बड़ी खबर

1 जून की 10 बड़ी खबरें

1. महंगाई से बड़ी राहत, अब पहले से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के दाम

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas) बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट (LPG Latest Rate) अपडेट कर दी हैं। आज यानी 1 जून को LPG सिलेंडर सस्ता हो गया। यह बदलाव केवल कॉमर्शिय सिलेंडर में हुआ है। बता दें एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज एक बार फिर कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है। एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है। 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है। आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्न्ई में 1937 रुपये को मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत मिल गई है। कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 1808.5 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये पर आ गया है। जबकि, चेन्नई में 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपये पर आ गया है।

 

2. CM गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान में 100 यूनिट तक बिजली फ्री देगी सरकार

राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने चुनावी साल में आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार ने सूबे के लोगों के लिए प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री (electricity free) करने की घोषणा की है। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सूबे में हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करने वाले परिवारों को भी पहली 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यानी लोगों का कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी शुल्क नहीं वसूला जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा- राज्य सरकार ने महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन और जनता से बातचीत के बाद मिले फीडबैक के आधार पर पाया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाना चाहिए। मालूम हो कि राज्‍य सरकार ने हर महीने 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों का बिजली बिल पहले ही माफ कर रखा है।

 

3. मणिपुर हिंसा: शांति समिति का गठन, उग्रवादियों को चेतावनी, केंद्र ने किए 9 बड़े ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि मणिपुर में हुई जातीय हिंसा की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of High Court) स्तर के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा. लगातार तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में शाह ने मणिपुर के राज्यपाल की अध्यक्षता में एक शांति समिति के गठन और हिंसा में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि मणिपुर उच्च न्यायालय की ओर से जल्दबाजी में लिए गए फैसले के कारण दो गुटों के बीच हिंसा हुई. केंद्रीय गृह मंत्री ने लोगों से अफ़वाहों पर ध्यान ना देने और राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की और साथ ही उग्रवादी समूहों को चेतावनी दी कि वे अगर संचालन का निलंबन (SOO) संधि का किसी भी प्रकार से उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी जाएगी.

 


 

4. 10वीं के छात्र अब नहीं पढ़ेंगे लोकतंत्र का चैप्टर, ऊर्जा स्रोत भी सिलेबस से हटा

केमेस्ट्री (chemistry) में पढ़े जाने वाले पीरियोडिक टेबल, लोकतंत्र और सोर्स ऑफ एनर्जी यानी ऊर्जा का स्रोत, ये कुछ ऐसे टॉपिक हैं, जिन्हें 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को नहीं पढ़ना होगा. दरअसल, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 10वीं क्लास की किताबों से इन टॉपिक्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. देशभर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में NCERT की किताबों से पढ़ाया जाता है. कहा गया है कि सिलेबस में ये कटौती छात्रों पर से बोझ कम करने के लिए की गई है. NCERT ने इससे पहले 10वीं क्लास की किताब से ‘थ्योरी ऑफ एवोल्यूशन’ हटाया, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ. वहीं, अब NCERT की नई किताबों को देखने से पता चलता है कि सिलेबस में और भी कटौती की गई है, जिसमें पीरियोडिक टेबल के टॉपिक को हटाना भी शामिल है. 10वीं की साइंस की किताब से हटाए गए चैप्टर्स में पर्यावरणीय स्थिरता और ऊर्जा के स्रोत जैसे टॉपिक्स भी हैं. लेटेस्ट कटौती के बाद 10वीं के छात्रों के लिए लोकतंत्र, लोकतंत्र की चुनौतियों और राजनीतिक दलों पर चैप्टर भी हटा दिए गए हैं.

 

5. कर्नाटक की तरह MP में भी भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, महिलाओं पर भी रहेगा फोकस

उज्जैन (Ujjain) के महाकाल परिसर में बनाए गए महाकाल लोक की मूर्तियों के आंधी में ढहने से कांग्रेस (Congress) को विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले भाजपा (BJP) को घेरने का बड़ा मुद्दा मिल गया है। पार्टी कर्नाटक की तरह पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को मुद्दा (corruption issue) बनाने में जुट गई है। पार्टी रणनीतिकार आगामी विधानसभा चुनाव में पंचायत से मंत्रालय तक के भ्रष्टाचार से जुड़े विषयों को पूरी प्रामाणिकता के साथ उठाने की तैयारी में हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कर्नाटक से ज्यादा भ्रष्टाचार है। पार्टी पूरी ताकत के साथ इस मुद्दे को लोगों के बीच उठाएगी। प्रदेश कांग्रेस नेता शोभा ओझा का आरोप है कि मध्य प्रदेश में 40 परसेंट नहीं, 80 परसेंट कमीशन वाली सरकार है। इसको लेकर पार्टी प्रदेशव्यापी कार्यक्रम शुरू कर रही है। हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

 

6. महाकुम्भ 2025 की ब्रांडिंग शुरू, 45 दिन का होगा मेला, 21 दिन में ही हो जाएंगे तीनों शाही स्नान

वर्ष 2025 में लगने वाले महाकुम्भ (Mahakumbh) की ब्रांडिंग अभी से शुरू कर दी गई है। पर्यटन विभाग (tourism department) के कार्यालय के बाहर होटल राही इलावर्त परिसर में महाकुम्भ 2025 की ब्रांडिंग के लिए बाकायदा होर्डिंग लगा दी गई है। इस होर्डिंग में महाकुम्भ के स्नान की तारीखों का भी जिक्र कर दिया गया है। इस बार मेला 45 दिन का होगा जबकि तीनों शाही स्नान 21 दिन में ही हो जाएंगे। इसको लेकर तारीख भी जारी कर दी गई हैं। होटल राही इलावर्त में लगाई गई होर्डिंग में सबसे ऊपर महाकुम्भ 2025 लिखा है। नीचे अंग्रेजी में द वर्ल्ड लारजेस्ट स्प्रिच्युअल गैदरिंग(विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक जमावड़ा) लिखा है और आगे महाकुम्भ 2025 की स्नान की तारीखें दी गई हैं। वर्ष 2025 में स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के साथ शुरू होगा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति का शाही स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) का शाही स्नान और तीन फरवरी को वसंत पंचमी का तीसरा और आखिरी शाही स्नान होगा। चार फरवरी को अचला सप्तमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि (mahashivratri) का आखिरी स्नान पर्व होगा।

 


 

7. अमेरिका में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर कसा तंज, जानिए क्‍या कहा ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) अमेरिका के तीन शहरों की अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार (30 मई) को सैन फ्रांसिस्को (san francisco) पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर इंडियन ओवरसीज (Indian Overseas) कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। बुधवार को उन्होंने अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया तो वहीं टेक कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर से आरोप लगाया कि मेरी जासूसी होती है और यहां तक कि मेरा फोन भी टैप किया जाता है। कार्यक्रम के बीच में ही राहुल गांधी ने अपना आईफोन निकाला और बोले- ‘हेलो मिस्टर मोदी’। राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा आईफोन ‘टैप’ किया गया। आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है।’

 

8. खाप महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा- सरकार याद रखे कि 5 दिन बाद…

पहलवानों (wrestlers) के समर्थन में सामने आई भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत (Mahapanchayat in Muzaffarnagar) की. इस दौरान BKU के अध्यक्ष नरेश टिकैत (BKU President Naresh Tikait) ने कहा कि, सरकार याद रखे कि 5 दिन का अल्टीमेटम है. पांच दिन बाद कुछ भी हो सकता है. असल में खाप नेता ने हरिद्वार जाकर पहलवानों को गंगा में मेडल प्रवाहित करने से रोका था और पांच दिन मांगे थे. इस दौरान टिकैत ने सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था. महापंचायत में फैसला लिया गया कि कुरुक्षेत्र में एक और महापंचायत बुलाई जाए. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों के आंदोलन के अगले कदम पर चर्चा के लिए मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में महापंचायत बुलाई थी. टिकैत ने इस दौरान याद दिलाया कि 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि महापंचायत में खाप नेता जो भी फैसला करेंगे, वह सबको मंजूर होगा. टिकैत बालियान खाप के मुखिया हैं.

 


 

8. लाइव शो के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

निशा उपाध्याय (Nisha Upadhyay) भोजपुरी की पॉपुलर फॉल्क सिंगर्स (Bhojpuri’s popular folk singer) में से एक हैं. उन्होंने अपनी आवाज का लोगों के ऊपर खूब जादू चलाया है. लोग उनके गाने को सुनना तो पसंद करते ही हैं, उसके साथ ही जब कहीं उनकी लाइव परफॉर्मेंस (live performance) होती है तो वहां भी उनके चाहने वालों की भीड़ लग जाती है. हालांकि अब उनको लेकर खबर है कि एक परफॉर्मेंस (performance) के दौरान उन्हें गोली लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बिहार के सारण जिल में परफॉर्म करने के लिए पहुंची थी, जहां उनके साथ ये मामला पेश आया है. बताया जा रहा है कि वो स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं तभी वहां किसी ने हवाई फायरिंग की और उस दौरान सिंगर के बाएं पैर गोली लग गई. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद निशा को पास के पटना के एक अस्पताल में ले जाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट चुकी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये घटना कैसे हुई और इसमें कौन-कौन शामिल है.

 

10. इमरान खान की पार्टी PTI के अध्यक्ष परवेज इलाही गिरफ्तार

पाकिस्तान (Pakistan) में जारी बवाल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) को एक झटका लगा है. पीटीआई अध्यक्ष और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही (Parvez Elahi) को लाहौर से गिरफ्तार (arrested from lahore) कर लिया गया है. पाकिस्तान में 9 मई को भड़की हिंसा के बाद पीटीआई के कई नेताओं और समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को इमरान खान की पार्टी के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों पर आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा. दरअसल, पाकिस्तान में उनलोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जो किसी न किसी रूप से इमरान खान या 9 मई की हिंसा से जुड़े थे. इसके तहत के कई पीटीआई के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान में 50 ऐसे लोगों को अरेस्ट किया गया है, जिनपर आर्मी एक्ट के तहत केस चलेगा. अप्रैल के महीने में परवेज इलाकी के घर छापा पड़ा था.

Share:

Next Post

रीवा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Thu Jun 1 , 2023
खिलाड़ियों को शीघ्र मिलेगा सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम – पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला रीवा, शिवम तिवारी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तात्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, के मार्गदर्शन में एक मई से 31 मई तक 30 दिवसीय […]