• img-fluid

    17 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 17, 2023

    1. भारत से जुड़ेंगे दुनिया के सभी प्रमुख शहर, Air India खरीद रहा है 840 विमान

    टाटा समूह की कंपनी (Tata group company) एअर इंडिया (Air India) ने एयरबस और बोइंग (airbus and boeing) कंपनियों को कुल 840 विमान खरीद का ऑर्डर (840 aircraft purchase order) दिया है। इनमें से 370 विमान अगले 10 साल में लेने का वैकल्पिक खरीद अधिकार अपने पास रखा है। ये पक्के ऑर्डर पर लिए जा रहे 470 विमानों के अलावा होंगे। इससे भारत दुनिया के हर प्रमुख देश से सीधे जुड़ सकेगा। एअर इंडिया के मुख्य व्यावसायिक व रूपांतर अधिकारी निपुण अग्रवाल ने भारतीय उड्डयन क्षेत्र में इस ऑर्डर को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इसने पूरे विश्व में उत्साह जगाया है। 470 विमानों के पक्के ऑर्डर और 370 विमानों के वैकल्पिक खरीद अधिकार के लिहाज से यह डील वैश्विक उड्डयन क्षेत्र के आधुनिक इतिहास की सबसे बड़ी डील में से एक है। दावा किया कि दो साल पहले एअर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इस खरीद की यात्रा शुरू हो गई थी। एअर इंडिया ने बताया था कि एयरबस से 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान खरीदे जा रहे हैं। बोइंग से 190 की संख्या में 737-मैक्स, 20 की संख्या में 787 और 10 की संख्या में 777 विमान खरीदे जाएंगे। निपुण ने बताया कि सीएफएम इंटरनेशनल, रोल्स रॉयस और जीई एयरोस्पेस के साथ इंजनों के दीर्घ-अवधि रखरखाव का भी करार हुआ है।

     

    2. पृथ्वी शाह से हाथापाई का मामलाः Sapna Gill को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और उनके दोस्तों पर हुए हमले (assaulting Prithvi Shaw) के बाद के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (social media influencer) सपना गिल (Sapna Gill arrested) को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ओशिवारा पुलिस (Oshiwara Police) में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी की है. पृथ्वी के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि सपना गिल और उनके साथियों ने पृथ्वी पर अटैक किया। पृथ्वी शॉ एक विवाद में फंस गए हैं। उनके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। खबर के मुताबिक पृथ्वी शॉ के साथ सपना गिल और उनके साथियों ने हमला किया. इसके साथ-साथ गाड़ी भी तोड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

     

    3. Haryana : राजस्थान से अपहरण कर दो युवकों को जिंदा जलाया, बजरंग दल और सीआईए पर लगा आरोप

    राजस्थान (Rajasthan) की सीमा से सटे लोहारू कस्बे के गांव बारवास की बणी में गुरुवार सुबह लावारिस हालात में बोलेरो (bolero) में जिंदा जलाए गए दो युवकों के कंकाल (skeletons of youths) मिले हैं। ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह बणी के अंदर जली हुई बोलेरो के बारे में सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद लोहारू के डीएसपी और पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो की पिछली सीट पर दो लोगों के जली हुई हालत में सिर्फ कंकाल बचे थे। गाड़ी पर नंबर प्लेट तक जल चुकी थी। पुलिस ने चेसिस नंबर से गाड़ी का पता लगाया। इसके बाद मृतकों की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गोपालगढ़ पुलिस थानाक्षेत्र के गांव घाटमिका निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने फिरोजपुर झिरका सीआईए और बजरंग दल सदस्यों पर दोनों को अपहरण कर मारपीट के बाद जिंदा जलाकर उनकी हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले गो-तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

     


     

    4. Tunisha Sharma Case: शीजान खान की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, 524 पेज की चार्जशीट पेश, खुलेंगे राज!

    तुनीषा शर्मा (Tunisha Sharma) हत्‍या मामले में अभिनेता शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ पुलिस ने 524 पेज की चार्जशीट वसई कोर्ट (Chargesheet Vasai Court) में दायर की है। इस बीच शीजान मोहम्मद खान की जमानत याचिका की सुनवाई मुंबई हाईकोर्ट में आज होनी है। बता दें कि तुनिषा केस में टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) अभिनेता शीजान खान मुख्य आरोपी हैं और अभी जेल में हैं। आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) की जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। शीजान ने इससे पहले वसई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया था। वहीं उसके बाद शीजान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

     

    5. कर्नाटक में भाजपा सरकार का बड़ा दांव, CM बोले- रामनगर में होगा भव्य राम मंदिर का निर्माण

