बड़ी खबर

16 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. Earthquake: न्यूजीलैंड में आया शक्तिशाली भूकंप, 7.0 रही तीव्रता

न्यूजीलैंड (New Zealand) में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके (Strong tremors of Earthquake) महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 (Intensity 7.0 on the Richter scale) थी. बताया जा रहा है कि भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप (Kermadec Islands) पर आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के मुताबिक, चीन के समयानुसार 8.56 बजे न्यूजीलैंड में ये भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.1 थी. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप काफी शक्तिशाली था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था. ये सीरिया और तुर्की के बॉर्डर पर है. ऐसे में दोनों देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई. इसमें 50 हजार लोगों की जान गई. यहां 5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं।

 

2. आदिवासी युवती की मौत के बाद थाने पर पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां-हवाई फायर, सीएम ने दिए जांच के आदेश

महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र (Badgonda police station area of ​​Mhow) में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हो गया। आदिवसी युवती की मौत के बाद परिजन ने 15 मार्च, बुधवार की शाम डोंगरगांव चौकी के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर पुलिस की गाड़ियों में भी तोडफाड़ कर दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज के साथ हवाई फायर (aerial fire) भी किए। बवाल के दौरान छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। मामला महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। युवती की मौत के बाद परिजनों ने 15 मार्च, बुधवार शाम को डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगाया था। प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की टीम करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस पुलिस चौकी पर आ गई थी। इसके बाद अब प्रदर्शन करने वाले पुलिस पर गोफन से हमला करने लगे।

 

3. नोबेल प्राइज कमेटी के डिप्टी लीडर ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, बताया पावरफुल लीडर

नोबेल प्राइज कमेटी के डिप्टी लीडर (deputy leader of the Nobel Prize Committee) एस्ले टोजे (Ashley Toje) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टोजे ने कहा कि वह पीएम मोदी की कोशिशों को लगातार फॉलो कर रहे हैं और उनके जैसे पावरफुल लीडर (powerful leader) के पास शांति बनाए रखने की क्षमता है। नोबेल पुरस्कार को लेकर उन्होंने कहा, ‘नोबेल पीस प्राइज के लिए बड़ी संख्या में भारतीयों के नॉमिनेशन मिल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि दुनिया का हर नेता वो काम करे जो नोबेल पीस प्राइज के लिए जरूरी हो।’ मालूम हो कि नार्वे से नोबेल प्राइज कमेटी की टीम भारत आ चुकी है। यह वही कमेटी है जो पीस प्राइज का विजेता तय करती है। रिपोर्ट के मुताबिक एस्ले टोजे ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी के प्रयास को लगातार फॉलो कर रहा हूं। मोदी जैसे पावरफुल लीडर के पास शांति बनाए रखने की क्षमता है। वह एक ताकतवर देश से आते हैं और उन्हें बहुत गंभीरता से लिया जाता है। मोदी के भीतर विश्वसनीयता है। वह इस ताकत का इस्तेमाल भयावह युद्ध को रोकने में करेंगे।’

 


 

4. मुंबई : 23 साल की बेटी ने मां की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई के लालबाग (Lalbagh) में इब्राहिम कसम बिल्डिंग (Ibrahim Kassam Building) में रहने वाली एक 23 साल की महिला (Woman) पर अपनी 55 साल की मां की हत्या (killing) का आरोप लगा है। आरोप है कि उसने अपनी मां के अंगों को कई टुकड़ों में काट दिया और उन्हें घर के अंदर ही महीनों तक छिपा कर रखा। पुलिस को घर में पड़ी एक आलमारी और बाथरूम के पानी ड्रम में महिला के शव कई टुकड़ों में मिले। कालाचौकी पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को जब पोरवाल की पत्नी वीना के घर जाती हैं तो किसी ने दरवाजे की घंटी का जवाब नहीं दिया। उन्हें दुर्गंध भी लगी। इसके बाद उन्होंने परिजनों को बुलाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दरवाजा तोड़ा और रिम्पल को घर में पाया। घर के अंदर से दुर्गंध आने की भी उन्हेंने पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि पहले तो ऐसा लगा कि रिम्पल ने काफी समय से स्नान नहीं किया है।

 

5. भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला, बोलने का मौका दिया गया तो लोकसभा में दूंगा जवाब: राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से लंदन में भारतीय लोकतंत्र (Indian democracy) को लेकर की गई टिप्पणी के लिए लगातार हमलों का सामना करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि अगर मुझे बोलने और जवाब देने का मौका दिया जाएगा तो लोकसभा में बोलूंगा. इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री किरन रीजिजू ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि देश ने कांग्रेस और राहुल गांधी को खारिज कर दिया है, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें विदेशी भूमि पर लोकतंत्र का अपमान करने का अधिकार ही मिल गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से संसद जाते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैंने भारत विरोधी कुछ भी नहीं बोला (लंदन सेमिनार में). अगर वे अनुमति देंगे तो मैं संसद के अंदर बोलूंगा.” पिछले दिनों लंदन यात्रा पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर लगातार ‘बर्बर हमले’ हो रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि देश की संस्थाओं पर व्यापक हमला हो रहा है. हालांकि कांग्रेस नेता की ओर से की गई टिप्पणियों को लेकर बीजेपी के सांसद संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों सदनों में लगातार हंगामा कर रहे हैं और उनसे अपने बयान के लिए माफी की मांग भी कर रहे हैं.

