बड़ी खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम की सूचना, बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आवास के बाहर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. बम की घटना से अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और सभी सीएम आवास (CM Housing) की तरफ दौड़ पड़े. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (bomb disposal squad) भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. शुरुआती जांच के बाद बम की सूचना को फर्जी बताया गया.

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर LIU की टीम पहुंच गई. जब सीएम आवास के आसपास इलाके में छानबीन की गई तो बम बरामद नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि ये सूचना फर्जी थी. लेकिन सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटेलीजेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सीएम आवास के आसपास के सभी इलाकों में चेकिंग की जा रही है. साथ ही सूचना देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है. बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार राजभवन में लगी 54वीं प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पास पर्याप्त जल संसाधन और प्रचूर मात्रा में उर्वरा भूमि है, ऐसे में पारंपरिक फसलों के साथ साथ बागवानी एवं औषधीय फसलों से अन्नदाता अपनी आय को दोगुना-तीन गुना कर सकते हैं. तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार को राजभवन प्रांगण में हुई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत की सबसे बड़ी फल-फूल प्रदर्शनी तीन दिन तक राजभवन के प्रांगण में होती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्नदाताओं की आमदनी को कई गुना बढ़ाने पर चर्चा करते हैं और अन्नदाताओं की आमदनी बढ़ाने के मामले में परंपरागत खेती से कई गुना ज्यादा क्षमता बागवानी फसलों में है. योगी ने कहा कि बागवानी खेती से जुड़े किसानों की सफलता की अपनी कहानी है.यूपी एक कृषि प्रधान प्रदेश है. प्रकृति ने हमारे किसानों को पर्याप्त जल संसाधन और उर्वरा भूमि दी है.

Share:

Next Post

MP: प्रीतम लोधी समेत 100 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

Fri Feb 17 , 2023
ग्वालियर। भाजपा से निष्कासित (Expelled from BJP) होने के बाद लगातार प्रदेश में सक्रिय पिछड़ा वर्ग के नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एफआईआर दर्ज की है। चक्काजाम कर मार्ग अवरुद्ध (road blocked) करने के मामले में उनके साथ सौ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। एडिशनल एसपी मोती […]