    चुनाव से पहले कर्नाटक (Karnataka) में भाजपा सरकार ने बड़ा दांव खेल दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राम मंदिर बनाए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बजट पेश करते हुए कहा कि रामनगर में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान यह घोषणा करते हुए कहा कि अगले दो सालों में कर्नाटक सरकार ₹1,000 करोड़ के व्यय के साथ मंदिरों और मठों के व्यापक विकास और नवीनीकरण कार्य करेगी। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में 2023-24 के बजट पेश किया जा रहा है। यह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का दूसरा और मौजूदा कार्यकाल में भाजपा सरकार का आखिरी बजट है।

     

    6. एलन मस्क के पास नहीं बचा किराये का पैसा! भारत में दो ऑफिस पर जड़ा ताला

    Twitter ने बड़ा फैसला लेते हुए भारत में अपने 3 ऑफिस में से 2 को बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. कंपनी में तमाम तरह की लागत को कम करने के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) का मिशन कॉस्ट कटिंग जारी है, जिसके जरिए वे कंपनी के खर्चों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली और मुंबई में स्थित ट्विटर के ऑफिस पर ताला जड़ दिया है. दरअसल पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया तभी से एलन मस्क छंटनी समेत कई ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं. इनमें दुनियाभर में ट्विटर के ऑफिसेज खाली करने का निर्णय भी शामिल है.

     


     

    7. अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट बनाएगा कमेटी, जल्द जारी होगा आदेश

    अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg affair) में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने का फैसला किया (Supreme Court decided to form a committee) है. कमेटी की नियुक्ति से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले में आदेश जारी करेगा, जिसमें कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. शीर्ष अदालत ने कहा कमेटी इस तरह के मामलों में आम निवेशकों के हितों की रक्षा, इसके लिए सुरक्षा नियामक को और मज़बूत कैसे किया जाए, इस पर काम करेगी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वे केंद्र द्वारा सीलबंद कवर सुझाव को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि अदालत इस मामले में पूरी पारदर्शिता बनाए रखना चाहती है.

     

    8. IPL का शेड्यूल जारी, 31 मार्च से मचेगा धमाल, जानें किसके बीच खेला जाएगा पहला मैच और कब होगा फाइनल

    आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी (IPL 2023 schedule released) हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च को होगा. फाइनल 28 मई को (Final on 28 May) खेला जाएगा. टूर्नामेंट मेंकुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन हार्दिक पंड्या (champion hardik pandya) की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने- सामने होगी. आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा. हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में भी मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ की टीम है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, पंजाब, सनराइजर्स, बैंगलोर और गुजरात को शामिल किया है.

     


     

    9. उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट को मिला ‘शिवसेना’ का नाम और चुनाव चिह्न

    शिवसेना (Shiv Sena) के चुनाव चिन्ह (election symbol) को लेकर उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. बाला साहेब की शिवसेना अब शिंदे गुट (Shinde faction) की हो गई है. केंद्रीय चुनाव आयोग (central election commission) ने आज आदेश दिया कि शिवसेना और पार्टी (Shiv Sena and party) का प्रतीक ‘धनुष-बाण’ एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) का रहेगा. इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग के इस फैसले से उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना चली गई है और शिवसेना नाम और निशान पर एकनाथ शिंदे का हक हो गया है. इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. यह खोखे की जीत है, सत्य की नहीं. हम कानून की लड़ाई भी लड़ेंगे और जनता के दरबार में भी जाएंगे. हम फिर से शिवसेना खड़ी करेंगे. आपने निशान हथियाया है, विचार कैसे हथियाएंगे. अगर धनुष बाण राम की बजाए रावण को मिले, तो इसका मतलब क्या? इसका मतलब है असत्यमेव जयते.

     

    10. सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम की सूचना, बढ़ाई गई सुरक्षा

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आवास के बाहर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. बम की घटना से अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और सभी सीएम आवास (CM Housing) की तरफ दौड़ पड़े. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (bomb disposal squad) भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. शुरुआती जांच के बाद बम की सूचना को फर्जी बताया गया. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर LIU की टीम पहुंच गई. जब सीएम आवास के आसपास इलाके में छानबीन की गई तो बम बरामद नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि ये सूचना फर्जी थी. लेकिन सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलीजेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

    Share:

    जयन्ती विशेष : मानवता के पुजारी थे रामकृष्ण परमहंस

    Sat Feb 18 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा स्वामी रामकृष्ण परमहंस भारत के सुप्रसिद्ध संत, महान विचारक व मानवता के पुजारी थे। स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने सभी धर्मों को एक बताते हुए उनकी एकता पर जोर दिया था। उनका मानना था कि सभी धर्मों का आधार प्रेम है। उन्हें बचपन से ही विश्वास था कि ईश्वर के दर्शन हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved