बड़ी खबर

13 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. Montenegro में अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोगों की मौत, छह अन्य घायल

मोंटेनेग्रो (Montenegro) में शुक्रवार को अंधाधुंध गोलीबारी (indiscriminate firing) की घटना सामने आई है। यहां स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक बंदूकधारी सहित 12 लोग मारे (12 killed including a gunman) गए, जबकि छह अन्य घायल (six others injured) हो गए। मोंटेनेग्रो के पश्चिमी शहर सेटिनजे में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस (Police) ने वारदात के बारे में और अधिक जानकारी देने और अन्य कोई टिप्पणी करने से फिलहाल इनकार किया है। सेटिनजे के एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के बाद बच्चों सहित सड़क पर चलने वाले लोगों पर बेतरतीब ढंग से गोलियां चला दीं, इससे 12 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। हालांकि वह हमलावर शख्स बाद में पुलिस की गोली लगने से मारा गया।

 

2. चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग के हत्थे चढ़ा तस्कर, 100 करोड़ की हेरोइन और कोकीन जब्त

चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर कस्टम्स विभाग (Customs Department) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इथियोपियाई एयरलाइंस से अदीस अबाबा (addis ababa) से पहुंचे एक यात्री से 9.590 किलोग्राम वजन की हेरोइन और कोकीन (Heroin and cocaine) जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारी अनिल कुमार की खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। चेन्नई एयर कस्टम द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 11 अगस्त को इथोपियन एयरलाइंस द्वारा अदीस अबाबा से पहुंचे एक भारतीय यात्री इकबाल बी उरंदादी को एआईयू अधिकारियों ने रोका। उनसे 9.590 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन और कोकीन जब्त की गई, जिसकी करीब 100 करोड़ रुपये है।

 

3. मोदी सरकार के दौरान घटी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति की औसत उम्र, द्रौपदी मुर्मू ने तोड़ा 40 साल का रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यकाल के बाद से देश के राष्ट्रपतियों व उपराष्ट्रपतियों (Presidents and Vice Presidents) की औसत उम्र में कमी आई है। सबसे कम उम्र में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) देश की राष्ट्रपति बन चुकी हैं। उन्होंने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए। ऐसे में वह भी 1979 के बाद सेवानिवृत्त होने वाले सबसे कम उम्र के उपराष्ट्रपति थे। दरअसल, रामनाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से पहले औसत उम्र 71.9 वर्ष थी। मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद यह घटकर 71.4 वर्ष हो गई। वहीं, अगर उनके पांच साल के कार्यकाल को ध्यान में रखा जाए, तो राष्ट्रपतियों की औसत सेवानिवृत्ति की उम्र मौजूदा 76.8 से घटकर 76.3 साल हो जाएगी। बता दें, पद ग्रहण करने वाले सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति 1894 में जन्मे वीवी गिरि थे, 75 वर्ष की आयु के थे।

 


 

4. सोनिया गांधी फिर हुईं कोरोना पॉजिटिव, प्रोटोकॉल के अनुसार आइसोलेशन में रहेंगी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. पार्टी सांसद और महासचिव जयराम रमेश (General Secretary Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन (follow protocol) करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी.’ इससे पहले सोनिया गांधी को जून महीने में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सोनिया गांधी को पिछले तीन महीनों में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के स्वास्थ्य पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि सोनिया गांधी का covid-19 के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है. कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य के बारे में वे चिंतित हैं. कामना करता हूं कि वह जल्द ही ठीक हो सकती हैं.

 

5. 500 करोड़ रुपये तक जा सकता है झंडों का करोबार, राजधानी में रोज तैयार हो रहे 25 लाख तिरंगे

देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) मना रहा है। इस मौके पर केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tricolor campaign) के तहत तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। सरकार के इस अभियान के कारण इस वर्ष झंडे की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। इस अभियान का सीधा फायदा झंडे बनाने वाले कारोबारियों को हो रहा है। जिन्हें सरकार के इस कदम के चलते 25 से 30 करोड़ तिरंगे बिकने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने इस बार पॉलिएस्टर व मशीन से बने झंडे भी फहराने की इजाजत दे दी है। इसके सबसे ज्यादा ऑर्डर गुजरात में सूरत के करोबारियों को मिले है। व्यापारियों का कहना है कि हर साल 15 अगस्त 200 से 250 करोड़ रुपये के तिरंगे बिकते हैं। मगर इस वर्ष इनकी बिक्री 500 से 600 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने अमरउजाला से कहा कि सूरत के व्यापारियों को 10 करोड़ झंडों के ऑर्डर मिले हैं। पहले तिरंगे खादी और दूसरे कपड़े से ही बनता था। मगर अब भारतीय ध्वज संहिता में बदलाव करते हुए सरकार ने पॉलिएस्टर व मशीनों से भी झंडे बनाने को मंजूरी दे दी है। इसके देखते हुए कई व्यापारियों ने पहली बार तिरंगा बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। इन व्यापारियों को जो ऑर्डर मिले हैं, इनमें ज्यादातर झंडे केंद्र सरकार से और कुछ ऑर्डर राज्य सरकार ने भी दिए हैं। सरकारी ऑर्डर वाले झंडे 16×24 और 20×30 इंच के होंगे, जिनकी कीमत 20 से 35 रुपये है।

 

6. ‘भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र, मुसलमानों को नहीं होगा वोटिंग का अधिकार’

संतों और विद्वानों (saints and scholars) का एक वर्ग ‘हिंदू राष्ट्र के रूप में भारत के संविधान’ का मसौदा तैयार कर रहा है। माघ मेला 2023 के दौरान आयोजित होने वाले ‘धर्म संसद’ में इसे पेश किया जाएगा। इस वर्ष फरवरी में आयोजित हुए माघ मेले के दौरान भारत को अपने स्वयं के संविधान के साथ एक ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लिए धर्म संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। वाराणसी स्थित शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि अब शाम्भवी पीठाधीश्वर के संरक्षण में 30 लोगों के समूह द्वारा इस “संविधान” का एक मसौदा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “संविधान 750 पृष्ठों का होगा और इसके प्रारूप पर अब व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी। धार्मिक विद्वानों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श और वाद-विवाद होगा। इसी आधार पर प्रयागराज में होने वाले माघ मेला-2023 में आधा संविधान (करीब 300 पेज) जारी किया जाएगा, जिसके लिए ‘धर्म संसद’ का आयोजन किया जाएगा।”

 


 

7. देश में पहली बार एक साथ युद्ध अभ्यास कर सकती हैं भारत-पाकिस्तान की सेनाएं

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के तहत भारत द्वारा आयोजित आतंकवाद रोधी अभ्यास में पाकिस्तान भी भाग लेगा। पाकिस्तान के मीडिया ने विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार के मुताबिक, पाकिस्तानी और भारतीय सैन्य टुकड़ियां एक साथ आतंकवाद रोधी अभ्यास में हिस्सा लेंगे। यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान भारत में इस तरह के अभ्यास में हिस्सा लेगा।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के हवाले से अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान एससीओ के क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे (RATS) के तहत इस साल अक्टूबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय आंतकवाद रोधी अभ्यास में भाग लेगा। प्रवक्ता ने कहा, एससीओ आरटीएस के दायरे में अभ्यास होगा। भारत इस साल एससीओ आरटीएस की अध्यक्षता कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये अभ्यास भारत में अक्टूबर में मानेसर में आयोजित होने वाले हैं। चूंकि पाकिस्तान इसका सदस्य है, तो हम इसमें भाग लेंगे।

 

8. ’15 दिन के अंदर तुझे रिजल्ट दिखेगा’, CM योगी और किसान मोर्चा के नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी

आलमबाग इलाके (Alambagh area) में रहने वाले भारतीय किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी (Bharatiya Kisan Morcha leader Devendra Tiwari) के घर के बाहर बृहस्पतिवार रात में एक बैग पड़ा मिला। बैग में एक पत्र मिला है जिसमें उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी दी गई है। देवेंद्र की तहरीर पर आलमबाग पुलिस (Alambagh Police) ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है। किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के मुताबिक पत्र में पीआईएल दाखिल करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र किसी सलमान सिद्दीकी ने भेजा है। उस पत्र में लिखा है कि तुझे कितनी बार समझाया गया है लेकिन फिर भी नहीं मान रहा है।

 


 

9. चंडीगढ़: करीब 6 हजार छात्रों ने लहराता हुआ तिरंगा बनाकर रचा इतिहास, बनाया विश्व रिकॉर्ड

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) ने कहा कि मैं चडीगढ़ विश्वविद्यालय और NID फाउंडेशन (Chandigarh University and NID Foundation) को बधाई देना चाहूंगी। ये हम सभी के लिए गौरवान्वित (proud) होने का विषय है। हर व्यक्ति का मन एक ही भाव से परिपूर्ण हुआ कि हम जब तक जिंदा है तब तक तिरंगे की आन, बान, शान (aan, baan, pride) में अपने कर्तव्य से अपने आप को समर्पित रखेंगे। देश आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन सबके बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्टेडियम में लहराते हुए राष्ट्रीय ध्वज की सबसे बड़ी मानव छवि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 5885 लोगों की भीड़ उमड़ी थी। संयुक्त अरब अमीरात के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह नया रिकॉर्ड तब बना है। इस दौरान यहां केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद थी।

 

10. घर की छत, दिवारों को वाटरप्रूफ करें, मानसून की परेशानी से बचाएं

भारतीय लोग (Indian people) बारिश का उत्सव मनाने लगते हैं, लेकिन, आप मानसून का आनंद तभी उठा सकते हैं जब आपका घर अंदर से सूखा और आरामदेह हो, और इसे सुनिश्चित करने का एक तरीका है आपकी छत और दीवारों की वाटरप्रूफिंग करना। अगर आपकी छत वाटरप्रूफ नहीं है, तो पानी दीवारों से अंदर रिसेगा और मौसम का सारा मजा किरकिरा कर देगा। मानसून के दौरान लगातार बारिश होती है, इसके कारण छत पर पानी जमा हो जाता है जो बाद में रिसन बन जाता है। जब पानी घर के अंदर आ जाता है, वह लोहे के ढांचे में जंग लगा देता है, इसके अलावा, लंबे समय तक नमी के संपर्क में रहने से रिसाव घर के अंदर आ सकता है।

Share:

Next Post

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए सुनाई जा रही अमिताभ बच्चन की आवाज

Sat Aug 13 , 2022
नई दिल्ली: चार दिन से दिल्ली के AIIMS में अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे और अपने प्रशंसकों की दुआ-प्रार्थना के बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की सेहत में मामूली सुधार देखने को मिला है. उन्हें पाइप के जरिए दूध भी दिया जा रहा है. हालांकि, राजू का हार्ट और पल्स […]