बड़ी खबर

3 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

1. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, एक फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट

संसद के बजट सत्र (budget session of parliament) की शुरुआत 31 जनवरी (31 January) से हो सकता है। बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक से होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) एक साथ दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 (financial year 2023-24) का केंद्रीय बजट (Union Budget) संसद में पेश करेंगी।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। संसद का बजट सत्र दो चरणों में आहूत होगा। बजट सत्र के पहले चरण का 31 जनवरी से 10 फरवरी तक चलने की उम्मीद है, जबकि दूसरा चरण 6 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रपति के संसद को संबोधित करने के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी। दरअसल यह मोदी 2.0 सरकार और निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा, जबकि अप्रैल-मई 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले यह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।

 

2. RBI का बड़ा एक्शन, 180 बैंकों पर लगाया 12 करोड़ से अधिक का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने वर्ष 2022 में विभिन्न नियामक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 180 से अधिक बैंकों (more than 180 banks) को दंडित किया है। इसके तहत 12 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना (Fines exceeding Rs 12 crore) लगाया गया है। दो साल पहले दोषी सहकारी बैंकों पर पर्यवेक्षण शक्तियां प्राप्त करने के बाद से केंद्रीय बैंक द्वारा एक वर्ष में जारी किए गए जुर्माने की यह सबसे बड़ी संख्या है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में, आरबीआई ने 22 सहकारी बैंकों को दंडित किया था और यह आंकड़ा 2021 में 124 बैंकों तक पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में केंद्रीय बैंक को अतिरिक्त पर्यवेक्षी शक्तियां देने के लिए केंद्र सरकार ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम (सहकारी समितियों पर लागू) में संशोधन किया। आंकड़ों के मुताबिक अकेले 19 और 12 दिसंबर को ही आरबीआई ने क्रमश: 20 और 13 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था।

 

3. जम्मू कश्मीर : ढांगरी गांव में आतंकी हमला, 15 घंटों के भीतर छह की मौत, एनआईए ने शुरू की जांच

नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे राजोरी जिले के ढांगरी गांव (Dhangri Village) को दहशतगर्दों ने 15 घंटे के भीतर दूसरी बार दहला दिया। रविवार शाम घरों में घुसकर चार लोगों को मौत के घाट उतारने के दौरान आतंकियों (terrorists) ने एक पीड़ित दीपक के घर पर आईईडी लगा दी थी। सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे आईईडी धमाका हुआ, जिसमें चार साल के विहान और उसकी चचेरी बहन सुमीक्षा (16) की मौत हो गई। धमाके की जद में आए नौ और लोग घायल हो गए, जिन्हें जीएमसी पहुंचाया गया। उधर, पीड़ितों के परिवार वालों और लोगों ने ढांगरी चौक पर शव रखकर दिन भर प्रदर्शन किया। पूरी तरह से बंद राजोरी में चक्का जाम के बीच प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण सुरक्षा समितियों को हथियार लौटाए जाएंगे। इस बीच उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।

 


 

4. आंध्र प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सड़कों पर रैली और जनसभा के आयोजन पर लगाई रोक

आंध्र प्रदेश सरकार (Government of Andhra Pradesh) ने सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों (national highways) सहित सड़कों पर जनसभाओं और रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी है। यह आदेश मुख्य विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी द्वारा पिछले सप्ताह कंदुकुरु में आयोजित एक रैली में हुई भगदड़ के बाद आया है, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अधिनियम, 1861 के प्रावधानों के तहत सोमवार देर रात निषेधाज्ञा जारी की गई। सरकार ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि सार्वजनिक सड़कों और सड़कों पर एक सार्वजनिक सभा आयोजित करने का अधिकार पुलिस अधिनियम, 1861 की धारा 30 के अनुसार ही नियमन का विषय है। शासनादेश में प्रधान सचिव (गृह) हरीश कुमार गुप्ता ने संबंधित जिला प्रशासन और पुलिस तंत्र को जनसभाओं के संचालन के लिए सार्वजनिक सड़कों से दूर निर्दिष्ट स्थानों की पहचान करने के लिए कहा, जो यातायात, सार्वजनिक आवाजाही, आपातकालीन सेवाओं के प्रवाह को बाधित नहीं करते हैं।

 

5. बंगाल की रवींद्र संगीत गायिका सुमित्रा सेन का निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया दुख

प्रख्यात रविन्द्र संगीत की दिग्गज गायिका (Veteran singer of renowned Rabindra Sangeet) सुमित्रा सेन (Sumitra Sen) का कोलकाता में लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया है। वह 89 वर्ष की थी। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है। गणमान्य लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं। सुमित्रा सेन ब्रोंको-निमोनिया से पीड़ित थीं और उन्हें 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तीन दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। आज उनकी बेटी ने अपनी फेसबुक पोस्ट से उनके निधन की सूचना दी। बता दें कि सुमित्रा सेन की दो बेटियां हैं। दोनों ही रविन्द्र संगीत की गायिका हैं। उनकी बेटी श्रावणी सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘आज सुबह मां हमें छोड़कर चली गईं’। रिपोर्ट के मुताबिक सुमित्रा सेन को ठंड लगने के कारण 21 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनको तीन दिन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और उस प्रख्यात रविन्द्र संगीत गायिका का निधन हो गया। उनकी मौत के बाद कोलकाता स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। प्रसंशक अपने पसंदीदा सिंगर के अंतिम दर्शन करने आ रहे हैं।

