादी नीति और जंग लड़ने और उसे जीतने की जिद. साउथ चाईना मॉर्निंग पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, चीन ने अपने सैनिकों को दिमागी तौर पर तंदुरुस्त रखने और सभी दिमागी तनाव को दूर करने के लिए बाकायदा एक नया काउंसलिंग कोर्स शुरू किया है. इसके तहत सैन्य अधिकारियों को सैनिकों से लगातार संपर्क बनाए रखने और उनकी दिमागी समस्या पर बात करने के लिए कहा गया है. ताकि उनकी दिमागी समस्या को दूर कर उन्हें जंग के लिए तैयार रखा जा सके. इस स्ट्रेस की सबसे बड़ी वजहों में से एक है हर मोर्चे पर शी जिनपिंग का अपने सैनिकों को झोंके रखना.

 


 

7. मैसूर में PM मोदी के भाई कार एक्सीडेंट में घायल, पोते के पैर में फ्रैक्चर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Brother Prahlad Modi) एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. घटना कर्नाटक के मैसूर की है जिसमें प्रह्लाद मोदी की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस दौरान प्रह्लाद मोदी के साथ उनके परिवार भी मौजूद था. इस एक्सीडेंट में सभी को चोटें आई हैं. हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ है. जानकारी के मुताबिक प्रह्लाद मोदी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपुरा जा रहे थे, तभी दोपहर करीब 2 बजे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के समय उनका काफिला भी उनके साथ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रह्लाद मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई है. हादसे के बाद उन्हें मैसूर के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक उनकी कार का एक्सीडेंट कड़ाकोला में हुआ. प्रह्लाद मोदी गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एंड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के हेड हैं.

 

8. तुनिषा शर्मा का मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार, आखिरी विदाई देने पहुंचे कई सेलेब्स

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Television’s famous actress Tunisha Sharma) ने शनिवार को अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. आज एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार (funeral of actress) किया गया. इसी के साथ आज तुनिषा शर्मा पंच तत्व में विलीन हो गईं. 20 साल की एक्ट्रेस की मौत ने उनके परिवार, करीबियों और फैंस को काफी बड़ा झटका दिया है. कोई इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा है कि इतनी प्यारी तुनिषा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. बता दें कि अंतिम संस्कार के दौरान तुनिषा की मां को चक्कर आ गया था. फिर वहां मौजूद तुनिषा के साथी कलाकारों ने उनको संभाला. किसी तरह उन्हें होश में लाया गया और फिर मां के सामने बेटी का अंतिम संस्कार किया गया. तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर लेने के लिए उनका परिवार अस्पताल पहुंचा था. वहीं एक्टर विशाल जेठवा और एक्टर शिविन नारंग तुनिषा के घर पहुंचे थे. तुनिषा का पार्थिव शरीर पहले उनके घर पर ही था. जहां से शाम चार बजे के बाद अंतिम यात्रा पर निकाला गया. बता दें कि एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव स्मशान भूमि में किया गया है. जो उनकी बिल्डिंग से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही मौजूद है.

 


 

9. OBC आरक्षण के लिए आयोग गठित, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद योगी सरकार का बड़ा कदम

अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण (OBC Reservation) को खत्म करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने जल्द चुनाव कराने को लेकर राज्य सरकार को निर्देश जारी किया था. मंगलवार को कोर्ट ने निर्देश दिया था कि राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग गठित करे. इसी के साथ कोर्ट ने निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण खत्म करने का निर्देश भी दिया. कोर्ट ने कहा कि निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षित सीटें जनरल ही मानी जाएंगी. इस फैसले के चंद घंटों बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग गठित कर दिया है. निकाय चुनावों से पहले ये योगी सरकार का बड़ा कदम है. आयोग गठित होने की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में एक आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी.” उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराया जाएगा.

 

10. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बनाएंगे DSP, डिप्टी कलेक्टर: शिवराज का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ओलंपिक और एशियाई खेलों (Olympics and Asian Games) में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया जाएगा. चौहान यहां मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह (Madhya Pradesh summit sports decoration ceremony) को संबोधित कर रहे थे. इस समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी शामिल हुए. चौहान और ठाकुर ने इस अवसर पर अगले साल मध्यप्रदेश में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022’ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के करियर के बारे में चिंतित हैं और उन्हें खेलों में शामिल होने से रोकते हैं. तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को डीएसपी बनाए जाने और भोपाल में एक करोड़ रुपये का मकान दिए जाने का उदाहरण देते हुए चौहान ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में जो मध्यप्रदेश के खिलाड़ी पदक लेकर आएंगे, उन्हें डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर का पद भी देंगे.’

Share:

Next Post

MP: मंत्री गोविंद सिंह पर ससुराल से 50 एकड़ बेनामी जमीन उपहार में लेने का आरोप

Tue Dec 27 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) नए विवाद में फंस गए हैं। उन पर ससुराल से 50 एकड़ जमीन उपहार में लेने का आरोप है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल (delegation) इस मुद्दे पर आयकर विभाग के दफ्तर पहुंचा और अधिकारियों […]