बड़ी खबर

27 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. पाकिस्तान से आए J&K को दहलाने के निर्देश, NIA के रडार में आए आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़े

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लश्कर-ए-तैयबा फिर से सक्रियता (activism) बढ़ाता (increases) नजर आ रहा है। खबर है कि NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को जांच के दौरान इस साल राजौरी और पुंछ में हुए दो हमलों में LeT के शामिल होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, जांच एजेंसी ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। खास बात है कि जांच एजेंसी की रडार में आए आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। इस साल जनवरी में राजौरी के गांव में हमला हुआ, जिसमें 7 आम नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं, अप्रैल में सेना के वाहन पर हमला हुआ, जहां 5 जवान शहीद हो गए थे। अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों घटनाओं में एक ही समूह के वही लोग शामिल थे। कहा जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तान में LeT के इशारे पर काम कर रहे थे। 1 जनवरी को धांगरी गांव में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी। यहां एक IED लगाया गया था, जो ब्लास्ट हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि दो आतंकियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था। शुरुआत में जांच राजौरी पुलिस स्टेशन कर रहा था, लेकिन बाद में इसे NIA को सौंप दिया गया।

 

2. PM मोदी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- 140 करोड़ भारतीयों के लिए की प्रार्थना

पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। पीएम मोदी ने लिखा तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना की। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया था कि पीएम मोदी 26 नवंबर की शाम में तिरुपति पहुंचेंगे, जहां वह रात में रुकेंगे और उसके बाद 27 नवंबर की सुबह भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। पीएम मोदी काफी देर तक मंदिर में रहे। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे। तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे अमीर और सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित यह मंदिर के प्रमुख देवता भगवान वेंकटेश्वर स्वामी हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। पीएम मोदी ने हाल ही में मथुरा के वृन्दावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में भी पूजा और दर्शन किए थे।

 

3. इस राज्य में छात्राओं को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, सरकार ने की घोषणा

हरियाणा में छात्राओं को मुफ्त में शिक्षा मिलेगी (Girl students will get free education in Haryana) यानी की उन्हें पढ़ाई के लिए किसी प्रकार के फीस का भुगतान नहीं करना होगा. हरियाणा सरकार ने 1,80,000 रुपए से कम पारिवारिक आय वाली छात्राओं को मुफ्त कॉलेज शिक्षा की देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जिन छात्राओं की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपये के बीच है. उनकी कॉलेज शिक्षा के लिए आधी फीस सरकार देगी. सरकार ने कहा कि यह निजी और सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली सभी महिला छात्रों पर लागू होगा. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज मैं हरियाणा के उन परिवारों की बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा करता हूं, जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपए तक है. यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जो भी फीस होगी वह सरकार द्वारा वहन की जाएगी.

 


 

4. दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी ने भारत पर जताया भरोसा, ग्रोथ अनुमान 6 से बढ़ाकर किया 6.40 फीसदी

देश की इकोनॉमी (country’s economy) के लिए अच्छी खबर है. दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी ने भारत पर भरोसा जताया है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक भारत का ग्रोथ अनुमान 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दिया है. दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी और अर्थव्यवस्था का आकलन लगाने वाली एजेंसी S&P ने भारत की इकोनॉमी ग्रोथ रेट बढ़ाया है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए S&P ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दिया है. रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार के आसार दिखाए हैं. S&P ने कहा कि घरेलू स्तर पर देश की अर्थव्यवस्था को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है. ऐसे में महंगाई और कमजोर एक्सपोर्ट भी अर्थव्यवस्था की विकास दर कमजोर नहीं कर पाएगा और भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ में जबरदस्त उछाल आएगा. एसएंडपी के डाटा के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव रहे है. क्योंकि ग्लोबल स्तर पर संकेत काफी कमजोर है. ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी का असर भी दिखेगा. इसीलिए कारोबारी साल 2024-25 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर यानि जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.9 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी कर रहे हैं.

 

5. ‘तोड़ेंगे चट्टान, बचाएंगे 41 जान’ सुरंग में बचाव अभियान हुआ तेज, मौके पर पहुंचे PMO के आला अफसर

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल राहत और बचाव काम की निगरानी करने के लिए उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसे (Uttarakhand Tunnel Collapse) की जगह पर पहुंचा है. इस सुरंग के एक हिस्से के ढहने के कारण 41 मजदूर 12 नवंबर से ही उसमें फंसे हुए हैं. पीएमओ के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, गृह सचिव एके भल्ला के साथ ही उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौके पर पहुंचे हैं. पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी मंगेश घिल्डियाल पहले से ही यहां मौजूद हैं. पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव मिशन में हुई प्रगति की जानकारी ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर) ने आज उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग के मुहाने के पास बने मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहां ऑगर मशीन के खराब होने के बाद फंसे हुए 41 मजदूरों तक पहुंचने के लिए सुरंग के ऊपर से सीधे नीचे वर्टिकल ड्रिलिंग कल से ही शुरू हो गई है. वहीं माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान के बारे में कहा कि ‘… ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया… मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत: 3 घंटे के बाद शुरू होगी… हमें 9 मीटर हाथ से सुरंग बनाने का काम करना है. यह वास्तव में इस पर निर्भर करता है जमीन कैसे व्यवहार करती है.’

 

6. मध्‍य प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार, आंधी के साथ बारिश से बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई है. इसके बाद हवा में हल्की ठंडक है. मौसम विभाग (weather department) ने सोमवार को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए सोमवार को पश्चिम और पूर्वी मध्‍य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आंधी के साथ बारिश को लेकर प्रशासन के साथ ही आमलोगों को भी आगाह किया गया है. सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में झाबुआ जिले में सबसे अधिक 110.3 मिमी बारिश हुई, जबकि बड़वानी जिले में 109 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल शहर में क्रमश: 51 मिमी और 3.6 मिमी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक बड़वानी जिले के नौ इलाकों में 64.5 से 115.5 मिमी के बीच भारी बारिश हुई.

 


 

7. मणिपुर के लिए बड़ी राहत! कूकी समुदाय ने खत्म की आर्थ‍िक नाकाबंदी, घाटी में सप्‍लाई हो सकेगा जरूरी सामान

जातीय ह‍िंसाग्रस्‍त मणिपुर (Manipur affected by ethnic violence) में हालात अभी सुधरे नहीं है. राज्य की राजधानी इंफाल को जोड़ने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों की आर्थ‍िक नाकेबंदी की वजह से लोगों को जरूरी सामान की सप्‍लाई करने में बाधा आ रही है. माल से लदे वाहन बीच में फंस जा रहे हैं लेक‍िन अब कुकी समूह ने सोमवार (27 नवंबर) को आर्थ‍िक नाकाबंदी के फैसले को न‍िलंब‍ित करने का ऐलान क‍िया है. इस बीच देखा जाए तो आर्थिक नाकेबंदी शुरू होने के कारण इंफाल जाने वाले मालवाहक वाहनों को घाटी नहीं पहुंचने द‍िया जा रहा था. नाकेबंदी के पीछे बड़ी वजह यह है क‍ि घाटी क्षेत्र में मैतई लोगों तक आवश्‍यक चीजों की आपूर्त‍ि नहीं हो सके. राष्‍ट्रीय राजमार्ग-2 पर सेना के ट्रकों को आगे बढ़ने से भी रोकने का प्रयास क‍िया जा रहा है. दरअसल, राजधानी इंफाल मैतई बहुल है. एचटी र‍िपोर्ट के मुताबिक, मण‍िपुर में मैतई के बाद दूसरा प्रभावशाली समूह कुकी है ज‍िसने घाटी क्षेत्र को जोड़ने वाले इन दो राष्ट्रीय राजमार्गों की 12 दिवसीय ‘आर्थिक नाकाबंदी’ को अब निलंबित कर दिया है. माना जा रहा है क‍ि इससे घाटी में सप्‍लाई होने वाले सामान की आवाजाही हो सकेगी.

 

8. PM मोदी ने तेजस में भरी उड़ान तो TMC नेता शांतनु सेन के बिगड़े बोल, कहा- ‘क्रैश न हो जाए जेट’, बीजेपी ने साधा निशाना

तेजस विमान (Tejas aircraft) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उड़ान भरने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शांतनु सेन की क्रैश वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने सोमवार (27 नवंबर) को पलटवार किया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये लोग पीएम मोदी से नफरत करते हैं. शहजाद पूनावाला ने कहा, ”पीएम मोदी और बीजेपी से नफरत करते-करते आप लोग भारत की वायु सेना से नफरत करने लगे है. आप तेजस के क्रैश होने की कामना करते लगे. सीएम ममता बनर्जी आपमें राष्ट्र भक्ति का थोड़ा सा भी अंश हे तो शांतनु सेन को पार्टी और सांसदी से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए. शांतनु कह रहे हैं कि प्लेन ही क्रैश हो जाए. इससे सेना और वायु सेना को नुकसान होगा. जो कामना पाकिस्तान और चीन करते होंगे वो ये कर रहे हैं.” टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, ”मुझे थोड़ा डर लग रहा है. देश में पीएम नरेंद्र मोदी थे तो इसरो फेल हो गया. अभिनेत्री कंगना रनौत पीएम मोदी से मिलीं तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई. किक्रेटर विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना. विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारत हार गई क्योंकि पीएम मोदी स्टेडियम में गए. मुझे डर है कि तेजस क्रैश ना हो जाए.”

 


 

9. जन्म लेने से पहले ही ले ली 900 बच्चों की जान…पैसे के लालच में डॉक्टर कराते थे अवैध गर्भपात, गिरफ्तार

कर्नाटक [Karnataka] में पिछले तीन साल में करीब 900 बच्चों [900 children] की जान उनके जन्म [Birth] लेने से पहले ही ले ली गई। पुलिस [Police] ने एक डॉक्टर [Doctor] व उसके सहायक तकनीशियन [assistant technician] को अवैध गर्भपात [ illegal abortion] कराने के आरोप में गिरफ्तार [Arrested] किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डॉ. चंदन बल्लाल [Dr. Chandan Ballal] और उनके लैब तकनीशियन निसार [Nisar] प्रत्येक गर्भपात के लिए कथित रूप से 30 हजार रुपए लेते थे [30 thousand rupees] , जिसे वे मैसूर [Mysore] जिला मुख्यालय में एक अस्पताल [hospital,] में अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि अस्पताल की प्रबंधक मीना और रिसेप्शनिस्ट रिजमा खान को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

 

10. धरती पर उतर आया स्वर्ग…22 लाख दीयों से भव्य हुई काशी की दिव्यता, उकेरा गया राममंदिर

वाराणसी (Varanasi) में जैसे-जैसे शाम हुई शहर स्वर्ग सा नजर (look like heaven) आने लगा। दोपहर से ही लोग घाटों पर देवों की दिवाली (Diwali of Gods) देखने के लिए जम गए। दीयों से घाट जगमगा उठे। उत्तरवाहिनी गंगा (north channel ganga) के तट पर 85 घाटों पर 12 लाख और जन सहभागिता से लगभग कुल 22 लाख दीप काशीवासी के घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाए गए। पर्यटक गंगा पार रेती पर शिव के भजनों के साथ क्रैकर्स शो का भी आनंद ले सकेंगे। गंगा द्वार पर लेजर शो के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ धाम पर आधारित काशी का महत्व और कॉरिडोर के निर्माण संबंधित जानकारी लेजर शो के माध्यम से दिखाई जाएगी। देव दीपावली पर घाटों पर दीये अलौकिक छटा बिखेर रहे हैं। जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये। शूलटंकेश्वर घाट पर बीना पब्लिक स्कूल लठिया के छात्र छात्राओं ने दीपदान किया। दीपदान के बाद मां गंगा की भव्य आरती की। प्राचीन शिव धाम मंदिर दरेखू बाणासुर मंदिर नरउर, मोहनसराय तालाब, भगवती माता मंदिर अखरी पर लोगों ने दीपदान किया। वहीं देव दीपावली पर लोगों ने अपने घरों व मंदिरों को दीयों से आकर्षक ढंग से सजाया। मानों धरती पर तारे जगमगा रहे हों।

Share:

Next Post

इंदौर में बरसा पानी रबी फसलों के लिए बना अमृत

Mon Nov 27 , 2023
एक दिन में दो इंच हुई बारिश इंदौर (Indore)। इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे में मावठे के रूप में गिरा पानी रबी फसलों के लिये अमृत है। इस पानी से रबी फसलों को फायदा होगा और बढ़ोत्तरी के लिये अनुकूल वातावरण बनेगा। जिले में रबी की बुआई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। […]