1. मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अब अन्य अनाथ बच्चों को भी मिलेगी पेंशन: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण (covid infection) के दौरान माता-पिता की मृत्यु होने से अनाथ बच्चों के लिए लागू पेंशन योजना (Pension scheme implemented for orphan children) के दायरे में अब ऐसे अन्य अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, जिनके माता-पिता नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित रहस मेला मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के 20वें पुण्य विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मंत्री गोपाल भार्गव की पहल पर हुए 2100 गरीब कन्याओं के विवाह को सामाजिक समरसता का महायज्ञ बताया। विवाह समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder Case) में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Wife Shaista Parveen) को भी पुलिस ने वांछित पर दिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित (bounty announced) किया गया है। अतीक के बेटे असद पर पहले से ढाई लाख का इनाम है। अब मां-बेटे पुलिस की मोस्ट वांडेट की सूची में शामिल हो गए हैं। इन दोनों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगी है। शाइस्ता के खिलाफ यह कार्रवाई ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हुई है। यह फुटेज उमेश पाल की हत्या के पांच दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों को ट्रेस करने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर विधायक राजू पाल मर्डर केस (MLA Raju Pal murder case) में फरार आरोपी अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि पर भी इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। कौशाम्बी पुलिस ने अब्दुल कवि पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उस पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आईजी रेंज कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। मंगलवार को आईजी ने अब्दुल कवि पर 50 हजार रुपये का इनाम कर दिया। अब्दुल कवि राजू पाल मर्डर केस के अलावा कौशाम्बी में दर्ज आर्म्स एक्ट के मुकदमे में भी वांछित है। उमेश पाल मर्डर केस में भी अब्दुल कवि का नाम सामने आया है। इसी के बाद अब्दुल कवि के खिलाफ तेजी से पुलिस कार्रवाई कर रही है।
3. UP: कानपुर देहात के बंजारा डेरा में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और 3 बच्चे जिंदा जले
उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) स्थित एक बंजारा डेरा में आग (fire in banjara dera) लगने के चलते पति-पत्नी और तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत (death of husband-wife and three children) हो गई है। सभी एक झोपड़ी में सो रहे थे। एक साथ पांच मौतों से जिले में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव स्थित बंजारा डेरा में शनिवार देर रात यह आग लगी। झोपड़ी में सो रहा एक परिवार आग की लपटों में बुरी तरह घिर गया। आग में जलकर दंपती और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव के बंजारा डेरा में आग लगी देख गांव में हो-हल्ला मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण बंजारा डेरा के आसपास इक्ट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
4. Madhuri Dixit की मां का निधन, मुंबई के वर्ली में होगा अंतिम संस्कार
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Bollywood actress Madhuri Dixit) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आज यानी 12 मार्च की सुबह उनकी मां स्नेहलता देशमुख (Snehlata Deshmukh) का निधन हो गया है. मुंबई के वर्ली में करीब 3-4 बजे उनका अंतिम संस्कार (Funeral) होगा. एक्ट्रेस की मां की उम्र 91 साल थी.
5. 2050 तक देश की आधी आबादी सेना और पुलिस की नौकरी के लिए हो जाएगी अनफिट
देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. कोरोना काल के बाद बच्चों में निकट दृष्टि दोष (Myopia in Children) के मामले में दोगुना बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली एम्स ने अपने एक अध्ययन में पाया है कि कोरोना काल के बाद बच्चों की ऑनलाइन क्लास, स्मार्ट फोन और कंप्यूटर पर गेम खेलने की लत से आंखें कमजोर हो रही हैं. एम्स के मुताबिक कोरोना महामारी से पहले जब अध्ययन कराया गया तो शहरी आबादी में 5 से 7 प्रतिशत बच्चों में निकट दृष्टि दोष मिलता था, लेकिन कोरोना काल के बाद कराए गए अध्ययन में यह संख्या बढ़कर 11 से 15 फीसदी हो गई. एम्स दिल्ली के मुताबिक, ‘यदि बच्चों में डिजिटल स्क्रीन की लत और निर्भरता इसी तरह रही तो साल 2050 तक देश में 50 फीसदी बच्चे मायोपिया यानी निकट दृष्टि दोष रोग से पीड़ित हो जाएंगे. ऐसे में नजर कम होने की वजह से देश की आधी आबादी सेना और पुलिस की नौकरी में जाने से अयोग्य हो जाएगी!’
6. कांग्रेस मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही, मैं गरीबों का जीवन सुधार रहा-PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (Bangalore-mysore expressway) को राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले मांडया में एक रोड शो भी किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़ी रही और प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फूलों की बारिश की. लोगों ने जयकारे भी लगाए. बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाया जाना भी शामिल है. इस 118 किलोमीटर लंबी परियोजना को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से बनाया गया है. यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को लगभग 3 घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगा और इस क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक साधन के रूप में कार्य करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण रोड परियोजना है, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी. मांड्या में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ का सपना देख रही है. कांग्रेस ‘मोदी की कब्र खोदने’ में व्यस्त है जबकि मोदी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे बनाने और गरीबों के जीवन को आसान बनाने में व्यस्त हैं.
