बड़ी खबर

27 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. Iraq: शादी के दौरान हॉल में लगी भीषण आग, 100 लोगों की जलकर मौत, 150 से अधिक झुलसे

उत्तरी इराक (Northern Iraq) में एक दिल दहाला देने वाली घटना हुई है। शादी के दौरान एक हॉल (wedding hall ) में अचानक आग (sudden fire broke out) लग गई। इस दर्दनाक घटना में कम से कम 100 लोगों की मौत (100 people died) हो चुकी है। 150 से अधिक लोग घायल (More than 150 people injured) भी हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी। यह मोसुल शहर के ठीक बाहर एक ईसाई बहुल क्षेत्र है। यह बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। वीडियो फुटेज में मैरेज हॉल में आग की लपटें तेज होती दिख रही थीं। आग लगने के बाद जब लोग घटनास्थल से गुजर रहे थे तो केवल मलबा ही देखा जा सकता था। इस घटना में अपनी जान बचाने वाले लोग ऑक्सीजन के लिए स्थानीय अस्पतालों में पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।” उनके कार्यालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने आग की जांच के आदेश दिए हैं।

 

2. MP Assembly Election: अभी और कड़े फैसले लेगी BJP, कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) में भाजपा नेतृत्व (BJP leadership) बड़े चेहरों पर दांव लगाने के साथ बदलाव की भी तैयारी में है। हारी हुई सीटों पर दिग्गज नेताओं को उतारने के बाद पार्टी अब जीती हुई सीटों पर कई बदलाव कर सकती है। पार्टी की रणनीति (party strategy) सभी क्षेत्रों को साधने की है। पार्टी को अभी 151 सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने हैं, जिनमें वह सत्ता विरोधी माहौल (anti-establishment atmosphere) की काट के लिए मौजूदा विधायकों को लेकर बड़ा और कड़ा फैसला ले सकती है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा नेतृत्व के फैसले चौकाने वाले हैं। पार्टी के कई नए प्रयोग सामने आ रहे हैं। उसने चुनावों की घोषणा के काफी पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसके बाद दूसरी और तीसरी सूची में भी हारी हुई सीटों पर ही ज्यादा ध्यान दिया गया है। दरअसल, पार्टी हारी हुई सीटों को जीत में बदलकर अपनी पकड़ बरकरार रखने पर ज्यादा जोर दे रही है। अभी तक तीन सूचियों में घोषित 79 में से 76 सीटें हारी हुईं थीं।

 

3. खालिस्तानी-गैंगस्टर्स नेक्सस के खिलाफ NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 राज्‍यों में 51 ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर (Gangster)और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ (Against)बड़ा एक्शन (Action)लिया है. जांच एजेंसी (agency)ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के 50 ठिकानों पर छापेमारी की है. NIA आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स डीलर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली NCR, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 51 ठिकानों पर छापेमारी की है. NIA ने आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स डीलर्स के बीच सांठगांठ से जुड़े 3 केस में ये कार्रवाई की है. NIA की ये कार्रवाई ऐसे वक्त पर चल रही है, जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तनाव चल रहा है. सबसे ज्यादा पंजाब में 30 जगहों पर NIA की टीम मौजूद है. वहीं, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी चल रही है. NIA सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत मे ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं. गैंगस्टर-खालिस्तानियों की इसी फंडिंग चेन को खत्म करने के लिए NIA का एक्शन चल रहा है.

 


 

4. स्‍मृति इरानी की डिग्रियों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, 19 अक्टूबर को होगी सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) 19 अक्टूबर को अहम याचिका पर सुनवाई करेगा। इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Union Minister Smriti Irani) की डिग्रियों (degrees) पर सवाल उठाया गया है। याचिका दाखिल (petition filed) कर दावा किया गया है कि स्‍मृति ने 2004, 2011 और 2014 में चुनाव आयोग में अपनी एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन के बारे में ‘झूठी और भ्रामक जानकारी’ दी। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने अभियोजन पक्ष को इस बाबत नोटिस जारी किया है। यह अर्जी अहमर खान नाम के शख्‍स ने दाखिल की है। इसमें निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है। निचली अदालत ने उनकी शिकायत को खारिज कर दिया था। यही नहीं, कोर्ट ने इरानी को समन जारी करने से भी इन्‍कार किया था। हाईकोर्ट याचिका की मेनटेनिबिलिटी पर सुनवाई करेगा। खान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग के समक्ष दायर तीन हलफनामों में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी। लोकसभा और राज्‍यसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करते हुए उन्‍होंने ऐसा किया।

