बड़ी खबर

8 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. आम आदमी का बिगड़ा बजट, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें ताजा रेट

ग्‍लोबल मार्केट (global market) में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 3 डॉलर की गिरावट आई है. इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट (Petrol Diesel Prices) में कई जगह बदलाव दिख रहा है. होली के दिन भी आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल यहां 33 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में आज पेट्रोल 26 पैसे सस्‍ता हुआ जो 96.84 रुपये लीटर हो गया है. डीजल 24 पैसे टूटकर 89.72 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल का भाव 1.31 रुपये बढ़कर 109.39 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 1.19 रुपये बढ़कर 94.55 रुपये लीटर पहुंच गया है. कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर सस्‍ता होकर 83.31 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी 3 डॉलर की गिरावट के साथ 77.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

 

2. गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.3 मापी गई तीव्रता

गुजरात के कच्छ जिले (Kutch district of Gujarat) में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) ने यह जानकारी दी। गांधीनगर स्थित आईएसआर के मुताबिक, कच्छ जिले के भचाऊ शहर से लगभग 10 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर (NNE) में भूकंप का केंद्र था। भूकंप तड़के 3:42 बजे दर्ज किया गया। जिला अधिकारियों ने कहा कि संपत्ति या जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यहां पिछली बार 27 फरवरी को 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।कच्छ, जो अहमदाबाद से लगभग 400 किमी दूर है, एक बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित इस जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 13,800 लोग मारे गए थे और अन्य 1.67 लाख घायल हुए थे। भूकंप ने जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्तियों को गंभीर नुकसान पहुंचाया था।

 

3. दूसरी बार मुख्यमंत्री बने माणिक साहा, शपथ समारोह में मौजूद रहे PM मोदी

त्रिपुरा में माणिक साहा (Manik Saha in Tripura) की अगुवाई वाली मंत्रिपरिषद् ने आज विवेकानंद मैदान (Vivekananda Maidan) में पद और गोपनीयता की शपथ ली. माणिक साहा लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. रतन लाल नाथ, प्रणजीत सिंघा रॉय और सांतना चकमा ने त्रिपुरा में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए. बीजेपी नीत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ये नेता पहले ही त्रिपुरा पहुंच गए थे. बीते तीन दशकों में यह पहली बार है कि त्रिपुरा में किसी गैर वाम सरकार ने सत्ता में वापसी की है. बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दूसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी.

 


 

4. ‘मनीष सिसोदिया की हत्या करना चाहती है BJP’ आम आदमी पार्टी ने लगाए बड़े आरोप

आम आदमी पार्टी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (AAP spokesperson Saurabh Bhardwaj) ने आशंका जताई कि बीजेपी सिसोदिया की हत्या करा सकती है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया को जेल भेजने के पीछे बड़ा षड़यंत्र है. होली के दिन आकस्मिक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर यह आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को उन्हें किसी षड्यंत्र के तहत तिहाड़ के जेल नंबर एक में रखा गया है. जबकि ऐसे फर्स्ट ट्रायल वालों को इस जेल में नहीं रखा जाता. उन्होंने कहा कि जेल नंबर एक में खतरनाक और हिंसक अपराधी बंद हैं. आप प्रवक्ता ने कहा कि कई इतने खतरनाक क्रिमिनल के बीच मनीष सिसोदिया को रखा गया है. ये कैदी छोटे से इशारे पर भी किसी की हत्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के राजनीति प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन क्या राजनीति में इस तरह की दुश्मनी होती है. उन्होंने कहा कि आप हमें दिल्ली में नहीं हरा पाए, MCD में नहीं हरा पाए तो क्या इस हार का बदला इस तरह से लेंगे. उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में क्यों प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे है. उन्होंने कहा कि AAP को राजनीतिक रूप से नुकसान आप नहीं पहुंचा पा रहे हैं तो जेल में भेज दिया और अब हमारे नेताओं की हत्या के लिए इस तरह का षड़यंत्र रच रहे हैं.

 

5. गुजरात तट से हेरोइन बरामद होने के बाद तमिलनाडु तटीय पुलिस हाई अलर्ट पर

मंगलवार को गुजरात तट (Gujarat Coast) से 425 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद होने के बाद से तमिलनाडु की तटीय पुलिस और भारतीय तट रक्षक इकाई हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने तमिलनाडु स्थित कुछ समूहों की तमिल राष्ट्रवाद के प्रति निष्ठा के कारण दवाओं की तस्करी करके धन जुटाने की कोशिश की संभावना की सूचना दी थी। भारत और श्रीलंका में हेरोइन और अन्य मादक दवाओं की तस्करी के लिए अतीत में इन समूहों द्वारा पाकिस्तान स्थित कुछ नेटवर्क से संपर्क किए जाने की भी खबरें थीं। अक्टूबर 2021 में एलटीटीई के पूर्व शीर्ष संचालक सबेसन उर्फ सतकुनम, जिसे 3,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स और पांच एके 47 असॉल्ट राइफलों की जब्ती के बाद चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था, उसने खुलासा किया है कि वह एलटीटीई और संगठन के लिए धन इकट्ठा करने और पुनर्गठन में शामिल था।

 

6. Female Pilots के मामले में भारत टॉप पर, एयर इंडिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट्स

एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को कहा कि उसके 1,825 पायलटों में 15 प्रतिशत महिला पायलट हैं। इसके साथ ही, एयर इंडिया सबसे ज्यादा महिला पायलट वाली सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है। इतना ही नहीं महिला पायलटों के मामले में भारत टॉप पर है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया 90 से अधिक ऐसी उड़ानों का संचालन कर रही है, जिसमें चालक दल के सभी सदस्य महिलाएं हैं। एक बयान में कहा गया कि इन उड़ानों का संचालन एक मार्च के बाद से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर किया जा रहा है। बयान में आगे कहा गया, “पूरी तरह महिला चालक दल वाली सभी 90 उड़ानों में एयर इंडिया घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 40 उड़ानों का संचालन कर रही है। दूसरी ओर एआई एक्सप्रेस 10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और एयरएशिया 40 से अधिक घरेलू उड़ानों का संचालन कर रही है।”

 


 

7. खूंखार और खतरनाक कैदियों के बीच रखे गए मनीष सिसोदिया, CM केजरीवाल ने लगाया 7 घंटे का ध्यान

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में अन्य कैदियों के साथ रखा जा रहा है और उन्हें ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत तिहाड़ जेल के 1 नंबर जेल में रखा गया है। अंडर ट्रायल व्यक्ति को जेल नं 1 में नहीं रखा जाता है। यहां देश के खतरनाक-हिंसक अपराधियों को रखते हैं जो एक इशारे पर हत्या कर देते हैं। केजरीवाल ने लगाया ध्यान : हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के आरोपों से इंकार किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि मनीष सिसोदिया को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आज 10 बजे से शाम 5 बजे तक 7 घंटे लगातार केजरीवाल ध्यान करेंगे।

 

8. MP: पेड़ से टकराई बोलेरो, 5 लोगों की मौत, 8 घायल

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में बोलेरो (Bolero) पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत (Death) हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं. घायल लोगों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी (Medical College Jhansi) रेफर किया गया है. मरने वालों में वाहन चालक सहित दो महिलाओं के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक घटना जतारा टीकमगढ़ मार्ग के किटाखेरा गांव की है. दरअसल मवई निवासी एक ही परिवार के 13 लोग अपनी बोलेरो गाड़ी से जतारा थाना क्षेत्र के राजनगर गांव एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि इससे पूर्व ही टीकमगढ जतारा मार्ग पर किटाखेरा गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से बोलेरो टकरा गई, जिससे उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं.

 


 

9. अभ्यास के दौरान फायरिंग रेंज से बाहर गिरा तोप का गोला, 3 लोगों की मौत

बिहार (Bihar) में होली के दिन बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गया जिले के बाराचट्‌टी थाना क्षेत्र (barachatti police station area) के गूलरवेद गांव में तोप का गोला फायरिंग रेंज से बाहर गिरने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घटना की जांच की जा रही है कि आखिर तोप का गोला बाहर कैसे आकर गिरा? घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस हादसे में गूलरवेद गांव (Gularved Village) के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है। जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शी मंजू देवी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी अचानक तोप का गोला आकर गिरा। जिसकी चपेट में आकर उनके परिवार के सदस्य हताहत हो गए। शेरघाटी के एसडीओ अनिल कुमार रमन ने कहा कि एक टीम हमेशा फायरिंग से पहले और बाद में एनओसी लेती है। गोला फायरिंग रेंज के बाहर गिरा है। भविष्य में दुर्घटना न हो इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी। हम जांच करेंगे कि किस टीम ने गोला दागा है क्योंकि यहां दो-तीन टीमें काम कर रही हैं।

 

10. दिल्ली पहुंचीं तेलंगाना CM की बेटी कविता, कल ED करेगी पूछताछ

दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) से जुड़े घोटाले में तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K. Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता की कल ईडी के समाने कल पेशी को लेकर सस्पेंस (suspense) बना हुआ है. दरअसल कविता ने ईडी से पेश होने के लिए कुछ और वक्त मांगा है. हालांकि वह बुधवार शाम को नई दिल्ली भी पहुंच गई हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह कल ईडी के दफ्तर (ED’s office) जाएंगी या नहीं, तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इधर ईडी ने अभी तक उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है. ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय कविता को नौ मार्च को दिल्ली में एजेंसी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है. इससे पहले कविता ने कहा था कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगी. उन्होंने साथ ही कहा कि वह ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर कानूनी राय लेंगी क्योंकि उनका 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पिल्लई को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. पिल्लई ईडी की हिरासत में है. एजेंसी ने पहले कहा था कि पिल्लई ने बताया है कि वह कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब गिरोह ‘दक्षिणी समूह का प्रतिनिधित्व’ करता है.

Share:

Next Post

गुरुवार का राशिफल

Thu Mar 9 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.34, सूर्यास्त 06.10, ऋतु – ग्रीष्म   चैत्र कृष्ण पक्ष द्वितीया, गुरुवार, 09 मार्च 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]