7. मुकेश अंबानी को एक हफ्ते में 40 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, दूसरी कंपनियों का भी बुरा हाल
शेयर बाजारों (Share Market) में कमजोरी के रुख के बीच देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त तौर पर मूल्यांकन पिछले हफ्ते 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट हो गया है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) में 673.84 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट रही है. भारती एयरटेल और ITC को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है. टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही है. उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं, ICICI बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही है. HDFC बैंक का पूंजीकरण 15,007.38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया है.
8. ईरान में हजारों लड़कियों को जहर देने के मामले में 100 से ज्यादा सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
कड़े कायदे-कानून वाले इस्लामिक मुल्क ईरान (Islamic country Iran) में लड़कियों को जहर दिए जाने का मामला दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. यहां पर स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लड़कियों पर विषैली गैस व रसायन का हमला हुआ. जिससे हजारों लड़कियों की तबियत बिगड़ गई. अब ईरानी हुकूमत गुनहगारों को सख्त सजा देने का दावा कर रही है. ईरानी मीडिया के हवाले से पता चला है कि लड़कियों को जहर देने के मामलों में ईरान में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी हैं. वे ऐसे लोग हैं, जो महिलाओं को ‘इस्लाम’ के सख्त कायदे-कानून फॉलो करने के लिए मजबूर करते हैं और उन्हें पुरुषों जितनी बराबरी नहीं देते. लड़कियों पर जहर से हमले की वजह ईरान में पिछले साल शुरू हुए प्रदर्शनों के साथ उठ रही आजादी की आवाज को माना जा रहा है. पिछले साल 16 सितंबर को इस मुल्क के कई शहरों में हिजाब विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए थे. तब बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने अधिकारों की मांग की थी, जिससे इस्लामिक कट्टरपंथी खफा हो गए थे. तभी से वहां लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में तेजी आई.
9. सतीश कौशिक की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, दुबई पार्टी में आया था दाऊद का बेटा
अभिनेता सतीश कौशिक (Actor Satish Kaushik) की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. वह जिस फार्महाउस (farm house) में ठहरे थे, उसके ओनर विकास मालू (Owner Vikas Malu) पर गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप किसी और ने नहीं, उनकी पत्नी सान्वी मालू ने लगाए हैं. गुरुग्राम के फार्महाउस और कुबेर ग्रुप के ओनर विकास मालू की पत्नी सान्वी सालू ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को खत लिखकर आरोप लगाए हैं कि सतीश कौशिक को शायद उनके पति ने मारा हो सकता है. महिला ने आगे आरोप लगाया कि दोनों के बीच 15 करोड़ रुपये के लिए बहसबासी भी हुई थी. इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि मालू की पत्नी के लगाए आरोपों की जांच शुरू हो गई है और इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी इस पूरे केस की जांच करेगा. पुलिस मालू को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. इतना ही नहीं, मालू ने और भी कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उसने दुबई में एक पार्टी में ली गई कारोबारी और कौशिक की तस्वीर भी शेयर की. महिला का आरोप है कि पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था. ये तस्वीर 23 अगस्त 2022 की बताई जा रही है. विकास मालू के बेटे के जन्मदिन पर दुबई के एक 5 सितारा होटल में सतीश कौशिक और दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस मौजूद था. ग्रीन सर्कल में अनस है जबकि पीले सर्कल में सतीश कौशिक हैं.
10. तेलंगाना के CM की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (k Chandrasekhar Rao) रविवार को अचानक तबीयत खराब (unwell) हो गई. उन्हें पेट में शिकायत के बाद एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) भर्ती कराया गया. जहां चेकअप के दौरान उनके पेट में छोटा अल्सर होने की बात सामने आई है. एआईजी अस्पताल (AIG Hospital) द्वारा जारी बयान के अनुसार, केसीआर के अल्सर का इलाज शुरू हो गया है और उन्हें अन्य कोई समस्या नहीं है. अस्पताल के बयान के अनुसार, 69 वर्षीय चंद्रशेखर राव को आज सुबह से ही पेट में दिक्कत महसूस हो रही थी. दोपहर को उन्हें एआईजी अस्पताल लाया गया. उनका सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी किया गया. जांच में उनके पेट में अल्सर होने की बात सामने आई है, जिसके लिए दवाएं दी जा रही हैं.’ बयान में कहा गया है कि उनके शरीर में अन्य चीजें सामान्य हैं और उन्हें उचित दवाएं दी जा रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved