इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मकरंद देउस्कर होंगे इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर, हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल की कमान

इंदौर। मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. सबसे महत्वपूर्ण है भोपाल और इंदौर के बीच पुलिस कमिश्नरों की अदला बदली. भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर और इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा को भोपाल भेज दिया गया है. तबादला आदेश जारी हो गया है.

मध्य प्रदेश में चुनाव जमावट शुरू हो गयी है. आज प्रदेश के 12 पुलिस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. इनमें भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर भी प्रभावित हुए हैं. भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर की कमान सौंप दी गयी है जबकि इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा अब भोपाल की कमान संभालेंगे. तबादला आदेश जारी हो गया है. इसके अलावा इरशाद वली को अब भोपाल देहात से होशंगाबाद का आईजी बनाकर भेजा जा रहा है.


गृह विभाग के जारी तबादला आदेश में हरिनारायण चारी को इंदौर पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी से मुक्त कर भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई तो वही भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर मकरन्द देउसकर अब इंदौर में पुलिसिया सिस्टम को संभालेंगे. राज्य सरकार ने दोनों अफसरों की अदला बदली कर दी है. इसके अलावा 10 और अफसरों के तबादले हुए हैं. राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के12 अधिकारियों के किए हैं.

पुलिस महकमे में किए गए तबादले के कई मायने हैं. प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अफसरों की नई जमावट करने में सरकार लगी है. दिसंबर 2021 में मकरंद देउस्कर को भोपाल पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गयी थी. वहीं इंदौर में हरिनारायण चारी मिश्रा पुलिस कमिश्नर बनाए गए थे. सवा साल बाद भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर को बदला गया है. विधानसभा चुनाव के कारण यह फेरबदल किया जा रहा है. मतलब साफ है राज्य सरकार ने अब पुलिस अफसरों की नई जमावट शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में कई और बदलाव प्रशासनिक गलियारों में देखने को मिलेंगे.

 

Share:

Next Post

पुंछ के नवग्रह मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने

Thu Mar 16 , 2023
पुंछ । पीडीपी चीफ (PDP Chief) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) मंगलवार को पुंछ के नवग्रह मंदिर में (In Poonch’s Navagraha Temple) गईं और शिवलिंग पर (On Shivling) जलाभिषेक किया (Performed Jalabhishek) । उन्होंने मंदिर में बनी यशपाल शर्मा की मूर्ति पर फूल चढ़ाए । महबूबा के शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर देशभर में बहस छिड़ […]