 

6. शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, गरीबों को मिली बड़ी सौगात के साथ इन फैसलों पर लगी मुहर

हर मंगलवार होने वाली शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक खत्म हो गई है. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. इन फैसलों में प्रदेश के हर वर्ग को कुछ न कुछ मिला है. खासकर की छात्र, ग्रामीण और महिला शक्ति (Student, Rural, Women) के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं. इसके साथ ही कैबिनेट ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जनता की शिकायतों के निवारण के लिए भी बड़ा फैसला लिया है. चिकित्सा के क्षेत्र में 6.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई. भोपाल ग्वालियर रीवा जबलपुर सागर चिकित्सा महाविद्यालयों में पदों की स्वीकृति दी गई. एमपी में सीएम राइज स्कूल 9 हजार 200 स्कूलों के निर्माण को स्वीकृति. अलग अलग चरणों मे स्कूलों का निर्माण होगा. अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए आकांक्षा योजना शुरू की गई. 2 बैच में आठ 800 बच्चों को कोचिंग दी जाएगी. 181 सीएम हेल्पलाइन प्रभावी संचालन के उद्देश्य से कई निर्णय लिए हैं.कॉल सेंटर की क्षमता 300 सीट की थी, जिसमे 120 सीटों को और बढ़ाया जाएगा. सात नए संविदा पदों का सृजन करने का अनुमोदन.

बिहार के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर एक बड़ा हादसा बच गया. यहां पर गोएयर के विमान से एक पक्षा टकरा गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी. इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया. 11 बजकर 35 मिनट विमान आने का समय था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही बर्ड हिट हुआ. हालांकि, पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और विमान को सुरक्षित लैंडिंग हुई. बताया जा रहा है कि विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, विमान रनवे पर खड़ा है. तकनीकी अधिकारियों ने विमाना का मुआयना किया है. विमान पूरी तरह से यात्रियों से भरा था और 170 से अधिक यात्री विमान में सवार थे. ठीक होने पर वापस भेजा जाएगा. वहीं, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है.

 

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को नई दिल्ली में होगी। कार्यकारिणी दो दिन तक चलेगी और इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के कार्यकाल को बढ़ाने का एलान हो सकता है। इसके अलावा संगठन आगामी राज्य विधानसभा चुनावों (upcoming state assembly elections) पर भी रणनीति तैयार करेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा नेता मंथन करेंगे।

राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कंझावला (Kanjhawala) घसीटने से लड़की की मौत मामले में उसकी मां से फोन पर बात की है। सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को न्याय (Justice) दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। आगे सीएम ने लिखा उनकी मां बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवाएंगे। सीएम ने पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये मुआवज़ा राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा भविष्य में पीड़ित परिवार में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम उसे पूरा करेंगे। वहीं, आज सुबह इस मामले में एक नया मोड़ आया है। बताया गया कि हादसे की शिकार 23 साल की अंजलि सिंह की दोस्त भी एक्सीडेंट के वक्त उसके साथ स्कूटी पर सवार थी। स्कूटी को टक्कर  मारे जाने के बाद वह स्कूटी से गिर गई और उसे मामूली चोट लगी। इसके बाद वह उठी और डर के चलते घर चली गई।

सिनेमाघरों (movie theaters) में बाहरी खाना-पीना ले जाने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की अहम टिप्पणी, कहा- थिएटर कोई जिम नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमा हॉल (cinema hall) के अंदर खाने-पीने की चीजों की बिक्री को लेकर अहम फैसला सुनाया। कोर्ट ने सिनेमाघरों में बाहर से खाने-पीने की चीजों को ले जाने की इजाजत देने के जम्मू हाईकोर्ट (Jammu High Court) के फैसले को रद्द कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि सिनेमा हॉल के अंदर खाने-पीने की चीजों की बिक्री के लिए नियम और शर्तें तय (set terms and conditions) करने के लिए हॉल प्रबंधन पूरी तरह से हकदार हैं। एक फिल्म देखने वाले के पास सिनेमाघरों के अंदर उपलब्ध खाद्य और पेय पदार्थों को खरीदने या नहीं खरीदने का विकल्प होता है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा सिनेमा हॉल जिम नहीं है, जहां आपको पौष्टिक भोजन चाहिए। वह मनोरंजन की जगह है। सिनेमा हॉल प्रबंधन की निजी संपत्ति है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने अपने आदेश में हाईकोर्ट ने बाहरी खाना-पीना हॉल में ले जाने की इजाजत दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द करते हुए कहा कि इस आदेश को सुनाते हुए हाईकोर्ट ने अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर में 1 जनवरी को हुई 42 लाख से अधिक की आय

Tue Jan 3 , 2023
उज्जैन (Ujjain)। नए साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (World Famous Shri Mahakaleshwar Temple) में देशभर से उमड़े श्रद्धालुओं (devotees) ने दान का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसी आस्था के सैलाब ने बाबा महाकाल ( Mahakaleshwar Temple) के खजाने को पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी तेजी से भर दिया। नए […]