 

6. जासूसी मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज किया केस, FIR में अन्य 5 लोगों के नाम भी शामिल

जासूसी मामले (espionage case) में दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. FIR के मुताबिक, फीडबैक यूनिट केस में सिसोदिया समेत 6 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर हुआ है. मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. सिसोदिया के अलावा जिन 5 अन्य लोगों पर केस दर्ज हुआ है उनमें तत्कालीन विजिलेंस सेक्रेटरी सुकेश कुमार जैन, रिटायर्ड डीआईजी, सीआईएसएफ एंड स्पेशल एडवाइजर टू सीएम एंड जॉइंट डायरेक्टर फीडबैक यूनिट, रिटायर्ड जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार पुंज (डिप्टी डायरेक्टर FBU), रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट CISF सतीश खेत्रपाल (फीड बैक अफसर), गोपाल मोहन (दिल्ली सीएम के एडवाइजर) और एक अन्य नाम शामिल हैं. बीती 8 फरवरी को सीबीआई फीडबैक यूनिट के कथित जासूसी मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से आप नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच एजेंसी को सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी. इसके बाद से ही मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की आशंका जताई जा रही थी.

 


 

7. राम मंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन मूर्ति स्थापना के साथ शुरू होंगे दर्शन

अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर का निर्माणकार्य काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है। मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा हो गया। इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह तक भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और उसी दिन से भक्तों के दर्शन और पूजा करने की व्यवस्था की जाएगी। स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में डोम्बिवली में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा कि जनवरी 2024 में पीएम मोदी कर कमलों से राम लला की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। चुनाव को लेकर सामने रही खबरों को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं।

 

8. मकरंद देउस्कर होंगे इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर, हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल की कमान

मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है. 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सबसे महत्वपूर्ण है भोपाल और इंदौर के बीच पुलिस कमिश्नरों की अदला बदली. भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर और इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा को भोपाल भेज दिया गया है. तबादला आदेश जारी हो गया है. मध्य प्रदेश में चुनाव जमावट शुरू हो गयी है. आज प्रदेश के 12 पुलिस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. इनमें भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर भी प्रभावित हुए हैं. भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर की कमान सौंप दी गयी है जबकि इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा अब भोपाल की कमान संभालेंगे. तबादला आदेश जारी हो गया है. इसके अलावा इरशाद वली को अब भोपाल देहात से होशंगाबाद का आईजी बनाकर भेजा जा रहा है. गृह विभाग के जारी तबादला आदेश में हरिनारायण चारी को इंदौर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी से मुक्त कर भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई तो वही भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर मकरन्द देउसकर अब इंदौर में पुलिसिया सिस्टम को संभालेंगे. राज्य सरकार ने दोनों अफसरों की अदला बदली कर दी है. इसके अलावा 10 और अफसरों के तबादले हुए हैं. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के12 अधिकारियों के किए हैं.

 


 

9. अरुणाचल प्रदेश में थलसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के बोमडिला (bomdila) में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर (helicopter) गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर हादसे में दोनों पायलट की मौत (both pilots died) हो गई है। मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी (Lt Col VVB Reddy) और मेजर जयंत ए (Major Jayant A) का शव दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है। दोनों के शवों को निकट के अस्पताल लाया जा रहा है, जहां पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी। शव शाम करीब चार बजे मिले। सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। पिछले साल अक्तूबर में भी तवांग क्षेत्र में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें एक पायलट की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9.15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी के दौरान आर्मी एविएशन के चीता हेलीकॉप्टर के एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

 

10. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने 6 राज्यों को लिखा पत्र

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने छह राज्यों (six states) को पत्र लिखकर वायरल इंफेक्शन (viral infection) के चलते मामलों में अचानक आई बढ़ोतरी को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव (Union Health Secretary) ने बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक राज्यों से टेस्टिंग, ट्रीटिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन पर जोर (emphasis on vaccination) देने के निर्देश दिए हैं. पत्र में कहा गया है, “ये ऐसे कुछ राज्य हैं जहां अधिक संख्या में मामले दर्ज किए जा रहे हैं जिनमें स्थानीय तौर पर संक्रमण फैलने का संकेत मिल रहा है और संक्रमण को रोकने के लिए जोखिम का आकलन कर और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब तक मिली सफलता को खोए बिना उसके मुताबिक उपायों का पालन करने की जरूरत है. पत्र में कहा गया है, “यह अहम है कि राज्य को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और संक्रमण के उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए चिंता की स्थिति पैदा होने से पहले कार्रवाई करनी चाहिए.” मंत्रालय ने पत्र में राज्यों को सूक्ष्म स्तर (जिला और कस्बों) पर कोविड की स्थिति की जांच करने और कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपायों के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है.

Share:

Next Post

शुक्रवार का राशिफल

Fri Mar 17 , 2023
युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944 सूर्योदय 06.28, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – ग्रीष्म   चैत्र कृष्ण पक्ष दशमी, शुक्रवार, 17 मार्च 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- […]