 

5. विधानसभा चुनाव : पांच राज्‍यों में बिना सीएम प्रोजेक्ट किए चुनाव लड़ेगी BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2023) में मुख्यमंत्री (MP) चेहरा पेश नहीं करेगी। खासकर बहुसंख्यक हिंदी भाषी राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनावों में इसका खास ख्याल रखा जाएगा। वहीं, तेलंगाना और मिजोरम का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने ‘सामूहिक नेतृत्व’ पर भरोसा करने की योजना बनाई है। इस वर्ष के अंत तक देश के पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा का चुनाव होना है। मध्य प्रदेश में वर्तमान में भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्यमंत्री है। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़, दोनों ही राज्यों में इस समय कांग्रेस की सरकारें हैं। राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं। अशोक गहलोत और भूपेश बघेल, दोनों ही कांग्रेस आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं और इसलिए भाजपा दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को चुनाव में हराने की पुरजोर कोशिश कर रही है, ताकि गांधी परिवार को झटका दिया जा सके।

 

6. रामलला के साथ होंगे सोने के शिवलिंग के दर्शन, केदारनाथ मंदिर जैसा होगा भव्य नजारा

भगवान राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में भक्तों को भव्य राम मंदिर के साथ स्वर्ण शिवलिंग के भी दर्शन होंगे. स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) की तर्ज पर बनने वाले गणेश मंदिर में की जाएगी. इसकी घोषणा रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने की है. उनके अनुसार जनवरी साल 2024 की शुरुआत में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मंगलवार देर शाम पंडित कल्की राम ने राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाकात कर उन्हें स्वर्ण शिवलिंग और केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनने वाले गणेश मंदिर की स्केच भेंट की. साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण पर चर्चा की. पंडित कल्कि राम ने बताया कि यह उनका संकल्प था कि जब राम जन्मभूमि में रामलला विराजमान हो जाएंगे, तब अयोध्या में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा. इस भव्य मंदिर में सोने के शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया था. उससे 2 दिन पहले 3 अगस्त 2020 को उनके द्वारा अयोध्या में श्री गणेश मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया था. पंडित कल्कि राम ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनने वाले इस भव्य मंदिर का पूरा निर्माण संगमरमर से किया जाएगा. मंदिर में दो से तीन फीट के स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना की जाएगी, जिसका वजन सवा किलो होगा. पूरे मंदिर निर्माण में करीब 300 करोड़ का खर्च आएगा. मंदिर में भगवान श्री गणेश की भी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

 


 

7. ढाई घंटे अर्धनग्न घूमती रही रेप पीड़िता, खून से सने थे कपड़े, देखते रहे लोग

उज्जैन यानी मध्यप्रदेश की एक ऐसी धार्मिक नगरी, दुनिया में जिसकी ख्याति बाबा महाकाल की नगरी (The city of Baba Mahakal) के तौर होती है. लेकिन इस धार्मिक नगरी में दिल्ली के निर्भया कांड जैसी वारदात ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. पौराणिक नगरी होने के नाते इस शहर में अक्सर दूर दराज से आए भक्तों की भारी भीड़ जुटी रहती है, और यही वजह है कि यहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा चाक चौबंद रहने का दावा भी किया जाता है. लेकिन इस चौकसी की पोल तब खुल गई जब यहां एक नाबालिग रेप पीड़िता अर्धनग्न अवस्था में करीब ढाई घंटे तक रिहाइशी इलाके में भटकती रही और किसी का कलेजा नहीं पसीजा. वहां का समाज संवेदनहीन बना रहा. हैरत की बात तो ये कि नाबालिग पीड़िता उस रिहाइशी इलाके में जिधर भी जाती थी, लोग उसे देर तक घूरते तो थे लेकिन उसकी लाज को ढकने के लिए किसी ने उसे कपड़े आदि तक नहीं दिये. बच्ची अपनी भाषा में वहां के लोगों को अपनी पीड़ा बताना चाहती थी लेकिन ऐसा लगता है लोगों को ये साफ-साफ समझ नहीं आ रहा था कि वो आखिर कहना क्या चाहती है. इस तरह करीब ढाई धंटे तक रेप पीड़िता अर्धनग्न अवस्था में लाचार भटकती रही. किसी को भी उसकी अवस्था देखकर ना तो लज्जा आई और ना ही चिंता हुई.

 

8. PM मोदी का विपक्ष पर वार, कहा- ‘महिलाओं को जाति, धर्म के नाम पर बांटने की हो रही कोशिश’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार (27 सितंबर) को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोदेली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की, लेकिन जब तक मैं सीएम नहीं बना, गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान विद्यालय नहीं था. उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की अनेक बेटियों के नाम पर घर देने के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि तीन दशकों से अधर में पड़ी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारी सरकार ने लाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों को घर, पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है. आज देशभर में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा पक्का घर बनाए जा चुके हैं. आदिवासियों को उनकी इच्छा के अनुसार घर बनाए गए हैं. इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे और यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. यहां उन्होंने नारी शक्ति वंदन से जुड़े कार्यक्रम में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने महिला आरक्षण बिल को तीन दशकों तक रोके रखा. पीएम मोदी ने कहा, ”आरक्षण बिल पास होने के बाद विपक्ष महिलाओं को जाति, धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है.”

 


 

9. नेपाल की अदालत में गूंजा भारतीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला, तीन तलाक की मान्यता रद्द

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Nepal) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि इस्लामिक समुदाय (islamic communit) में तीन तलाक की प्रथा को मान्यता नहीं दी जा सकती है. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि नेपाल के मौजूदा कानूनों के अनुसार तलाक के अलावा अन्य प्रथागत और किसी सम्प्रदाय विशेष की व्यवस्थाओं (sect specific arrangements) को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अदालत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस्लामिक सरिया कानून (Islamic Sharia Law) के आधार पर दिया गया तलाक महिलाओं के साथ अन्याय है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश टंक बहादुर मोक्तान (Supreme Court Judge Tank Bahadur Moktan) और हरिप्रसाद फुयाल (Hariprasad Fuyal) की संयुक्त पीठ द्वारा किए गए फैसले में यह कहा गया है कि नेपाल में इस्लामिक मान्यता के अनुसार दिए गए तलाक के आधार पर दूसरी शादी की कोई छूट नहीं है. अदालत ने सभी धर्मों और धार्मिक आस्था मानने वाले पुरुषों के लिए एक समान कानून लागू होने की बात कही है. तलाक के बाद दूसरी शादी की मान्यता को लेकर काठमांडू रहने वाले मुनव्वर हसन के खिलाफ उनकी पहली पत्नी साविया तनवीर हसन द्वारा दायर रिट पर नीचली अदालतों के फैसले में सुधार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तलाक और बहुविवाह में अन्तर होने की बात स्पष्ट कर दी है. कोर्ट ने कहा कि बहुविवाह करना नेपाल में कानूनन जुर्म है और इस्लामिक मान्यताओं के आधार पर तलाक के बाद होने वाला निकाह बहुविवाह ही माना जाएगा. अदालत ने कहा कि कुरान में महिलाओं के साथ भेदभाव करने और पुरुषों को विशेषाधिकार देने की बात कहीं नहीं लिखी है इसलिए तीन तलाक का प्रसंग ही गलत है.

 

10. MP Election 2023: सिंधिया और शिवराज भी लड़ेंगे चुनाव? यहां से बनाया जा सकता है प्रत्याशी

मध्य प्रदेश के चुनावों (Madhya Pradesh elections) की रणभेरी बजने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय नेताओं (central leaders) को विधानसभा चुनावों (assembly elections) का टिकट देकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। वह 2018 के चुनावों के नतीजों से सबक लेते हुए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गनसिंह कुलस्ते के तौर पर तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा चुनावों में उतारा है। इसे देखते हुए चौथी सूची को लेकर भी अटकलें लग रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गृह नगर के बजाय कर्मस्थली विदिशा से चुनाव लड़ाया जा सकता है। इसी तरह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधानसभा चुनावों के अखाड़े में उतारा जा सकता है। भाजपा ने अब तक तीन सूची जारी की है। पहली और दूसरी सूची में 39-39 उम्मीदवार शामिल रहे और तीसरी सूची में एक उम्मीदवार का नाम आया। कुल 79 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। भाजपा ने दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में 30 सितंबर को दिल्ली में होने वाली भाजपा की बड़ी बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं। इसमें शेष सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी।

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Thu Sep 28 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.01, सूर्यास्त 06.08, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]